ETV Bharat / bharat

अमरिंदर की अगुआई में होंगे पंजाब विधानसभा चुनाव - गुरु की नगरी अमृतसर

पंजाब में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुआई में होंगे. यह जानकारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने दी. उन्होंने केंद्र पर राज्य के साथ सौतेले रवैये की निंदा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब इस समय संकट के दौर से गुजर रहा है.

अमरिंदर
अमरिंदर
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 8:50 PM IST

Updated : Feb 22, 2021, 9:55 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुआई में होंगे. क्योंकि हाल ही में हुए निकाय चुनावों में लोगों ने उनके नेतृत्व में विश्वास जताते हुए भारी बहुमत से पार्टी को जिताया. यह जानकारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सोमवार को दी.

'2022 के लिए कैप्टन'

मुख्यमंत्री की ओर से स्मार्ट सिटी तथा अमरूत स्कीमों के तहत 1087 करोड़ रुपये के विकास प्रोजेक्टों की शुरुआत को लेकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जाखड़ ने कहा कि हाल के निकाय चुनाव में जीत ने साफ कर दिया है कि लोग कैप्टन सिंह के नेतृत्व में भरोसा करते हैं और कांग्रेस मिशन '2022 के लिए कैप्टन' की शुरुआत पहले ही कर चुकी है और अगले साल चुनाव उनके नेतृत्व में ही होगा.

पंजाब संकट के दौर से गुजर रहा

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कैप्टन सिंह ने कठिन समय में कांग्रेस का नेतृत्व किया तथा पंजाब के लोग प्रदेश के प्रति उनके योगदान को भली भांति जानते हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब मौजूदा समय में संकट के दौर से गुजर रहा है. चाहे कोरोना हो या कृषि कानून जिनके कारण किसान आंदोलन हो या फिर केंद्र के पंजाब के प्रति सौतेला रवैया, इन मसलों के कारण राज्य सरकार को कठिनाई के दौर से गुजरना पड़ रहा है और ऐसे में कैप्टन सिंह की दूरदर्शिता और कुशल नेतृत्व ही इस हालात से उबार सकता है.

पढ़ें : मानहानि मामले में दिग्विजय सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

केंद्र का राज्य के विरुद्ध पक्षपाती रवैया

केंद्र के पंजाब के प्रति सौतेले रवैये की निंदा करते हुए जाखड़ ने कहा कि किसानों के संघर्ष का समर्थन करने के कारण केंद्र सरकार ने पंजाब को यह सजा दी है. भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की अगुआई में देश का संघीय ढांचा खतरे में है. उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान में ननकाना साहिब के दर्शनों के लिए जाने वाले जत्थे को इजाजत देने से इनकार करने पर केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि केंद्र राज्य के विरुद्ध पक्षपाती रवैया अपना रहा है.

अमृतसर को 'गुरु की नगरी' बनाने का वायदा हो

शहरी इलाकों में विकास के उद्देश्य के साथ अलग-अलग प्रोजेक्टों की शुरुआत करने के लिए मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए जाखड़ ने कहा कि उनकी सरकार पूरे प्रदेश का विकास कर रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि साल 2022 के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र में अमृतसर 'गुरु की नगरी' को सर्वोत्तम शहर बनाने का वायदा किया जाए. उन्होंने कहा कि अमृतसर को वैटिकन सिटी की तर्ज पर दुनिया के सर्वोत्तम शहरों में से एक बनाया जाना चाहिए.

चंडीगढ़ : पंजाब में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुआई में होंगे. क्योंकि हाल ही में हुए निकाय चुनावों में लोगों ने उनके नेतृत्व में विश्वास जताते हुए भारी बहुमत से पार्टी को जिताया. यह जानकारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सोमवार को दी.

'2022 के लिए कैप्टन'

मुख्यमंत्री की ओर से स्मार्ट सिटी तथा अमरूत स्कीमों के तहत 1087 करोड़ रुपये के विकास प्रोजेक्टों की शुरुआत को लेकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जाखड़ ने कहा कि हाल के निकाय चुनाव में जीत ने साफ कर दिया है कि लोग कैप्टन सिंह के नेतृत्व में भरोसा करते हैं और कांग्रेस मिशन '2022 के लिए कैप्टन' की शुरुआत पहले ही कर चुकी है और अगले साल चुनाव उनके नेतृत्व में ही होगा.

पंजाब संकट के दौर से गुजर रहा

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कैप्टन सिंह ने कठिन समय में कांग्रेस का नेतृत्व किया तथा पंजाब के लोग प्रदेश के प्रति उनके योगदान को भली भांति जानते हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब मौजूदा समय में संकट के दौर से गुजर रहा है. चाहे कोरोना हो या कृषि कानून जिनके कारण किसान आंदोलन हो या फिर केंद्र के पंजाब के प्रति सौतेला रवैया, इन मसलों के कारण राज्य सरकार को कठिनाई के दौर से गुजरना पड़ रहा है और ऐसे में कैप्टन सिंह की दूरदर्शिता और कुशल नेतृत्व ही इस हालात से उबार सकता है.

पढ़ें : मानहानि मामले में दिग्विजय सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

केंद्र का राज्य के विरुद्ध पक्षपाती रवैया

केंद्र के पंजाब के प्रति सौतेले रवैये की निंदा करते हुए जाखड़ ने कहा कि किसानों के संघर्ष का समर्थन करने के कारण केंद्र सरकार ने पंजाब को यह सजा दी है. भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की अगुआई में देश का संघीय ढांचा खतरे में है. उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान में ननकाना साहिब के दर्शनों के लिए जाने वाले जत्थे को इजाजत देने से इनकार करने पर केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि केंद्र राज्य के विरुद्ध पक्षपाती रवैया अपना रहा है.

अमृतसर को 'गुरु की नगरी' बनाने का वायदा हो

शहरी इलाकों में विकास के उद्देश्य के साथ अलग-अलग प्रोजेक्टों की शुरुआत करने के लिए मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए जाखड़ ने कहा कि उनकी सरकार पूरे प्रदेश का विकास कर रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि साल 2022 के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र में अमृतसर 'गुरु की नगरी' को सर्वोत्तम शहर बनाने का वायदा किया जाए. उन्होंने कहा कि अमृतसर को वैटिकन सिटी की तर्ज पर दुनिया के सर्वोत्तम शहरों में से एक बनाया जाना चाहिए.

Last Updated : Feb 22, 2021, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.