श्रीनगर : भगवान शिव की पवित्र छड़ी 'अमरनाथ की छड़ी मुबारक' के संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरि ने मंगलवार को कहा कि लगातार दूसरे वर्ष वार्षिक तीर्थयात्रा को रद्द करने का फैसला 'सुखद नहीं' है, लेकिन कोविड-19 महामारी, तीर्थयात्रियों और इसमें शामिल कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह उचित भी है.
गिरि ने एक बयान में कहा, 'वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा पिछले साल की तरह इस साल भी रद्द कर दी गई है. हालांकि, निर्णय सुखद नहीं है, लेकिन यह (कोविड) महामारी को देखते हुए और तीर्थयात्रियों तथा यात्रा में शामिल कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए उपयुक्त है.' श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने महामारी को देखते हुए इस साल होने वाली तीर्थयात्रा को रद्द करने का सोमवार को फैसला किया था. बोर्ड ने कहा था सभी परंपरागत धार्मिक अनुष्ठान पहले की ही तरह होंगे और गुफा मंदिर से सुबह और शाम की आरती का सीधा प्रसारण जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें : कोरोना की वजह से अमरनाथ यात्रा रद्द, ऑनलाइन होंगे दर्शन
गिरि ने उम्मीद जताई कि अगले साल की यात्रा से पहले सभी देशवासियों को कोविड-19 का टीका लग जाएगा और तीर्थयात्रा भी फिर से शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि अगले साल इस समय तक हमारे देश के नागरिकों को पूरी तरह से टीका लग जायेगा और हम सामान्य ढंग से तीर्थ यात्रा कर सकेंगे.'
(पीटीआई-भाषा)