मुंबई : राकांपा प्रमुख शरद पवार के बारे में सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणियां करने के मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें : असम को छोड़कर बाकी चार राज्यों में चुनाव हारेगी भाजपा : पवार
पुणे ग्रामीण पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक राकांपा कार्यकर्ता की शिकायत पर इस संबंध में दो लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (2) (समुदायों के बीच दुश्मनी, नफरत पैदा करना या बढ़ावा देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.