हरिद्वार: धर्मनगरी में जी20 कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सी 20 सम्मेलन का शुभारंभ सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और पतंजलि के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने किया. एसडीजी 16 प्लस और नागरिक स्थानों को बढ़ावा देने के लिए इस सी 20 सम्मेलन का आयोजन हरिद्वार में किया जा रहा है. सम्मेलन के शुभारंभ के बाद विदेशी मेहमान हरिद्वार के अलकनंदा घाट पर गंगा आरती में भी शामिल हुए.
भूटान इटली समेत विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा: सी 20 सम्मेलन के इंचार्ज डॉ क्टर स्वदेश सिंह ने बताया कि सम्मेलन में शिरकत करने भूटान, नेपाल, यूएसए, ब्राज़ील, साउथवेस्ट एशिया, इटली और फ्रांस सहित विभिन्न देशों के प्रतिनिधि पहुंचे हैं. जिसमें आज अधिवेशन सत्र की शुरुआत हो गई है. अधिवेशन में 4 सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. जिसे अग्रणी अंतरराष्ट्रीय संगठनों, शोध संस्थाएं, नागरिक समाज और सरकारी निकाय से जुड़े लोग संबोधित करेंगे. सम्मेलन का उद्देश्य शांतिपूर्ण और समाजवादी समाज को बढ़ावा देना है.
ये भी पढ़ें: G20 Meeting in Uttarakhand: नरेंद्रनगर के वेस्टिन होटल पहुंचा 62 प्रतिनिधियों का दल, तिलक,तुलसी से हुआ स्वागत
सम्मेलन में सुझाव को पारित कर भेजा जाएगा जी20 सचिवालय: हरिद्वार के भागीरथी होटल में आयोजित इस सम्मेलन में विशेषज्ञ कई विषयों पर चर्चा करते हुए विचारों को साझा करेंगे. सम्मेलन में मिले सुझावों को पारित कर जी20 सचिवालय को भेजा जाएगा, जिसके बाद वहां पर निर्णय लिया जाएगा. इस सम्मेलन का हरिद्वार में आयोजित होना और हरिद्वार से जुड़ी छोटी-छोटी संस्थाओं प्रतिभाग करना आने वाले समय में भारत को एक नई दिशा देने का काम करेगा. हम इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह एक छोटे से पतंजलि ग्रुप में आज इतना बड़ा एंपायर खड़ा कर लिया है.
ये भी पढ़ें: आज गंगा आरती में शामिल होंगे जी20 में आए विदेशी मेहमान, जानकी सेतु से हटाए गए पिलर