उदयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी का एक बयान अब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, उदयपुर की नाई गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए राजस्थान सरकार में जनजाति क्षेत्र विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि आप बच्चे पैदा करो खूब, फिर तकलीफ किस बात की, प्रधानमंत्री मोदी जी आपके मकान बना देंगे. इस दौरान मंच पर मौजूद नेता और कार्यकर्ता भी उनके बयान को लेकर ठहाके लगाने लगे.
सोशल मीडिया पर छाया बयान : दरअसल, झाडोल विधानसभा सीट से चार बार के विधायक और पहली बार कैबिनेट मंत्री बने बाबूलाल खराड़ी के इस बयान को लेकर अब सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है. मंत्री के बयान के दौरान सीएम भजनलाल भी मंच पर मौजूद थे. खराड़ी मंच पर से प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं को लेकर बखान कर रहे थे. इसी दौरान राज्य की पूर्व अशोक गहलोत सरकार पर भी उन्होंने हमला बोला.
पढ़ें : कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी बोले- भाजपा राज में आदिवासियों को आगे बढ़ाने का काम किया गया
कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि कोई भूखा ना सोए, कोई बिना छत के ना रहे. बच्चे पैदा करो खूब. इसके आगे मंत्री खराड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आपका मकान बना देंगे. बता दें कि उदयपुर की झाडोल विधानसभा से चार बार विधायक और पहली बार भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बने बाबूलाल खराड़ी की दो पत्नियां हैं, जबकि उनके आठ बच्चे हैं. इनमें से चार बेटियां और चार बेटे हैं.