ETV Bharat / bharat

जब तिनके की तरह बहने लगी कार, देखें 'जल प्रलय' की खौफनाक वीडियो

author img

By

Published : Jul 7, 2023, 12:53 PM IST

हल्द्वानी के चोरगलिया थाना क्षेत्र में पानी के बहाव में सैलानियों की कार बहने का मामला सामने आया है. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. कार्य सवार पर्यटक लखनऊ निवासी बताए जा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
सैलानियों की पानी में बही कार

हल्द्वानी: पहाड़ों पर पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते पूरे प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त है. कई जगहों पर लैंडस्लाइड और जलभराव की खबरें भी सामनें आ रही हैं. इसी क्रम में चोरगलिया थाना क्षेत्र में पानी के बहाव में एक कार बह गई है. गनीमत रही कि समय रहते कार सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचा ली, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

बताया जा रहा है कि चोरगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शेर नाले में पहाड़ों से पानी आ रहा था. इस दौरान लखनऊ के पर्यटक नैनीताल की तरफ जा रहे थे, तभी पर्यटकों ने कार के जरिए नाले को पार करने की कोशिश, लेकिन उनकी कार नाले में फंस गई और पर्यटकों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला. जिसके बाद कार पानी में बहने लगी.
ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़ दारमा घाटी में फटा बादल, 200 से अधिक ग्रामीण फंसे
पर्यटकों को नाला पार करने से भी रोका गया, लेकिन पर्यटक नहीं मानें और नाले को पार करने की कोशिश की. जिसके बाद यह हादसा हुआ है. पुलिस का कहना है कि किसी तरह का जानमाल का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और नाले से कार को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि देहरादून में भी सड़कें तालाब में तब्दील हो गई थी और गाड़ियां पानी में डूबने लगी थी. जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश से बेहाल हुई जिंदगी, कहीं बंद हुए रास्ते, कहीं डूबी गाड़ियां

सैलानियों की पानी में बही कार

हल्द्वानी: पहाड़ों पर पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते पूरे प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त है. कई जगहों पर लैंडस्लाइड और जलभराव की खबरें भी सामनें आ रही हैं. इसी क्रम में चोरगलिया थाना क्षेत्र में पानी के बहाव में एक कार बह गई है. गनीमत रही कि समय रहते कार सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचा ली, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

बताया जा रहा है कि चोरगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शेर नाले में पहाड़ों से पानी आ रहा था. इस दौरान लखनऊ के पर्यटक नैनीताल की तरफ जा रहे थे, तभी पर्यटकों ने कार के जरिए नाले को पार करने की कोशिश, लेकिन उनकी कार नाले में फंस गई और पर्यटकों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला. जिसके बाद कार पानी में बहने लगी.
ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़ दारमा घाटी में फटा बादल, 200 से अधिक ग्रामीण फंसे
पर्यटकों को नाला पार करने से भी रोका गया, लेकिन पर्यटक नहीं मानें और नाले को पार करने की कोशिश की. जिसके बाद यह हादसा हुआ है. पुलिस का कहना है कि किसी तरह का जानमाल का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और नाले से कार को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि देहरादून में भी सड़कें तालाब में तब्दील हो गई थी और गाड़ियां पानी में डूबने लगी थी. जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश से बेहाल हुई जिंदगी, कहीं बंद हुए रास्ते, कहीं डूबी गाड़ियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.