कोलकाता : गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम को लागू करने के नियमों को कोविड -19 महामारी को नियंत्रण करने के बाद तैयार किया जाएगा.
पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री ने बोलपुर में मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम को लागू करने के नियमों को कोविड -19 महामारी को नियंत्रण करने के बाद तैयार किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से इतनी बड़ी प्रक्रिया को अंजाम नहीं दिया जा सकता है. इसलिए जैसे ही कोविड-19 टीकाकरण शुरू होगा हम इस पर चर्चा करेंगे.
इससे पहले बोलपुर में रोड शो के बाद लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि ऐसा रोड शो मैंने कभी नहीं देखा. शाह ने कहा कि हम सुभाष बाबू के सपनों का बंगाल बनाएंगे.
पढ़ें - बंगाल में हिंसा चरम पर, 300 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई हत्या : शाह
उन्होंने कहा कि इतनी भारी भीड़ परिवर्तन की है. यह बदलाव अवैध बांग्लादेशियों की घुसपैठ के विरोध में है. शाह ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का बिना नाम लिए ही कहा कि भतीजे की दादागिरी बंद करने को लेकर आप लोग प्रतिबद्ध हो चुके हैं.