ETV Bharat / bharat

गुजरात में कप्पा वायरस के पांच मामले सामने आए, गोधरा में एक की मौत - coronavirus Kappa variant Cases

राज्य में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है, डेल्टा, डेल्टा प्लस के बाद अब राज्य में कप्पा वेरिएंट की एंट्री हो गई है. इस समय गुजरात में कप्पा वेरिएंट के 5 मामले सामने आए हैं, इससे पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है.

गुजरात गुजरात
गुजरात
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 9:47 AM IST

Updated : Jul 25, 2021, 11:58 AM IST

अहमदाबाद : गोधरा में कप्पा वेरिएंट के पॉजिटिव मामले सामने आने से जिला स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुवाड़ा गांव में सर्वे का काम शुरू किया गया. इससे गाेधरा में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

मृतक के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों सहित अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले कुल 50 लोगों के कोरोना के नमूने लिए गए हैं. आपको बता दें कि मृतक को कप्पा के साथ-साथ मधुमेह और गैंगरीन भी था. यह कप्पा वेरिएंट से राज्य में मौत का पहला मामला है.

वर्तमान में गुजरात राज्य में कप्पा वायरस के 5 मामले पाए गए हैं. अहमदाबाद की बीजे मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने जून में पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी को 8 संदिग्ध परीक्षण भेजे थे. इनमें से 3 सैंपल में कप्पा वायरस पाया गया. इससे पहले मई में एक सैंपल में कप्पा वायरस पाया गया था. कप्पा वायरस से पहली मौत गोधरा में हुई है. हालांकि अभी 3 टेस्ट की रिपोर्ट आना बाकी है.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस वर्ष मार्च और जून के बीच कोविड-19 से संक्रमित इन रोगियों के नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग से पता चला कि वे नए वेरिएंट से संक्रमित हैं. जिन इलाकों में ये मामले सामने आए हैं वहां स्वास्थ्य विभाग ने गहन निगरानी की है.

इसे भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश : कोरोना वायरस 'कप्पा' स्वरूप के दो मामले मिले
गुजरात में अभी तक कोविड-19 के 8,24,683 मामले सामने आए हैं जिनमें से 8,14,265 रोगी संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. राज्य में वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 342 है.

(पीटीआई-भाषा)

अहमदाबाद : गोधरा में कप्पा वेरिएंट के पॉजिटिव मामले सामने आने से जिला स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुवाड़ा गांव में सर्वे का काम शुरू किया गया. इससे गाेधरा में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

मृतक के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों सहित अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले कुल 50 लोगों के कोरोना के नमूने लिए गए हैं. आपको बता दें कि मृतक को कप्पा के साथ-साथ मधुमेह और गैंगरीन भी था. यह कप्पा वेरिएंट से राज्य में मौत का पहला मामला है.

वर्तमान में गुजरात राज्य में कप्पा वायरस के 5 मामले पाए गए हैं. अहमदाबाद की बीजे मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने जून में पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी को 8 संदिग्ध परीक्षण भेजे थे. इनमें से 3 सैंपल में कप्पा वायरस पाया गया. इससे पहले मई में एक सैंपल में कप्पा वायरस पाया गया था. कप्पा वायरस से पहली मौत गोधरा में हुई है. हालांकि अभी 3 टेस्ट की रिपोर्ट आना बाकी है.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस वर्ष मार्च और जून के बीच कोविड-19 से संक्रमित इन रोगियों के नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग से पता चला कि वे नए वेरिएंट से संक्रमित हैं. जिन इलाकों में ये मामले सामने आए हैं वहां स्वास्थ्य विभाग ने गहन निगरानी की है.

इसे भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश : कोरोना वायरस 'कप्पा' स्वरूप के दो मामले मिले
गुजरात में अभी तक कोविड-19 के 8,24,683 मामले सामने आए हैं जिनमें से 8,14,265 रोगी संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. राज्य में वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 342 है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 25, 2021, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.