सिरोही. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ सिरोही के कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ है. सिरोही निवासी भरत कुमार ने यहां दिए एक भाषण को लेकर मामला दर्ज कराया है. शेखावत के खिलाफ 295 ए,153 ए, 505 व 120 बी की धाराओं में मामला दर्ज मामला हुआ दर्ज है. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री के खिलाफ सिरोही निवासी भरत कुमार ने दिए परिवाद में झूठा भाषण देने और शहर का माहौल खराब करने का आरोप लगाया है.
परिवादी ने यह बताया रिपोर्ट मेंः परिवादी भरत कुमार पुत्र पन्नाराम धवल निवासी सिरोही ने रिपोर्ट में बताया कि शहर में रामझरोखा मैदान में भारतीय जनता पार्टी की ओर से परिवर्तन यात्रा रैली व उसके बाद 11 सितंबर को आम सभा का आयोजन किया गया था. आम सभा के आयोजन के लिए भाजपा विधि प्रकोष्ठ के हरजीराम चौधरी की ओर से एसडीएम से स्वीकृति ली गई थी. आरोप है कि आम सभा में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भाषण देते हुए सिरोही में रामनवमी यात्रा पर पत्थरबाजी होने, पेट्रोल बम फेंके गए, दुकानें जलाई गई आदि बोला है. परिवादी ने कहा कि शहर सिरोही में रामनवमी यात्रा में कभी भी ऐसी घटना घटित नहीं हुई.
-
मेरे शांति प्रिय सिरोही क्षेत्र को नफरत की तिली से जलाने का जो घिनौना प्रयास केंद्र की भाजपा सरकार के मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने किया है, उसे सिरोही की जनता माफ नही करेगी।
— Sanyam Lodha (@SanyamLodha66) September 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैने रामनवमी शोभायात्रा का जिला कलक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में फूलों से स्वागत किया था।… pic.twitter.com/0j2ZM5wsNl
">मेरे शांति प्रिय सिरोही क्षेत्र को नफरत की तिली से जलाने का जो घिनौना प्रयास केंद्र की भाजपा सरकार के मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने किया है, उसे सिरोही की जनता माफ नही करेगी।
— Sanyam Lodha (@SanyamLodha66) September 13, 2023
मैने रामनवमी शोभायात्रा का जिला कलक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में फूलों से स्वागत किया था।… pic.twitter.com/0j2ZM5wsNlमेरे शांति प्रिय सिरोही क्षेत्र को नफरत की तिली से जलाने का जो घिनौना प्रयास केंद्र की भाजपा सरकार के मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने किया है, उसे सिरोही की जनता माफ नही करेगी।
— Sanyam Lodha (@SanyamLodha66) September 13, 2023
मैने रामनवमी शोभायात्रा का जिला कलक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में फूलों से स्वागत किया था।… pic.twitter.com/0j2ZM5wsNl
इसे भी पढ़ें - केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की बढ़ी मुश्किलें, चित्तौड़गढ़ में मानहानि का मुकदमा दर्ज
आरोप लगाया कि विधानसभा चुनावों में नाजायज फायदा उठाने के लिए और शहर का शांति सदभाव बिगाड़ने के लिए यह झूठी बातें सभा में कही गई. रिपोर्ट में बताया कि इस भाषण का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया. परिवाद में बताया है कि उक्त भाषण सर्वोच्च न्यायालय की ओर से परिभाषित हेट स्पीच की श्रेणी में आता है. पुलिस ने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें - जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, 'गजेंद्र सिंह शेखावत भगौड़ा है' के लगे नारे