चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने का आग्रह किया. कहा कि कोविड (Covid-19) की स्थिति में सुधार हो रहा है. इसको देखते हुए कॉरिडोर को खोला जाए जिससे कि लोगों को पाकिस्तान में ऐतिहासिक मंदिर के दर्शन करने में सुविधा हो सके. उन्होंने लिखा कि इस संबंध में प्रधान मंत्री द्वारा सकारात्मक विचार की उम्मीद है.
प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनकी सरकार कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) से पाकिस्तान जाने वाले तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य सुविधाओं का इंतजाम करने के लिए तैयार है. कोरोना टेस्ट और टीकाकरण सहित उचित कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के पंजाब सरकार केंद्र के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मार्च 2020 में कॉरिडोर के माध्यम से करतारपुर जाने वाले श्रद्धालुओं की आवाजाही कोविड प्रकोप के कारण स्थगित कर दी गई थी.
पढ़ें:सरहद पर फौज निभा रही ड्यूटी, हमें भी जिम्मेदारी समझने की जरूरत : अमरिंदर
पंजाब में कोविड-19 की स्थिति ने पिछले एक महीने में महत्वपूर्ण सुधार के संकेत दिखाए हैं और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कल, लगभग एक वर्ष की अवधि के बाद, कोई भी कोविड-19 संबंधित मौत नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि बदले हुए परिदृश्य में लोगों ने एक बार फिर करतारपुर के गुरुद्वारा दरबार साहिब में दर्शन करने की इच्छा जाहिर की है.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमारा सौभाग्य है कि नवंबर 2019 में गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर करतारपुर कॉरिडोर खोला गया. इसके खुलने के बाद दर्शन की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने में मदद मिली.