ETV Bharat / bharat

केरल में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बड़े रोड शो, रैलियां आयोजित - kerala assembly polls

केरल में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन शीर्ष नेताओं ने रोड शो और रैलियां कीं. कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा भीड़ के साथ चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद 140 विधानसभा क्षेत्रों के अधिकतर स्थानों पर अंतिम चुनाव प्रचार में काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. पढ़ें पूरी खबर...

केरल में चुनाव प्रचार
केरल में चुनाव प्रचार
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 11:50 PM IST

तिरूवनंतपुरम : केरल में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनावों के प्रचार के अंतिम दिन देश और राज्य के शीर्ष नेताओं ने रोड शो और रैलियां कीं. कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा भीड़ के साथ चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद 140 विधानसभा क्षेत्रों के अधिकतर स्थानों पर अंतिम चुनाव प्रचार में काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शिरकत की.

स्थानीय भाषा में 'कोट्टीकलशम' के नाम से मशहूर अंतिम दिन के चुनाव प्रचार में हर राजनीतिक दल ने अपने शो में ज्यादा से ज्यादा संख्या में समर्थकों को जुटाकर अपनी ताकत दिखाने का प्रयास किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी भी की और कुछ स्थानों पर पटाखे छोड़े. चुनाव आयोग का प्रतिबंध राजनीतिक दलों के उत्साह को कम नहीं कर सका और कई सड़कें पार्टी कार्यकर्ताओं से भरी रहीं, जो अपनी पार्टी के झंडे लहराते, नारे लगाते और कई स्थानों पर संगीत पर झूमते दिखाई दिए.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोझिकोड जिले और तिरूवनंतपुरम के नेमोम में रोड शो किया. वहीं, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कन्नूर के धर्मादा में बड़ी रैली की. कांग्रेस नेता रमेश चेन्नीथला ने इडुक्की जिले के नेदुमकंदम में रोड शो किया.

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन की झलक पाने के लिए कई स्थानों पर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी काफी संख्या में सड़कों पर नजर आए. केरल में शाम सात बजे चुनाव प्रचार थम गया.

तिरूवनंतपुरम : केरल में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनावों के प्रचार के अंतिम दिन देश और राज्य के शीर्ष नेताओं ने रोड शो और रैलियां कीं. कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा भीड़ के साथ चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद 140 विधानसभा क्षेत्रों के अधिकतर स्थानों पर अंतिम चुनाव प्रचार में काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शिरकत की.

स्थानीय भाषा में 'कोट्टीकलशम' के नाम से मशहूर अंतिम दिन के चुनाव प्रचार में हर राजनीतिक दल ने अपने शो में ज्यादा से ज्यादा संख्या में समर्थकों को जुटाकर अपनी ताकत दिखाने का प्रयास किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी भी की और कुछ स्थानों पर पटाखे छोड़े. चुनाव आयोग का प्रतिबंध राजनीतिक दलों के उत्साह को कम नहीं कर सका और कई सड़कें पार्टी कार्यकर्ताओं से भरी रहीं, जो अपनी पार्टी के झंडे लहराते, नारे लगाते और कई स्थानों पर संगीत पर झूमते दिखाई दिए.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोझिकोड जिले और तिरूवनंतपुरम के नेमोम में रोड शो किया. वहीं, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कन्नूर के धर्मादा में बड़ी रैली की. कांग्रेस नेता रमेश चेन्नीथला ने इडुक्की जिले के नेदुमकंदम में रोड शो किया.

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन की झलक पाने के लिए कई स्थानों पर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी काफी संख्या में सड़कों पर नजर आए. केरल में शाम सात बजे चुनाव प्रचार थम गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.