ETV Bharat / bharat

Hit And Run in Rajasthan : उदयपुर में कार सवारों ने राहगीर को 200 मीटर तक घसीटा, गई जान...CCTV में कैद हुई घटना - Rajasthan hindi news

राजस्थान के उदयपुर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. कार सवार युवकों ने एक राहगीर को कुचल दिया. कार सवारों ने राहगीर को 200 मीटर तक घसीटा और फिर फरार हो गए. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

Hit And Run in Udaipur
उदयपुर में हिट एंड रन मामला
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 8:24 PM IST

उदयपुर में हिट एंड रन मामला

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले में हिट एंड रन का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घंटाघर थाना क्षेत्र में कार सवार युवकों ने एक राहगीर को रौंद दिया और फरार हो गए. यही नहीं, राहगीर को तेज रफ्तार कार चालक करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गया और फिर उसे लहूलुहान छोड़कर भाग निकला. इसके बाद स्थानीय लोगों ने देखा तो पुलिस को फोन करने के साथ ही राहगीर को अस्पताल भेजवाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

घंटाघर थाने के हेड कांस्टेबल कैलाश चंद्र ने बताया कि यह पूरा मामला 4 फरवरी का है, लेकिन अब इस घटनाक्रम का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक अल्टो कार सवार चालक एक राहगीर को चपेट में लेकर 200 मीटर तक घसीटा गया.

पढ़ें. Alwar Hit and Run Case: सड़क किनारे बैठे थे 3 दोस्त, हाई स्पीड कार ने कुचला...आरोपी UP पुलिस में

परिजनों ने कराया मामला दर्ज
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह पूरा मामला घंटाघर थाना क्षेत्र के अरविंद जी खुरा इलाके का बताया जा रहा है. 4 फरवरी को रात करीब 11 बजे का यह पूरा घटनाक्रम बताया जा रहा है. यहां एक सफेद रंग की ऑल्टो कार तेज गति से चौराहे की तरफ आ रही थी. इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया. कार चालक को इसका आभास 200 मीटर तक नहीं हुआ. लेकिन जैसे ही उसे पता चला कि कार के नीचे कोई है तो लहूलुहान व्यक्ति को तड़पता छोड़ कार चालक फरार हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ें. Hit And Run Case: पूर्व राजमाता गायत्री देवी के पोते को पहचानने से गवाह का इनकार

भीख मांग कर गुजारा करता था व्यक्ति
कार सवारों ने भीख मांग कर जीवन यापन करने वाले हेमराज मेघवाल को 200 मीटर तक घसीटा जिससे उसकी मौत हो गई. सोमवार को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में मृतक का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया. यहां बैकुंठ धाम सेवा संस्थान में मृतक का अंतिम संस्कार किया. हादसे में हेमराज मेघवाल कार के बीच फंस गया, लेकिन कार सवार लोगों को इसका पता नहीं चला और करीब 200 मीटर तक उसे घसीटते ले गए. हादसा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. हेमराज की मौसी मांगी बाई ने बताया कि हेमराज के माता-पिता की पूर्व में मौत हो चुकी है. हेमराज भीख मांग कर जीवन यापन करता था. फिलहाल, पुलिस चौराहे और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम कर रही है.

उदयपुर में हिट एंड रन मामला

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले में हिट एंड रन का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घंटाघर थाना क्षेत्र में कार सवार युवकों ने एक राहगीर को रौंद दिया और फरार हो गए. यही नहीं, राहगीर को तेज रफ्तार कार चालक करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गया और फिर उसे लहूलुहान छोड़कर भाग निकला. इसके बाद स्थानीय लोगों ने देखा तो पुलिस को फोन करने के साथ ही राहगीर को अस्पताल भेजवाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

घंटाघर थाने के हेड कांस्टेबल कैलाश चंद्र ने बताया कि यह पूरा मामला 4 फरवरी का है, लेकिन अब इस घटनाक्रम का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक अल्टो कार सवार चालक एक राहगीर को चपेट में लेकर 200 मीटर तक घसीटा गया.

पढ़ें. Alwar Hit and Run Case: सड़क किनारे बैठे थे 3 दोस्त, हाई स्पीड कार ने कुचला...आरोपी UP पुलिस में

परिजनों ने कराया मामला दर्ज
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह पूरा मामला घंटाघर थाना क्षेत्र के अरविंद जी खुरा इलाके का बताया जा रहा है. 4 फरवरी को रात करीब 11 बजे का यह पूरा घटनाक्रम बताया जा रहा है. यहां एक सफेद रंग की ऑल्टो कार तेज गति से चौराहे की तरफ आ रही थी. इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया. कार चालक को इसका आभास 200 मीटर तक नहीं हुआ. लेकिन जैसे ही उसे पता चला कि कार के नीचे कोई है तो लहूलुहान व्यक्ति को तड़पता छोड़ कार चालक फरार हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ें. Hit And Run Case: पूर्व राजमाता गायत्री देवी के पोते को पहचानने से गवाह का इनकार

भीख मांग कर गुजारा करता था व्यक्ति
कार सवारों ने भीख मांग कर जीवन यापन करने वाले हेमराज मेघवाल को 200 मीटर तक घसीटा जिससे उसकी मौत हो गई. सोमवार को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में मृतक का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया. यहां बैकुंठ धाम सेवा संस्थान में मृतक का अंतिम संस्कार किया. हादसे में हेमराज मेघवाल कार के बीच फंस गया, लेकिन कार सवार लोगों को इसका पता नहीं चला और करीब 200 मीटर तक उसे घसीटते ले गए. हादसा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. हेमराज की मौसी मांगी बाई ने बताया कि हेमराज के माता-पिता की पूर्व में मौत हो चुकी है. हेमराज भीख मांग कर जीवन यापन करता था. फिलहाल, पुलिस चौराहे और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.