ETV Bharat / bharat

केरल : सड़क के किनारे मिला गांजा का पौधा, जांच शुरू - CI Noushad

केरल के कोल्लम एक्साइज स्पेशल स्क्वाड ने कंडाचिरा में सड़क के किनारे गांजा का पौधा बरामद किया है. पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधा लगाने के दौरान स्थानीय लोग ने पौधा देखा और आबकारी विभाग को जानकारी दी.

सड़क के किनारे मिला गांजा का पौधा
सड़क के किनारे मिला गांजा का पौधा
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 7:33 PM IST

कोल्लम : केरल के कोल्लम एक्साइज स्पेशल स्क्वाड (Kollam Excise Special Squad) ने गांजा का पौधा (cannabis plant) जब्त किया है. ये पौधा कंडाचिरा (Kandachira) इलाके में सड़क के किनारे लगा था.

जानकारी के मुताबिक, कंडाचिरा चौराहे (Kandachira crossroad) से बायपास की ओर जाने वाली सड़क के किनारे गांजा का छोटा पौधा लगा था. आज पर्यावरण दिवस (Environment Day) के मौके पर कुछ स्थानीय लोग पौधे लगा रहे थे. इस दौरान उन्होंने गांजा का पौधा देखा और इसकी खबर आबकारी विभाग को दी.

सड़क के किनारे मिला गांजा का पौधा

पढ़ेंः राज्यपाल धनखड़ ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के आरोपों को किया खारिज

खबर पाकर कोल्लम एक्साइज स्पेशल स्क्वाड सीआई नौशाद (CI Noushad) अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पौधे को निकालकर जब्त कर लिया.

आबकारी अधिकारियों के मुताबिक, ये पौधा कंडाचिरा के एक युवक ने लगाया है, जो पहले गांजे के मामले में संलिप्त पाया गया था. मामले की जांच के साथ दोषी को पकड़ने का अभियान भी शुरू कर दिया गया है.

कोल्लम : केरल के कोल्लम एक्साइज स्पेशल स्क्वाड (Kollam Excise Special Squad) ने गांजा का पौधा (cannabis plant) जब्त किया है. ये पौधा कंडाचिरा (Kandachira) इलाके में सड़क के किनारे लगा था.

जानकारी के मुताबिक, कंडाचिरा चौराहे (Kandachira crossroad) से बायपास की ओर जाने वाली सड़क के किनारे गांजा का छोटा पौधा लगा था. आज पर्यावरण दिवस (Environment Day) के मौके पर कुछ स्थानीय लोग पौधे लगा रहे थे. इस दौरान उन्होंने गांजा का पौधा देखा और इसकी खबर आबकारी विभाग को दी.

सड़क के किनारे मिला गांजा का पौधा

पढ़ेंः राज्यपाल धनखड़ ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के आरोपों को किया खारिज

खबर पाकर कोल्लम एक्साइज स्पेशल स्क्वाड सीआई नौशाद (CI Noushad) अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पौधे को निकालकर जब्त कर लिया.

आबकारी अधिकारियों के मुताबिक, ये पौधा कंडाचिरा के एक युवक ने लगाया है, जो पहले गांजे के मामले में संलिप्त पाया गया था. मामले की जांच के साथ दोषी को पकड़ने का अभियान भी शुरू कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.