ETV Bharat / bharat

Horrific Accident: ट्रैक्टर से कार की भीषण टक्कर, हाईवे पर उठी आग की लपटें, पांच जख्मी - कार सीधे ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी

उत्तराखंड के रुड़की में दिल्ली हाईवे पर दिल्ली के पर्यटकों की एक कार सीधे ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी. जिसमें कार सवार पांच लोग घायल हो गए हैं. जिनका अभी इलाज चल रहा है. हादसे के बाद कार में भीषण आग लग गई. जिससे हाईवे कुछ देर के लिए बाधित हो गया.

Car Caught Fire Fire After Accident
कार में आग लगी
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 6:38 PM IST

Updated : Mar 13, 2023, 11:02 PM IST

रुड़की में ट्रैक्टर से कार की भीषण टक्कर.

रुड़कीः सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में टोडा खटका गांव के पास दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार कार सीधे ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी. जिसके बाद कार ने आग पकड़ ली. इस हादसे में कार सवार दो बच्चे समेत पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. गनीमत यह रही कि कार में आग लगने से पहले ही घायल यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया, वर्ना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं, 108 के माध्यम से उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली निवासी एक परिवार सोमवार करीब चार बजे हरिद्वार की तरफ जा रहा था. जैसे ही उनकी कार टोड़ा खटका बाईपास के पास पहुंची तो उनकी कार अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी. हादसा इतना भयंकर था कि कार से आग की लपटें उठने लगी. हादसा होते ही राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई. राहगीरों ने बमुश्किल कार में सवार घायलों को किसी तरह बाहर निकाला. जब तक कुछ कर पाते, तब तक कार आग का गोला बन गई.
ये भी पढ़ेंः काशीपुर में तीन मोबाइल झपटमार गिरफ्तार, तमंचा और चोरी की बाइक बरामद

वहीं, राहगीरों ने कार हादसे की सूचना पुलिस को दी. इसी दौरान ढंडेरा निवासी बाइक सवार अतुल और अभिषेक बहादराबाद जा रहे थे. हादसा होते ही बाइक सवार घटनास्थल पर रूके और घायलों में से एक 8 वर्षीय बच्ची को अपनी बाइक पर बैठाकर रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचाया. इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार घायलों को एक निजी अस्पताल पहुंचाया. जबकि, आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग बुझाई.

पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में घायल नवल किशोर सैनी, सुनीता सैनी (पत्नी नवल किशोर सैनी), ममता सैनी (पत्नी विवेक सैनी), प्राण (8 वर्ष पुत्र विवेक सैनी), आरु सैनी (12 वर्ष पुत्र विवेक सैनी) थाना गीता कॉलोनी दिल्ली के रहने वले हैं. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि घायलों के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है.

रुड़की में ट्रैक्टर से कार की भीषण टक्कर.

रुड़कीः सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में टोडा खटका गांव के पास दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार कार सीधे ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी. जिसके बाद कार ने आग पकड़ ली. इस हादसे में कार सवार दो बच्चे समेत पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. गनीमत यह रही कि कार में आग लगने से पहले ही घायल यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया, वर्ना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं, 108 के माध्यम से उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली निवासी एक परिवार सोमवार करीब चार बजे हरिद्वार की तरफ जा रहा था. जैसे ही उनकी कार टोड़ा खटका बाईपास के पास पहुंची तो उनकी कार अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी. हादसा इतना भयंकर था कि कार से आग की लपटें उठने लगी. हादसा होते ही राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई. राहगीरों ने बमुश्किल कार में सवार घायलों को किसी तरह बाहर निकाला. जब तक कुछ कर पाते, तब तक कार आग का गोला बन गई.
ये भी पढ़ेंः काशीपुर में तीन मोबाइल झपटमार गिरफ्तार, तमंचा और चोरी की बाइक बरामद

वहीं, राहगीरों ने कार हादसे की सूचना पुलिस को दी. इसी दौरान ढंडेरा निवासी बाइक सवार अतुल और अभिषेक बहादराबाद जा रहे थे. हादसा होते ही बाइक सवार घटनास्थल पर रूके और घायलों में से एक 8 वर्षीय बच्ची को अपनी बाइक पर बैठाकर रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचाया. इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार घायलों को एक निजी अस्पताल पहुंचाया. जबकि, आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग बुझाई.

पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में घायल नवल किशोर सैनी, सुनीता सैनी (पत्नी नवल किशोर सैनी), ममता सैनी (पत्नी विवेक सैनी), प्राण (8 वर्ष पुत्र विवेक सैनी), आरु सैनी (12 वर्ष पुत्र विवेक सैनी) थाना गीता कॉलोनी दिल्ली के रहने वले हैं. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि घायलों के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है.

Last Updated : Mar 13, 2023, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.