नमक्कल : तमिलनाडु की नमक्कल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे दीपम चक्रवर्ती को लोग 'चेन्नई व्लॉगर' के नाम से जानते हैं. डिजिटल दुनिया में उन्हें ख्याती प्राप्त है. इसी वजह से दीपम ने छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया है. उनका चुनाव चिन्ह 'लॉरी' या ट्रक है और अपने व्लॉगिंग के अनुभव को वह चुनाव प्रचार में लगा रहे हैं.
आठ वर्ष पहले दीपम ने पत्रकार की तरह अपने करियर की शुरुआत की थी. पत्रकार के तौर पर उनके अनुभवों ने डिजिटल दुनिया में सफलता दिलाई है और आज उन्हें 'चेन्नई व्लॉगर' के नाम से जाना जाता है. अब उन्होंने राजनीतिक अखाड़े में कदम रखा है.
उन्होंने चुनाव से पहले की नामांकन प्रक्रिया का पूरा वीडियो अपने चैनल पर डाला है. इसके अलावा भी वह वीडियो डालते रहते हैं और यह वीडियो राजनीतिक गलियारों में हो रही हलचल की गवाह हैं, जो दीपन के दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं.
उनका मानना है कि यदि हम बदलाव चाहते हैं तो हमें स्वयं से शुरुआत करनी पड़ेगी. डिजिटल दुनिया को ध्यान में रखते हुए उन्होंने एक पेज भी बनाया है, जिसका नाम है, 'I, Deepan, an MLA'. दीपन के इस पेज पर चुनाव से जुड़ी तमाम तरह की जानकारियां उपलब्ध हैं. जैसे, नामांकन कैसे दाखिल करें, चुनाव चिन्ह कैसे चुनें, घोषणा पत्र कैसे बनाएं, एक विधायक के क्या कर्तव्य होते हैं, आदि.
पढ़ें-उन्हें मुझे भाजपा के रंग में रंगने दो, जल्द ही उतर जाएगा: कमल हासन
राजनीति का मैदान प्रमुख राजनीतिक दलों से भरा पड़ा है. शायद यही कारण है कि साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले युवा खुद को अलग-थलग महसूस करते हैं. दल-बल वाले नेताओं के विपरीत दीपन आम लोगों के लिए उदाहरण बनकर सामने आए हैं. अब देखना यह है कि क्या डिजिटल दुनिया की तरह दीपन राजनीति में भी अपनी चमक बिखेर पाएंगे या नहीं.