पंजिम: गोवा विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम आ चुके हैं. एक बार फिर से राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है. बता दें, बीजेपी ने 20 विधानसभा सीटें जीती हैं, वहीं कांग्रेस ने 12 सीटों पर जीत हासिल की है. पहली बार चुनावों में अपनी किस्मत अजमा रही तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने 2-2 सीटों पर कब्जा किया है. इसके अलावा अन्य ने 4 सीटें अपने नाम की है.
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कुछ सीटों पर जीत-हार का अंतर बहुत कम वोटों से देखने को मिला है. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक सिर्फ 76 और 77 मतों से प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. गोवा के फोंडा निर्वाचन क्षेत्र से यह कारनामा हुआ है. बता दें, यहां महाराष्ट्रवादी गोमांतक और बीजेपी के बीच मुकाबला था.
फोंडा निर्वाचन क्षेत्र में महाराष्ट्रवादी गोमांतक और भाजपा उम्मीदवारों के बीच सबसे कठिन मुकाबला रहा. महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के केतन प्रभु भाटीकर को 7437 वोट मिले जबकि बीजेपी के रवि नाइक को 7514 वोट मिले. भाटीकर को भाजपा के नाइक ने महज 77 मतों से हराया है.
ये भी जानें
कुछ विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां उम्मीदवारों की जीत-हार का अंतर 500 वोटों से कम है. गोवा के बिचोलिम से निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. चंद्रकांत शेट्टे और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के राजा राजाराम सावल के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला. शेट्टी ने उपचुनाव में 456 मतों के अंतर से जीत हासिल की. वहीं, कांग्रेस नेता अमित पाटकर करचोरम निर्वाचन क्षेत्र में शुरू से ही आगे चल रहे थे, उन्हें 9113 मिले. वहीं, बीजेपी के नीलेश कबराल को 9501 वोट मिले. दोनों में जीत-हार का अंतर केवल 388 वोटों का था.
पढ़ें: Goa Assembly Election Result 2022: मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद सावंत ने जीत दर्ज की
सेंट आंद्रे निर्वाचन क्षेत्र का परिणाम भी बेहद रोमांचक रहा. इस करीबी मुकाबले में बीजेपी के फ्रांसिस्को सिलोरा को रिवोल्यूशनरी गोवा पार्टी के वीरेश मुकेश बोरकर ने महज 76 वोटों से हराया है. बोरकर को 5395 वोट मिले हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार क्रूज़ सिल्वा ने वेलिम निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के डी सिल्वा सावियो को करीबी मुकाबले में मात्र 169 मतों से हराया. सिल्वा को 5390 मत मिले.