नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को भारत-बांग्लादेश सीमा के माध्यम से कथित पशु तस्करी से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल, उनकी बेटी सुकन्या और अन्य के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर कर दी. एजेंसी ने राऊज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश रघुबीर सिंह के समक्ष चार्जशीट दायर की. इसके बाद मामले को आगे की कार्यवाही के लिए आठ मई को सूचीबद्ध किया.
न्यायाधीश ने ईडी के विशेष लोक अभियोजक नीतेश राणा को आरोप पत्र की प्रति अनुब्रत मंडल के साथ-साथ अदालत को देने का भी निर्देश दिया. उनकी बेटी सुकन्या मंडल के वकील भी पेश हुए. अनुब्रत और सुकन्या मंडल दोनों न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं. इससे पहले कोर्ट ने रविवार को सुकन्या मंडल को 12 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था.
सुकन्या ने जांच के दौरान कोर्ट से जेल में बंद अपने पिता और दोस्त से बात करने की अनुमति मांगी तो कोर्ट ने कहा कि अगर सुधार गृह के अधिकारियों को कोई दिक्कत नहीं है तो वह बात कर सकती हैं. उसने लगातार कहा कि मवेशी तस्करी घोटाले के बारे में पिता को सब कुछ पता है. बता दें, सुकन्या को ईडी ने पशु तस्करी मामले में पूछताछ के दौरान 26 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. इसके बाद 27 अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने तीन दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया. जो रविवार को खत्म हो गई.
सुकन्या से ईडी अनुब्रत के सामने बैठाकर भी पूछताछ करेगी. उल्लेखनीय है कि मंडल ने मार्च में आसनसोल सुधार गृह (पश्चिम बंगाल) में अपने स्थानांतरण की मांग करते हुए दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में एक आवेदन दिया था. उस मामले में भी कोर्ट में सुनवाई चल रही है. मंडल पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के बीरभूमि जिले के जिला अध्यक्ष हैं.