ETV Bharat / bharat

गाजियाबाद: पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर महंत नरसिंहानंद सरस्वती पर मुकदमा - Objectionable comment on APJ Abdul Kalam

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर गाजियाबाद में डासना देवी मंदिर के महंत नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

ncr news
महंत नरसिंहानंद सरस्वती
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 9, 2023, 5:10 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत नरसिंहानंद सरस्वती पर एक बार फिर विवादास्पद टिप्पणी करने का आरोप लगा है. इसको लेकर उन पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इस बार उन्होंने देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को लेकर टिप्पणी की है. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच-पड़ताल कर रही है. कथित रूप से उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है.

पुलिस में दी गई शिकायत में कहा गया है कि एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सात सितंबर, 2023 को रात 20.47 बजे पर एक 16 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में डासना देवी मंदिर, गाजियाबाद के महन्त यति नरसिंहानन्द सरस्वती माननीय पूर्व राष्ट्रपति श्री एपीजे अब्दुल कलाम पर अमर्यादित व अभद्र टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने विशेष समुदाय के लोगों के विरुद्ध धार्मिक भावना भड़काने वाले शब्दों का प्रयोग किया है. शिकायत के आधार पर महंत यति नरसिंहानन्द सरस्वती द्वारा उक्त टिप्पणी करने के संबंध में आईपीसी की धारा 295A, 505 (1) (c) व 67 IT Act तहत मुकदमा दर्ज किया
गया है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: महंत नरसिंहानंद सरस्वती ने बराक ओबामा को लिखा खून से पत्र, जानिए क्यों

महंत नरसिंहानंद सरस्वती पर पहले भी लगे हैं आरोप
आपको बता दें कि नरसिहनंद सरस्वती पर पहले भी विशेष समुदाय को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप लग चुके हैं. उन्होंने अपनी टिप्पणी से एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है. माना जा रहा है कि इस मामले में पुलिस एक्शन ले सकती है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत नरसिंहानंद सरस्वती पर एक बार फिर विवादास्पद टिप्पणी करने का आरोप लगा है. इसको लेकर उन पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इस बार उन्होंने देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को लेकर टिप्पणी की है. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच-पड़ताल कर रही है. कथित रूप से उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है.

पुलिस में दी गई शिकायत में कहा गया है कि एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सात सितंबर, 2023 को रात 20.47 बजे पर एक 16 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में डासना देवी मंदिर, गाजियाबाद के महन्त यति नरसिंहानन्द सरस्वती माननीय पूर्व राष्ट्रपति श्री एपीजे अब्दुल कलाम पर अमर्यादित व अभद्र टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने विशेष समुदाय के लोगों के विरुद्ध धार्मिक भावना भड़काने वाले शब्दों का प्रयोग किया है. शिकायत के आधार पर महंत यति नरसिंहानन्द सरस्वती द्वारा उक्त टिप्पणी करने के संबंध में आईपीसी की धारा 295A, 505 (1) (c) व 67 IT Act तहत मुकदमा दर्ज किया
गया है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: महंत नरसिंहानंद सरस्वती ने बराक ओबामा को लिखा खून से पत्र, जानिए क्यों

महंत नरसिंहानंद सरस्वती पर पहले भी लगे हैं आरोप
आपको बता दें कि नरसिहनंद सरस्वती पर पहले भी विशेष समुदाय को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप लग चुके हैं. उन्होंने अपनी टिप्पणी से एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है. माना जा रहा है कि इस मामले में पुलिस एक्शन ले सकती है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

nncr news
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर महंत नरसिंहानंद सरस्वती पर मुकदमा

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में पिंकी चौधरी नजरबंद, महंत नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि हिंदू अपने राष्ट्र में असुरक्षित

ये भी पढ़ें: जंतर-मंतर पर महंत नरसिंहानंद सरस्वती ने दिया विवादित बयान, दिल्ली पुलिस ने महापंचायत कराया रद्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.