सीतामढ़ी : टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के द्वारा माता सीता और भगवान राम के विरूद्ध की गई टिप्पणी को लेकर अधिवक्ता ठाकुर चंदन सिंह ने सीतामढ़ी व्यवहार न्यायालय में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है. इन पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप है.
सीतामढ़ी व्यवहार न्यायालय में मुकदमा दर्ज
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ अधिवक्ता ठाकुर चंदन सिंह ने सीतामढ़ी के व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजेश पांडे के न्यायालय में परिवारवाद दायर किया है. धारा 295 ए और 120 बी के तहत धार्मिक भावना को आहत करने और अपराधी षड़यंत्र करने की साजिश रचने के तहत मामला दर्ज कराया है. अधिवक्ता ठाकुर चंदन सिंह के मुताबिक भगवान राम को हिंदू अपना आराध्य मानते हैं और माता सीता को देश ही नहीं पूरे विश्व में माता के रूप में पूजा जाता है.
ये भी पढ़ें- विकास पुरुष हैं नीतीश, चाहें तो महागठबंधन के साथ मिलकर बिहार का कर सकते हैं विकास- अजीत शर्मा
हिंदुओं को आहत करने की कोशिश
अधिवक्ता ठाकुर चंदन सिंह ने कहा कि बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति के तहत ऐसा बयान दिया जा रहा है. और हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाया जा रहा है. अधिवक्ता ने कहा कि ममता बनर्जी के पार्टी के सांसद का ऐसा बयान है तो कहीं न कहीं वोट की राजनीति को लेकर इसमें ममता बनर्जी भी शामिल हैं. इसी को लेकर दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है.