नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर में लगातार हो रही बारिश ने जहां भीषण गर्मी से राहत दी है. वहीं लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. विशेष रुप से उनकी परेशानी बढ़ी है जो वाहन लेकर घर से बाहर निकले हैं. दिल्ली और गुरुग्राम में बारिश के दौरान जलभराव की कई तस्वीरें सामने आ रही है. तस्वीरों को देखने पर लग रहा है कि सड़क ही तालाब में बदल गई है. जलजमाव से कई जगहों पर वाहन भी फंस गए.
दक्षिणी दिल्ली स्थित प्रहलादपुर अंडर पास में जलभराव के कारण एक व्यक्ति के डूबने से मौत हो गई. दिल्ली पुलिस और जिला प्रशासन के साथ फायर ब्रिगेड की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं. बारिश के बाद पुल के नीचे पानी लबालब भर गया था. यहां हर साल बारिश में पुल के नीच भारी पानी जमा हो जाता है. पुल के नीचे कई गाड़ियों के भी डूबने की खबर है, फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़े-महाराष्ट्र के ठाणे में भूस्खलन, पांच लोगों की मौत, कई लोग फंसे
गाजियाबाद से भी दिल दहला देने वाला वाक्या सामने आया है. ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के मंडोला गांव में बारिश के कीचड़ में पैर फिसलने से दो युवकों की मौत हो गई. कहा जा रहा है कि काफी ज्यादा बारिश होने की वजह से कीचड़ जमा हो गया था. एक युवक तालाब के पास से गुजर रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और तालाब में गिर गया, जबकि दूसरा उसकी जान बचाने के लिए तालाब में कूदा था. इस दौरान दोनों की ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
आपको बता दें द्वारका में भारी बारिश से एक कार बीच सड़क पर गड्ढे में चली गई है.कार को निकालने के लिए क्रेन का सहारा लेना पड़ा है.