ETV Bharat / bharat

उपचुनाव लाइव : दो लोकसभा और 13 विधानसभा सीटों पर हुआ मतदान - 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

उपचुनाव अपडेट
उपचुनाव अपडेट
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 6:39 AM IST

Updated : Apr 17, 2021, 9:41 PM IST

21:38 April 17

21:36 April 17

उत्तराखंड: सल्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान खत्म हो गया है. सल्ट में मतदान काफी धीमा रहा है. शाम पांच बजे तक सल्ट उपचुनाव में महज 43.28 प्रतिशत वोटिंग हुई है. 151 बूथों पर 49,193 पुरुष और 47,048 महिलाओं समेत कुल 95,241 मतदाता थे, लेकिन 43.28 फीसदी मतदाताओं ने ही सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद किया है. सुबह नौ बजे कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली ने अपने परिवार के साथ जसपुर बूथ पर अपना वोट डाला. वहीं, सुबह 9.15 बजे बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना ने अपने परिवार के साथ डूंगरी बूथ में मतदान किया.

दो मई को आएंगे नतीजे
सल्ट विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए 95,241 मतदाताओं को मताधिकार का इस्तेमाल करना था. इनमें से 48,682 पुरुष और 46,559 महिलाएं हैं. उपचुनाव का परिणाम दो मई को घोषित होगा.

बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन से रिक्त हुई विधानसभा की सल्ट सीट के उपचुनाव को वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की रिहर्सल के तौर पर भी देखा जा रहा है. उपचुनाव में जिस भी पार्टी के सिर जीत का सेहरा सजेगा, वह बढ़े मनोबल के साथ विधानसभा चुनाव में उतरेगी. इसे देखते हुए बीजेपी ने थराली और पिथौरागढ़ की भांति सल्ट में भी सहानुभूति कार्ड चला है. बीजेपी ने यहां के दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना पर दांव खेला है.

बता दें कि बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह जीना के पिछले साल नवंबर में कोविड-19 से निधन के कारण सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ है. इस सीट पर बीजेपी ने जीना के बड़े भाई महेश को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने 2017 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी से कम अंतर से हारी गंगा पंचोली को एक बार फिर चुनाव मैदान में उतारा है.

पिछले महीने प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद तीरथ सिंह और नए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक के लिए यह पहली परीक्षा मानी जा रही है. पार्टी ने इस सीट को अपने पास बनाए रखने के लिए पूरा जोर लगाया है.

21:31 April 17

बेंगलुरु के बेलगावी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र मास्की और बसवकल्याणा विधानसभा क्षेत्रों मतदान हुआ.

अंतिम मतदान प्रतिशत:

बेलगावी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 47.30 प्रतिशत मतदान.

बसवकल्याण विधानसभा क्षेत्र में 52.40 प्रतिशत मतदान.

मास्की विधानसभा क्षेत्र में 62.76 प्रतिशत मतदान.

21:28 April 17

तिरुपति टीडीपी के सांसद उम्मीदवार पानाबाका लक्ष्मी ने आंध्र प्रदेश में तिरुपति उपचुनाव में फर्जी वोट डाल रहे लोगों को रंगेहाथ पकड़ा. पानाबाका लक्ष्मी ने तिरुपति में बूथ 479 पर फर्जी मतदाताओं को देखा. टीडीपी ने आरोप लगाया है कि वाईसीपी ने बाहरी लोगों को तिरुपति उपचुनावों में नकली वोट डालने के लिए भेजा है. वहीं, टीडीपी नेताओं ने एक निजी बस को रोककर लक्ष्मीपुरम जंक्शन पर विरोध प्रदर्शन किया.

21:26 April 17

कोरोना संक्रमण के बीच राजस्थान की तीन विधानसभा सीटों पर शनिवार को उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इसी बीच सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव परावा के बूथ नंबर 124 पर मतदान दल के एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

मतदान दल के कर्मचारी के संक्रमित होने की सूचना मिलते ही जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर सांवरमल वर्मा के निर्देश पर बूथ पर पहले से मतदान करवा रही पूरी टीम को हटा दिया गया, जिसके बाद पहले वाली टीम के स्थान पर नई टीम को लगाया गया है. कर्मचारी के कोरोना संक्रमित आने से एक बार कुछ देर के लिए मतदान को रोका गया, नई टीम के पंहुचते ही फिर से वोटिंग सुचारू करवाया गया.

वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी सांवरमल वर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस, रिटर्निग अधिकारी मूलचंद लूणिया ने आदर्श बूथ, पिंक बूथ सहित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और उपस्थित मतदानकर्मियों से जानकारी लेकर उन्हें उचित निर्देश दिए. 

सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह से ही शांति पूर्वक चल रहा है. मतदाता मतदान केंद्र पर पंहुच कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. रिटर्निंग अधिकारी मूलचंद लूणिया ने बताया कि 12 बजे तक 29.59 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. बता दें कि शुक्रवार शाम को आई रिपोर्ट में सुजानगढ़ क्षेत्र में कुल 81 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिनमें से 57 व्यक्ति बीदासर उपखंड के गांव साण्डवा में संक्रमित मिले थे, जबकि सुजानगढ़ शहर में नौ व्यक्ति कोरोना संक्रमित आए हैं और पांच व्यक्ति नागौर जिले के है, जिन्होंने सुजानगढ़ क्षेत्र के चिकित्सालयों में जांच हुई थी.

15:45 April 17

कर्नाटक में दोपहर तीन बजे तक 33.55 फीसद मतदान

चुनाव आयुक्त डॉ. हरीश कुमार के मुताबिक, 33.55 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले हैं.

12:10 April 17

राजस्थान : 11 बजे तक 23.18% मतदान, पोलिंग कर्मचारी कोरोना संक्रमित

राजस्थान की तीन विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक 23.18% मतदान दर्ज किया गया है.

वहीं, सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर 124 पर पोलिंग पार्टी का एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद मतदान दल की पूरी टीम को बूथ से हटा दिया गया और नई टीम को लगाया है.

11:05 April 17

राजस्थान के राजसमंद में मतदान जारी

राजसमंद में मतदान जारी

10:58 April 17

भीलवाड़ा विधानसभा उपचुनाव

10:12 April 17

तेलंगाना : नागार्जुन सागर विधानसभा सीट पर मतदान जारी

तेलंगाना : नागार्जुन सागर विधानसभा सीट पर मतदान

तेलंगाना के नलगोंडा जिले की नागार्जुन सागर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान जारी है. मतदान के दौरान कोरोना से संबंधित सभी नियमों का पालन किया जा रहा है. यहां सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक मतदान होगा. कुल 346 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

10:07 April 17

बेलगावी लोकसभा उपचुनाव : सुबह 9 बजे तक 5.47% मतदान

09:54 April 17

राजस्थान उपचुनाव मतदान प्रतिशत

राजस्थान उपचुनाव मतदान प्रतिशत
राजस्थान उपचुनाव मतदान प्रतिशत

राजस्थान में सुबह नौ बजे तक 10.56 फीसदी मतदान

राजस्थान की तीन विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक तीनों सीटों पर 10.56 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. सहाड़ा में 10.77 फीसदी, सुजानगढ़ सीट पर 9.84 फीसदी और राजसमंद सीट पर 11.23 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है.

09:50 April 17

दमोह विधानसभा सीट पर मतदान जारी

मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव के तहत आज मतदान हो रहा है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, दमोह विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह शाम सात बजे तक चलेगा. चुनाव अधिकारियों के अनुसार निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देश का मतदान के दौरान पालन सुनि‍श्चित किया जा रहा है. एक अधिकारी ने बताया कि इस सीट पर कुल 2.39 लाख मतदाता हैं, जिनमें 1.24 लाख पुरुष, 1.15 लाख महिलाएं एवं आठ थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. मतदान के लिए कुल 359 केंद्र बनाये गये हैं. यहां भाजपा के राहुल सिंह लोधी और कांग्रेस के अजय टंडन के बीच माना जा रहा है.

08:34 April 17

करोनो पॉजिटिव मरीज भी कर सकेंगे मतदान

बेलगावी लोकसभा सीट
बेलगावी लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान

कर्नाटक में बेलगावी लोकसभा सीट के साथ बसवकल्याण और मस्की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. यहां सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक मतदान होगा. कोरोना महामारी के कारण स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए चुनाव आयोग ने मतदान का समय बढ़ा दिया है. आखिरी का एक घंटा कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए रखा गया.

अधिकारियों को मतदान के दौरान सभी कोरोना नियमों के पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.

06:23 April 17

उपचुनाव अपडेट

हैदराबाद : देश के 11 राज्यों में दो लोकसभा और 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. जिन दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें आंध्र प्रदेश की तिरुपति और कर्नाटक की बेलगाम लोकसभा सीट शामिल है.

इन दोनों सीटों पर भाजपा के सांसद थे, जिनका पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया था. आंध्र प्रदेश की तिरुपति लोकसभा सीट से बल्ली दुर्गा प्रसाद राव भाजपा के सांसद थे, जबकि बेलगाम (बेलगावी) लोकसभा सीट से भाजपा के ही सुरेश अंगड़ी सांसद थे.

वहीं, आज जिन 11 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है, उनमें सबसे ज्यादा राजस्थान की तीन सीटें हैं. जबकि कर्नाटक की दो सीटों पर वोटिंग होनी है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, झारखंड, मिजोरम, नागालैंड, तेलंगाना की एक-एक सीट पर उपचुनाव होना है.

आज ही ओडिशा की पिपिली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना था, लेकिन यहां कांग्रेस प्रत्याशी की कोरोना से मौत होने के कारण मतदान नहीं होगा.

21:38 April 17

21:36 April 17

उत्तराखंड: सल्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान खत्म हो गया है. सल्ट में मतदान काफी धीमा रहा है. शाम पांच बजे तक सल्ट उपचुनाव में महज 43.28 प्रतिशत वोटिंग हुई है. 151 बूथों पर 49,193 पुरुष और 47,048 महिलाओं समेत कुल 95,241 मतदाता थे, लेकिन 43.28 फीसदी मतदाताओं ने ही सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद किया है. सुबह नौ बजे कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली ने अपने परिवार के साथ जसपुर बूथ पर अपना वोट डाला. वहीं, सुबह 9.15 बजे बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना ने अपने परिवार के साथ डूंगरी बूथ में मतदान किया.

दो मई को आएंगे नतीजे
सल्ट विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए 95,241 मतदाताओं को मताधिकार का इस्तेमाल करना था. इनमें से 48,682 पुरुष और 46,559 महिलाएं हैं. उपचुनाव का परिणाम दो मई को घोषित होगा.

बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन से रिक्त हुई विधानसभा की सल्ट सीट के उपचुनाव को वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की रिहर्सल के तौर पर भी देखा जा रहा है. उपचुनाव में जिस भी पार्टी के सिर जीत का सेहरा सजेगा, वह बढ़े मनोबल के साथ विधानसभा चुनाव में उतरेगी. इसे देखते हुए बीजेपी ने थराली और पिथौरागढ़ की भांति सल्ट में भी सहानुभूति कार्ड चला है. बीजेपी ने यहां के दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना पर दांव खेला है.

बता दें कि बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह जीना के पिछले साल नवंबर में कोविड-19 से निधन के कारण सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ है. इस सीट पर बीजेपी ने जीना के बड़े भाई महेश को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने 2017 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी से कम अंतर से हारी गंगा पंचोली को एक बार फिर चुनाव मैदान में उतारा है.

पिछले महीने प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद तीरथ सिंह और नए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक के लिए यह पहली परीक्षा मानी जा रही है. पार्टी ने इस सीट को अपने पास बनाए रखने के लिए पूरा जोर लगाया है.

21:31 April 17

बेंगलुरु के बेलगावी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र मास्की और बसवकल्याणा विधानसभा क्षेत्रों मतदान हुआ.

अंतिम मतदान प्रतिशत:

बेलगावी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 47.30 प्रतिशत मतदान.

बसवकल्याण विधानसभा क्षेत्र में 52.40 प्रतिशत मतदान.

मास्की विधानसभा क्षेत्र में 62.76 प्रतिशत मतदान.

21:28 April 17

तिरुपति टीडीपी के सांसद उम्मीदवार पानाबाका लक्ष्मी ने आंध्र प्रदेश में तिरुपति उपचुनाव में फर्जी वोट डाल रहे लोगों को रंगेहाथ पकड़ा. पानाबाका लक्ष्मी ने तिरुपति में बूथ 479 पर फर्जी मतदाताओं को देखा. टीडीपी ने आरोप लगाया है कि वाईसीपी ने बाहरी लोगों को तिरुपति उपचुनावों में नकली वोट डालने के लिए भेजा है. वहीं, टीडीपी नेताओं ने एक निजी बस को रोककर लक्ष्मीपुरम जंक्शन पर विरोध प्रदर्शन किया.

21:26 April 17

कोरोना संक्रमण के बीच राजस्थान की तीन विधानसभा सीटों पर शनिवार को उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इसी बीच सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव परावा के बूथ नंबर 124 पर मतदान दल के एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

मतदान दल के कर्मचारी के संक्रमित होने की सूचना मिलते ही जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर सांवरमल वर्मा के निर्देश पर बूथ पर पहले से मतदान करवा रही पूरी टीम को हटा दिया गया, जिसके बाद पहले वाली टीम के स्थान पर नई टीम को लगाया गया है. कर्मचारी के कोरोना संक्रमित आने से एक बार कुछ देर के लिए मतदान को रोका गया, नई टीम के पंहुचते ही फिर से वोटिंग सुचारू करवाया गया.

वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी सांवरमल वर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस, रिटर्निग अधिकारी मूलचंद लूणिया ने आदर्श बूथ, पिंक बूथ सहित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और उपस्थित मतदानकर्मियों से जानकारी लेकर उन्हें उचित निर्देश दिए. 

सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह से ही शांति पूर्वक चल रहा है. मतदाता मतदान केंद्र पर पंहुच कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. रिटर्निंग अधिकारी मूलचंद लूणिया ने बताया कि 12 बजे तक 29.59 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. बता दें कि शुक्रवार शाम को आई रिपोर्ट में सुजानगढ़ क्षेत्र में कुल 81 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिनमें से 57 व्यक्ति बीदासर उपखंड के गांव साण्डवा में संक्रमित मिले थे, जबकि सुजानगढ़ शहर में नौ व्यक्ति कोरोना संक्रमित आए हैं और पांच व्यक्ति नागौर जिले के है, जिन्होंने सुजानगढ़ क्षेत्र के चिकित्सालयों में जांच हुई थी.

15:45 April 17

कर्नाटक में दोपहर तीन बजे तक 33.55 फीसद मतदान

चुनाव आयुक्त डॉ. हरीश कुमार के मुताबिक, 33.55 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले हैं.

12:10 April 17

राजस्थान : 11 बजे तक 23.18% मतदान, पोलिंग कर्मचारी कोरोना संक्रमित

राजस्थान की तीन विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक 23.18% मतदान दर्ज किया गया है.

वहीं, सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर 124 पर पोलिंग पार्टी का एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद मतदान दल की पूरी टीम को बूथ से हटा दिया गया और नई टीम को लगाया है.

11:05 April 17

राजस्थान के राजसमंद में मतदान जारी

राजसमंद में मतदान जारी

10:58 April 17

भीलवाड़ा विधानसभा उपचुनाव

10:12 April 17

तेलंगाना : नागार्जुन सागर विधानसभा सीट पर मतदान जारी

तेलंगाना : नागार्जुन सागर विधानसभा सीट पर मतदान

तेलंगाना के नलगोंडा जिले की नागार्जुन सागर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान जारी है. मतदान के दौरान कोरोना से संबंधित सभी नियमों का पालन किया जा रहा है. यहां सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक मतदान होगा. कुल 346 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

10:07 April 17

बेलगावी लोकसभा उपचुनाव : सुबह 9 बजे तक 5.47% मतदान

09:54 April 17

राजस्थान उपचुनाव मतदान प्रतिशत

राजस्थान उपचुनाव मतदान प्रतिशत
राजस्थान उपचुनाव मतदान प्रतिशत

राजस्थान में सुबह नौ बजे तक 10.56 फीसदी मतदान

राजस्थान की तीन विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक तीनों सीटों पर 10.56 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. सहाड़ा में 10.77 फीसदी, सुजानगढ़ सीट पर 9.84 फीसदी और राजसमंद सीट पर 11.23 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है.

09:50 April 17

दमोह विधानसभा सीट पर मतदान जारी

मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव के तहत आज मतदान हो रहा है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, दमोह विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह शाम सात बजे तक चलेगा. चुनाव अधिकारियों के अनुसार निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देश का मतदान के दौरान पालन सुनि‍श्चित किया जा रहा है. एक अधिकारी ने बताया कि इस सीट पर कुल 2.39 लाख मतदाता हैं, जिनमें 1.24 लाख पुरुष, 1.15 लाख महिलाएं एवं आठ थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. मतदान के लिए कुल 359 केंद्र बनाये गये हैं. यहां भाजपा के राहुल सिंह लोधी और कांग्रेस के अजय टंडन के बीच माना जा रहा है.

08:34 April 17

करोनो पॉजिटिव मरीज भी कर सकेंगे मतदान

बेलगावी लोकसभा सीट
बेलगावी लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान

कर्नाटक में बेलगावी लोकसभा सीट के साथ बसवकल्याण और मस्की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. यहां सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक मतदान होगा. कोरोना महामारी के कारण स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए चुनाव आयोग ने मतदान का समय बढ़ा दिया है. आखिरी का एक घंटा कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए रखा गया.

अधिकारियों को मतदान के दौरान सभी कोरोना नियमों के पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.

06:23 April 17

उपचुनाव अपडेट

हैदराबाद : देश के 11 राज्यों में दो लोकसभा और 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. जिन दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें आंध्र प्रदेश की तिरुपति और कर्नाटक की बेलगाम लोकसभा सीट शामिल है.

इन दोनों सीटों पर भाजपा के सांसद थे, जिनका पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया था. आंध्र प्रदेश की तिरुपति लोकसभा सीट से बल्ली दुर्गा प्रसाद राव भाजपा के सांसद थे, जबकि बेलगाम (बेलगावी) लोकसभा सीट से भाजपा के ही सुरेश अंगड़ी सांसद थे.

वहीं, आज जिन 11 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है, उनमें सबसे ज्यादा राजस्थान की तीन सीटें हैं. जबकि कर्नाटक की दो सीटों पर वोटिंग होनी है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, झारखंड, मिजोरम, नागालैंड, तेलंगाना की एक-एक सीट पर उपचुनाव होना है.

आज ही ओडिशा की पिपिली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना था, लेकिन यहां कांग्रेस प्रत्याशी की कोरोना से मौत होने के कारण मतदान नहीं होगा.

Last Updated : Apr 17, 2021, 9:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.