ETV Bharat / bharat

राजस्थान सरकार के मंत्री बोले- खूब बच्चे पैदा करो, पीएम मोदी मकान बना देंगे, फिर किस बात की तकलीफ - मंत्री बाबूलाल खराड़ी

Cabinet Minister Babulal Kharadi, भजन सरकार में कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे लोगों से कहते नजर आ रहे हैं कि खूब बच्चे पैदा करो. प्रधानमंत्री घर बना देंगे, फिर तकलीफ किस बात की है.

Minister Babulal Kharadi
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 10, 2024, 7:12 AM IST

Updated : Jan 10, 2024, 9:43 AM IST

कार्यक्रम के दौरान मंत्री बाबूलाल खराड़ी

उदयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी का एक बयान अब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, उदयपुर की नाई गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए राजस्थान सरकार में जनजाति क्षेत्र विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि आप बच्चे पैदा करो खूब, फिर तकलीफ किस बात की, प्रधानमंत्री मोदी जी आपके मकान बना देंगे. इस दौरान मंच पर मौजूद नेता और कार्यकर्ता भी उनके बयान को लेकर ठहाके लगाने लगे.

सोशल मीडिया पर छाया बयान : दरअसल, झाडोल विधानसभा सीट से चार बार के विधायक और पहली बार कैबिनेट मंत्री बने बाबूलाल खराड़ी के इस बयान को लेकर अब सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है. मंत्री के बयान के दौरान सीएम भजनलाल भी मंच पर मौजूद थे. खराड़ी मंच पर से प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं को लेकर बखान कर रहे थे. इसी दौरान राज्य की पूर्व अशोक गहलोत सरकार पर भी उन्होंने हमला बोला.

पढ़ें : कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी बोले- भाजपा राज में आदिवासियों को आगे बढ़ाने का काम किया गया

कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि कोई भूखा ना सोए, कोई बिना छत के ना रहे. बच्चे पैदा करो खूब. इसके आगे मंत्री खराड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आपका मकान बना देंगे. बता दें कि उदयपुर की झाडोल विधानसभा से चार बार विधायक और पहली बार भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बने बाबूलाल खराड़ी की दो पत्नियां हैं, जबकि उनके आठ बच्चे हैं. इनमें से चार बेटियां और चार बेटे हैं.

कार्यक्रम के दौरान मंत्री बाबूलाल खराड़ी

उदयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी का एक बयान अब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, उदयपुर की नाई गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए राजस्थान सरकार में जनजाति क्षेत्र विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि आप बच्चे पैदा करो खूब, फिर तकलीफ किस बात की, प्रधानमंत्री मोदी जी आपके मकान बना देंगे. इस दौरान मंच पर मौजूद नेता और कार्यकर्ता भी उनके बयान को लेकर ठहाके लगाने लगे.

सोशल मीडिया पर छाया बयान : दरअसल, झाडोल विधानसभा सीट से चार बार के विधायक और पहली बार कैबिनेट मंत्री बने बाबूलाल खराड़ी के इस बयान को लेकर अब सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है. मंत्री के बयान के दौरान सीएम भजनलाल भी मंच पर मौजूद थे. खराड़ी मंच पर से प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं को लेकर बखान कर रहे थे. इसी दौरान राज्य की पूर्व अशोक गहलोत सरकार पर भी उन्होंने हमला बोला.

पढ़ें : कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी बोले- भाजपा राज में आदिवासियों को आगे बढ़ाने का काम किया गया

कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि कोई भूखा ना सोए, कोई बिना छत के ना रहे. बच्चे पैदा करो खूब. इसके आगे मंत्री खराड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आपका मकान बना देंगे. बता दें कि उदयपुर की झाडोल विधानसभा से चार बार विधायक और पहली बार भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बने बाबूलाल खराड़ी की दो पत्नियां हैं, जबकि उनके आठ बच्चे हैं. इनमें से चार बेटियां और चार बेटे हैं.

Last Updated : Jan 10, 2024, 9:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.