गुरुग्राम: तीन दिन की बारिश में गुरुग्राम की सड़कें अब तालाब में तब्दील हो गई हैं. हालात यह हो गए हैं कि बीच सड़क कार तक डूब जा रही है. शनिवार को एक टैक्सी जलभराव के पानी में डूब गई. टैक्सी के अंदर बैठी सवारी को गाड़ी के छत पर जाकर बैठना पड़ा. ये वाक्या गुरुग्राम के नरसिंहपुर का है. यहां जलभराव इतना भयंकर था कि जब स्विफ्ट गाड़ी वहां से होकर गुजर रही थी तो सड़क के बीच पानी इतना ज्यादा था कि पूरी कार डूब गई.
बारिश के बाद गुरुग्राम में जलभराव की स्थिति जिला प्रशासन की नाकामी को बयां कर रही है. यह तस्वीरें टैक्सी चालक और गुरुग्राम में रहने वाले हर व्यक्ति की बेबसी को बयां कर रही है. लेकिन गुरुग्राम को हाईटेक, सिटी साइबर सिटी जैसे सपने दिखाकर जिम्मेदार गहरी नींद में सो गए हैं. बीते दिनों में भी गुरुग्राम में ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिली. साइबर सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर जलभराव की समस्या (water logging problem in gurugram) उत्पन्न हो गई.
गुरुग्राम के अलग-अलग इलाकों में बारिश के बाद इतनी बुरी तरह जलभराव (water logging in gurugram) हुआ कि ट्रैफिक पूरी तरह ठप्प हो गया. जिला प्रशासन और नगर निगम के दावे एक बार फिर पानी में बह गये. बारिश होने से शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया. सेक्टर 31, 40, इफको चौक, राजीव चौक, गोल्फ कोर्स रोड, सेक्टर 51, बसई जैसे कई इलाकों में जलभराव हो गया.
यह भी पढ़ें-Video: बारिश में समंदर बना साइबर सिटी गुरुग्राम, दिल्ली जयपुर हाइवे पर भयानक जलभराव से कई किलोमीटर जाम