ETV Bharat / bharat

प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह पर मेरठ में मुकदमा दर्ज, अर्चना गौतम ने लगाए थे गंभीर आरोप

मेरठ में प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. संदीप सिंह पर अर्चना गौतम ने बदसलूकी और अभद्रता करने समेत धमकी देने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 11:11 PM IST

Updated : Mar 8, 2023, 6:39 AM IST

प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह पर मुकदमा दर्ज

मेरठः रायपुर में हुए कांग्रेस अधिवेशन के दौरान प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह पर अर्चना गौतम ने बदसलूकी और अभद्रता करने समेत धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. अर्चना के पिता द्वारा इस मामले में 20 फरवरी को तहरीर दी गई थी. जिस पर अब पुलिस ने प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह के खिलाफ मंगलवार को परतापुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

कांग्रेस नेता, बिगबॉस कंटेस्टेंट और मॉडल अर्चना गौतम के पिता गौतमबुद्ध ने संदीप सिंह पर मुकदमा कराने को 28 फरवरी को तहरीर दी थी. इसके बाद अब पुलिस ने तहरीर के आधार पर संदीप सिंह पर 506, 509, 506 और एससी एसटी एक्ट में मुकदमा किया है. अर्चना गौतम के पिता गौतमबुद्ध ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने, अपमानित करने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर बेटी को इंसाफ दिलाने की मांग की थी.

गौरतलब है कि फरवरी में रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन के दौरान अर्चना गौतम ने संदीप सिंह पर तमाम आरोप लगाए थे. अर्चना ने सोशल मीडिया पर live आकर कहा था कि संदीप सिंह ने उन्हें जेल में डलवाने की धमकी दी थी. दो कौड़ी की बताया था और प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से मिलने से रोका था. इसके बाद से अर्चना गौतम के पिता ने तमाम स्तर पर अपनी बेटी के लिए सुरक्षा की मांग की थी. एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि अभिनेत्री और मॉडल अर्चना गौतम के पिता गौतमबुद्ध की तहरीर के आधार पर संदीप सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

यह भी पढे़ं:Big Boss Fame अर्चना गौतम ने प्रियंका गांधी के सलाहकार को दी चुनौती, बोलीं-गिरफ्तार करवा कर दिखाएं

प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह पर मुकदमा दर्ज

मेरठः रायपुर में हुए कांग्रेस अधिवेशन के दौरान प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह पर अर्चना गौतम ने बदसलूकी और अभद्रता करने समेत धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. अर्चना के पिता द्वारा इस मामले में 20 फरवरी को तहरीर दी गई थी. जिस पर अब पुलिस ने प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह के खिलाफ मंगलवार को परतापुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

कांग्रेस नेता, बिगबॉस कंटेस्टेंट और मॉडल अर्चना गौतम के पिता गौतमबुद्ध ने संदीप सिंह पर मुकदमा कराने को 28 फरवरी को तहरीर दी थी. इसके बाद अब पुलिस ने तहरीर के आधार पर संदीप सिंह पर 506, 509, 506 और एससी एसटी एक्ट में मुकदमा किया है. अर्चना गौतम के पिता गौतमबुद्ध ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने, अपमानित करने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर बेटी को इंसाफ दिलाने की मांग की थी.

गौरतलब है कि फरवरी में रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन के दौरान अर्चना गौतम ने संदीप सिंह पर तमाम आरोप लगाए थे. अर्चना ने सोशल मीडिया पर live आकर कहा था कि संदीप सिंह ने उन्हें जेल में डलवाने की धमकी दी थी. दो कौड़ी की बताया था और प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से मिलने से रोका था. इसके बाद से अर्चना गौतम के पिता ने तमाम स्तर पर अपनी बेटी के लिए सुरक्षा की मांग की थी. एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि अभिनेत्री और मॉडल अर्चना गौतम के पिता गौतमबुद्ध की तहरीर के आधार पर संदीप सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

यह भी पढे़ं:Big Boss Fame अर्चना गौतम ने प्रियंका गांधी के सलाहकार को दी चुनौती, बोलीं-गिरफ्तार करवा कर दिखाएं

Last Updated : Mar 8, 2023, 6:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.