ETV Bharat / bharat

जगद्गुरु राम भद्राचार्य के उत्तराधिकारी पर पाॅक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज - तुलसीपीठ संस्थान के छात्र

पद्म विभूषण से सम्मानित जगद्गुरु राम भद्राचार्य के उत्तराधिकारी पर अप्राकृतिक यौन संबंध का आरोप लगा है. तुलसीपीठ संस्थान के छात्र ने यह गंभीर आरोप लगाया है. यूपी के मिर्जापुर में पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.

jaya mishra accused of unnatural sex
पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 10:09 PM IST

Updated : Feb 28, 2022, 10:45 PM IST

मिर्जापुर: पद्म विभूषण से सम्मानित जगद्गुरु राम भद्राचार्य के उत्तराधिकारी जय मिश्रा पर अप्राकृतिक यौन संबंध का आरोप लगा है. चित्रकूट के तुलसीपीठ संस्थान के नाबालिग छात्र ने यह गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ित छात्र ने घरवालों को आपबीती सुनाई तो सबके होश उड़ गए. पीड़ित छात्र के पिता की शिकायत पर 27 फरवरी को लालगंज थाने में पाॅक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि जय मिश्रा ने शिकायत करने पर छात्र को जान से मारने की धमकी भी दी थी.

जानकारी के अनुसार मूल रूप से जौनपुर जिले का रहने वाला नाबालिग छात्र पिछले 7 महीने से मध्य प्रदेश के चित्रकूट-सतना स्थित तुलसी पीठ कांच मंदिर जानकी कुंड में दीक्षा प्राप्त कर रहा है. नाबालिग छात्र यहां रहकर व्याकरण की शिक्षा भी हासिल कर रहा है. तुलसी पीठाधीश्वर महाराज रामभद्राचार्य की श्रीमद् भागवत कथा का कार्यक्रम 8 फरवरी 2022 से 14 फरवरी 2022 तक जानकी कुंज दुर्गा मंदिर तेंदुई लालगंज मिर्जापुर पर हो रहा था.

मिर्जापुर में मामला दर्ज

तुलसी पीठाधीश्वर महाराज रामभद्राचार्य के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास उर्फ जय मिश्रा नाबालिग छात्र को कार्यक्रम में अपने साथ ले गए थे. आरोप है कि जय मिश्रा ने नाबालिग को 13 फरवरी की रात्रि में 10 बजे अपने कमरे में बुलाया और अर्धनग्न होकर तेल मालिश करने के लिए कहा. इतना ही नहीं जय मिश्रा उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा. आरोप है कि मना करने पर जय मिश्रा ने नाबालिग के कपड़े उतार कर जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाया और मारपीट की. ये भी आरोप है कि जय मिश्रा ने अपनी रिवाल्वर दिखाकर धमकाया कि यदि किसी को यह सब बताया तो 'गोली मार दूंगा.'

कथा कार्यक्रम के समापन के बाद सभी लोग तुलसीपीठ चित्रकूट आ गए. घटना से डरे-सहमे नाबालिग ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई तो सबके होश उड़ गए. इसी को लेकर पीड़ित नाबालिग छात्र के पिता ने मिर्जापुर के लालगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में पाॅक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

पढ़ें- 21 दिनों का फरलो खत्म, वापस जेल पहुंचा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम

मिर्जापुर: पद्म विभूषण से सम्मानित जगद्गुरु राम भद्राचार्य के उत्तराधिकारी जय मिश्रा पर अप्राकृतिक यौन संबंध का आरोप लगा है. चित्रकूट के तुलसीपीठ संस्थान के नाबालिग छात्र ने यह गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ित छात्र ने घरवालों को आपबीती सुनाई तो सबके होश उड़ गए. पीड़ित छात्र के पिता की शिकायत पर 27 फरवरी को लालगंज थाने में पाॅक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि जय मिश्रा ने शिकायत करने पर छात्र को जान से मारने की धमकी भी दी थी.

जानकारी के अनुसार मूल रूप से जौनपुर जिले का रहने वाला नाबालिग छात्र पिछले 7 महीने से मध्य प्रदेश के चित्रकूट-सतना स्थित तुलसी पीठ कांच मंदिर जानकी कुंड में दीक्षा प्राप्त कर रहा है. नाबालिग छात्र यहां रहकर व्याकरण की शिक्षा भी हासिल कर रहा है. तुलसी पीठाधीश्वर महाराज रामभद्राचार्य की श्रीमद् भागवत कथा का कार्यक्रम 8 फरवरी 2022 से 14 फरवरी 2022 तक जानकी कुंज दुर्गा मंदिर तेंदुई लालगंज मिर्जापुर पर हो रहा था.

मिर्जापुर में मामला दर्ज

तुलसी पीठाधीश्वर महाराज रामभद्राचार्य के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास उर्फ जय मिश्रा नाबालिग छात्र को कार्यक्रम में अपने साथ ले गए थे. आरोप है कि जय मिश्रा ने नाबालिग को 13 फरवरी की रात्रि में 10 बजे अपने कमरे में बुलाया और अर्धनग्न होकर तेल मालिश करने के लिए कहा. इतना ही नहीं जय मिश्रा उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा. आरोप है कि मना करने पर जय मिश्रा ने नाबालिग के कपड़े उतार कर जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाया और मारपीट की. ये भी आरोप है कि जय मिश्रा ने अपनी रिवाल्वर दिखाकर धमकाया कि यदि किसी को यह सब बताया तो 'गोली मार दूंगा.'

कथा कार्यक्रम के समापन के बाद सभी लोग तुलसीपीठ चित्रकूट आ गए. घटना से डरे-सहमे नाबालिग ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई तो सबके होश उड़ गए. इसी को लेकर पीड़ित नाबालिग छात्र के पिता ने मिर्जापुर के लालगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में पाॅक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

पढ़ें- 21 दिनों का फरलो खत्म, वापस जेल पहुंचा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम

Last Updated : Feb 28, 2022, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.