नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े व्यापारी संगठन कैट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि ऐसे विकट समय में, जब कोरोना संक्रमण देश के विभिन्न राज्यों के गांवों और छोटे शहरों में भी पहुंच चुका है और विभिन्न राज्यों के बड़े-बड़े दावों के बावजूद चिकित्सा का ढांचा और व्यवस्थाएं बेहद जीर्ण-शीर्ण हालत में हैं. ऐसे में सभी राज्यों में मेडिकल सुविधाओं का एक ऑडिट करवाया जाए.
कैट ने कहा है कि देश के 40 हजार से ज्यादा व्यापारिक संगठन सरकार के साथ इस बीमारी को देश से दूर करने के प्रयासों में कंधे से कंधा मिलाकर स्वैच्छिक रूप से काम करना चाहते हैं. ऐसे सभी चिकित्सा केंद्रों को, वहां के व्यापारिक संगठनों के साथ जोड़ा जा सकता है. इससे इन सभी केंद्रों की प्रभावी निगरानी और सुचारू संचालन हो सके.
पढ़ेंः बीएसएफ ने दिल्ली कोविड सुविधा में ऑक्सीजन सपोर्ट वाले 20 बेड और जोड़े