ETV Bharat / bharat

सी-295 विमान परियोजना की मंजूरी के लिए टाटा ने की सरकार की तारीफ

रक्षा मंत्रालय ने 56 C-295 परिवहन विमानों की खरीद के लिए स्पेन की 'एयरबस डिफेंस एंड स्पेस' के साथ करीब 20,000 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किए. टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा ने इसे लेकर सरकार की तारीफ की. इसे देश में विमानन और उड्डयन क्षेत्र को खोलने की दिशा में 'बड़ा कदम' बताया. पढ़ें पूरी खबर...

रतन टाटा
रतन टाटा
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 8:09 PM IST

नई दिल्ली : टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा (Tata Trusts Chairman Ratan Tata) ने शुक्रवार को एयरबस-टाटा परियोजना (Airbus-Tata project) के तहत 56 सी-295 परिवहन विमान खरीदने के लिए भारत द्वारा समझौते को अंतिम रूप देने की सराहना की. इसे देश में विमानन और उड्डयन क्षेत्र को खोलने की दिशा में एक 'बड़ा कदम' बताया.

रक्षा मंत्रालय ने 56 'सी-295' परिवहन विमानों की खरीद के लिए स्पेन की 'एयरबस डिफेंस एंड स्पेस' के साथ करीब 20,000 करोड़ रुपये के अनुबंध पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किए. ये विमान भारतीय वायु सेना के एवरो-748 विमानों का स्थान लेंगे.

अधिकारियों ने बताया कि यह अपनी तरह की पहली परियोजना है जिसमें एक निजी कंपनी भारत में सैन्य विमान का निर्माण करेगी.

इस सौदे के तहत अनुबंध पर हस्ताक्षर के 48 महीनों के भीतर एयरबस डिफेंस एंड स्पेस 16 विमान सौंपेगी. बाकी 40 विमानों का निर्माण भारत में किया जाएगा. एयरबस डिफेंस एंड स्पेस और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) द्वारा अनुबंध पर हस्ताक्षर के 10 वर्षों के भीतर इनका निर्माण किया जाएगा.

पढ़ें : सरकार ने 56 'सी-295' सैन्य परिवहन विमानों की खरीद के लिए एयरबस के साथ किया अनुबंध

टाटा ने एक बयान में कहा, सी-295 के निर्माण के लिए एयरबस डिफेंस और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के बीच संयुक्त परियोजना की मंजूरी भारत में विमानन और उड्डयन परियोजनाओं को शुरू करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. उन्होंने कहा, सी-295 कई भूमिकाएं निभाने वाला विमान है जिसमें मिशन की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कई विशेषताएं हैं. इसमें भारत में विमान के संपूर्ण निर्माण की परिकल्पना की गयी है.

टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन ने अनुबंध पर हस्ताक्षर होने पर एयरबस डिफेंस, टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड और रक्षा मंत्रालय को बधाई दी.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा (Tata Trusts Chairman Ratan Tata) ने शुक्रवार को एयरबस-टाटा परियोजना (Airbus-Tata project) के तहत 56 सी-295 परिवहन विमान खरीदने के लिए भारत द्वारा समझौते को अंतिम रूप देने की सराहना की. इसे देश में विमानन और उड्डयन क्षेत्र को खोलने की दिशा में एक 'बड़ा कदम' बताया.

रक्षा मंत्रालय ने 56 'सी-295' परिवहन विमानों की खरीद के लिए स्पेन की 'एयरबस डिफेंस एंड स्पेस' के साथ करीब 20,000 करोड़ रुपये के अनुबंध पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किए. ये विमान भारतीय वायु सेना के एवरो-748 विमानों का स्थान लेंगे.

अधिकारियों ने बताया कि यह अपनी तरह की पहली परियोजना है जिसमें एक निजी कंपनी भारत में सैन्य विमान का निर्माण करेगी.

इस सौदे के तहत अनुबंध पर हस्ताक्षर के 48 महीनों के भीतर एयरबस डिफेंस एंड स्पेस 16 विमान सौंपेगी. बाकी 40 विमानों का निर्माण भारत में किया जाएगा. एयरबस डिफेंस एंड स्पेस और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) द्वारा अनुबंध पर हस्ताक्षर के 10 वर्षों के भीतर इनका निर्माण किया जाएगा.

पढ़ें : सरकार ने 56 'सी-295' सैन्य परिवहन विमानों की खरीद के लिए एयरबस के साथ किया अनुबंध

टाटा ने एक बयान में कहा, सी-295 के निर्माण के लिए एयरबस डिफेंस और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के बीच संयुक्त परियोजना की मंजूरी भारत में विमानन और उड्डयन परियोजनाओं को शुरू करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. उन्होंने कहा, सी-295 कई भूमिकाएं निभाने वाला विमान है जिसमें मिशन की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कई विशेषताएं हैं. इसमें भारत में विमान के संपूर्ण निर्माण की परिकल्पना की गयी है.

टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन ने अनुबंध पर हस्ताक्षर होने पर एयरबस डिफेंस, टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड और रक्षा मंत्रालय को बधाई दी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.