ETV Bharat / bharat

fraud in the guise of Bangalore SP: बेंगलुरु में फर्जी एसपी ने की करोड़ों की धोखाधड़ी

author img

By

Published : Mar 15, 2023, 6:52 AM IST

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक फर्जी पुलिस अधिकारी के द्वारा कोरोड़ों रुपये ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

1.75 crore fraud in the guise of Bangalore SP
बेंगलुरु में फर्जी एसपी ने की करोड़ों की धोखाधड़ी

बेंगलुरु: राज्य की राजधानी में एक और फर्जी पुलिस धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. एसपी (SP) के भेष में एक व्यक्ति से 1.75 करोड़ रुपए ठगे गए. इस संबंध में तलाघट्टापुर थाने में मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस उसका पता लगाने में जुटी है. पीड़ित वेंकटनारायण की शिकायत पर फर्जी एसपी श्रीनिवास के खिलाफ तलाघट्टापुर थाने में मामला दर्ज किया गया है.

दरअसल सेकेंड हैंड कार बेचने वाले वेंकटनारायण की श्रीनिवास से मुलाकात 2022 में हुई थी. उस वक्त श्रीनिवास अपना परिचय बेंगलुरु के साउथ डिवीजन के एसपी के तौर पर दिया. श्रीनिवास उसे विश्वास दिलाया कि वह सचमुच का पुलिस अधिकारी है. फिर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. एक दिन वेंकटनारायण, श्रीनिवास और कई अन्य एक कार में तिरुपति गए. उस वक्त श्रीनिवास ने झांसा देते हुए बताया था कि वह मैसूर में जमीन के मुकदमे को हैंडल कर रहा है. केस सफल रहा तो 450 करोड़ रुपए में से 250 करोड़ रुपए आएंगे. फिलहाल मामला राजस्व विभाग के पास है. उसने वेंकटनारायण से कहा कि उसे 2.5 करोड़ रुपये की जरूरत है और इसकी व्यवस्था करने के लिए कहा.

ये भी पढ़ें- बेंगलुरु से चोरी का कीमती माल लेकर दिल्ली पहुंचे शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

श्रीनिवास पर विश्वास करते हुए, वेंकट नारायण ने धीरे-धीरे पैसा दिया जो उनके पास था और अपने दोस्तों से व्यवस्था कर रहा था. पैसे दिए जाने के बाद फर्जी अधिकारी की असली पहचान सामने आ गई. श्रीनिवास फरार हो गया. उसने कहीं कोई सुराग नहीं छोड़ा. फर्जी श्रीनिवास ने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया. दोस्तों से पैसे लेने के कारण वेंकटनारायण मुश्किल में पड़ गया और आखिरकार थाने गया. इस संबंध में तलाघट्टापुर थाने में मामला दर्ज किया गया है.

बेंगलुरु: राज्य की राजधानी में एक और फर्जी पुलिस धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. एसपी (SP) के भेष में एक व्यक्ति से 1.75 करोड़ रुपए ठगे गए. इस संबंध में तलाघट्टापुर थाने में मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस उसका पता लगाने में जुटी है. पीड़ित वेंकटनारायण की शिकायत पर फर्जी एसपी श्रीनिवास के खिलाफ तलाघट्टापुर थाने में मामला दर्ज किया गया है.

दरअसल सेकेंड हैंड कार बेचने वाले वेंकटनारायण की श्रीनिवास से मुलाकात 2022 में हुई थी. उस वक्त श्रीनिवास अपना परिचय बेंगलुरु के साउथ डिवीजन के एसपी के तौर पर दिया. श्रीनिवास उसे विश्वास दिलाया कि वह सचमुच का पुलिस अधिकारी है. फिर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. एक दिन वेंकटनारायण, श्रीनिवास और कई अन्य एक कार में तिरुपति गए. उस वक्त श्रीनिवास ने झांसा देते हुए बताया था कि वह मैसूर में जमीन के मुकदमे को हैंडल कर रहा है. केस सफल रहा तो 450 करोड़ रुपए में से 250 करोड़ रुपए आएंगे. फिलहाल मामला राजस्व विभाग के पास है. उसने वेंकटनारायण से कहा कि उसे 2.5 करोड़ रुपये की जरूरत है और इसकी व्यवस्था करने के लिए कहा.

ये भी पढ़ें- बेंगलुरु से चोरी का कीमती माल लेकर दिल्ली पहुंचे शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

श्रीनिवास पर विश्वास करते हुए, वेंकट नारायण ने धीरे-धीरे पैसा दिया जो उनके पास था और अपने दोस्तों से व्यवस्था कर रहा था. पैसे दिए जाने के बाद फर्जी अधिकारी की असली पहचान सामने आ गई. श्रीनिवास फरार हो गया. उसने कहीं कोई सुराग नहीं छोड़ा. फर्जी श्रीनिवास ने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया. दोस्तों से पैसे लेने के कारण वेंकटनारायण मुश्किल में पड़ गया और आखिरकार थाने गया. इस संबंध में तलाघट्टापुर थाने में मामला दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.