ETV Bharat / bharat

Bypoll 2023 Voting : छह राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में बंपर वोटिंग - undefined

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2023, 7:25 AM IST

Updated : Sep 5, 2023, 6:48 PM IST

18:44 September 05

केरल : पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर 72 प्रतिशत मतदान

केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर 72 प्रतिशत मतदान हुआ. इस सीट से रिकॉर्ड 53 वर्षों तक केरल के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत ओमन चांडी का कब्जा था

18:13 September 05

उत्तराखंड : बागेश्वर विधानसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 58.92 प्रतिशत मतदान

उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 58.92 प्रतिशत मतदान हो चुका था. इस सीट से पांच उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होने की उम्मीद है. यह सीट भाजपा विधायक चंदन राम दास की मृत्यु हो जाने से खाली हो गई थी.

18:10 September 05

झारखंड : डुमरी में शाम 5 बजे तक 58.92 प्रतिशत मतदान

झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 58.92 प्रतिशत मतदान हो चुका था. राज्य के कैबिनेट मंत्री जगन्नाथ महतो की मृत्यु के बाद यह सीट खाली हो गई थी.

18:05 September 05

पश्चिम बंगाल : धूपगुड़ी में शाम 5 बजे तक 74.35 प्रतिशत मतदान

पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी विधानसभा उपचुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 74.35 तक हो चुका था. यह सीट भाजपा विधायक बिशु पदा रे के निधन हो जाने की वजह से खाली हुई थी. यहां पर भाजपा, टीएमसी और कांग्रेस-वाम दल गठबंधन के बीच मुकाबला है.

18:02 September 05

त्रिपुरा उपचुनाव: दो सीट पर अपराह्न तीन बजे तक 76 प्रतिशत मतदान, छिटपुट हिंसा में छह व्यक्ति घायल

अगरतला : त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में धनपुर और बॉक्सानगर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में मंगलवार अपराह्न तीन बजे तक औसतन 76 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि धनपुर विधानसभा क्षेत्र के 59 और बॉक्सानगर के 51 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. पुलिस ने कहा कि धानपुर विधानसभा क्षेत्र के मोहनभोग में कुछ ग्रामीणों द्वारा कथित तौर पर किए गए हमले में छह व्यक्ति घायल हो गए.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों ने पांच मोटरसाइकिल में आग लगा दी, जिससे तनाव उत्पन्न हो गया, लेकिन स्थिति नियंत्रित किया गया. उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वे खतरे से बाहर हैं. मुख्यमंत्री माणिक साहा ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, 'मैं लोगों से मतदान के दौरान शांति बनाए रखने और पिछले विधानसभा चुनाव की तरह शांतिपूर्ण मतदान की मिसाल दोहराने का आग्रह करता हूं.' पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर बॉक्सानगर से जीत दर्ज करने में असफल रहे तफज्जल हुसैन इस बार क्षेत्र में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार मिजान हुसैन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. बॉक्सानगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 43,087 मतदाताओं में से 66 प्रतिशत मतदाता अल्पसंख्यक हैं. फरवरी में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में माकपा इस सीट को बरकरार रखने में कामयाब रही थी.

वहीं, कभी वाम का गढ़ माने जाने वाले धनपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के बिंदु देबनाथ और माकपा के कौशिक देबनाथ के बीच मुकाबला है. इस सीट पर 50,346 मतदाता मतदान के पात्र हैं. सात महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पहली बार इस सीट पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस और टिपरा मोथा ने इन दो सीट पर उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. माकपा विधायक समसुल हक के निधन के कारण बॉक्सानगर निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया था. वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक के धनपुर के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था. मतों की गिनती आठ सितंबर को की जाएगी

15:54 September 05

यूपी के घोसी विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 3 बजे तक 43.24 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 43.24 प्रतिशत मतदान हो चुका था. इस सीट पर भाजपा और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच कांटे का मुकाबला है.

15:52 September 05

झारखंड : डुमरी के उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 43.55 प्रतिशत मतदान

झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 43.55 प्रतिशत मतदान हो चुका था.

15:48 September 05

केरल : पुथुपल्ली विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 60.97 प्रतिशत मतदान

केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में मतदान करने का दौर जारी है. यहां पर दोपहर 3 बजे तक 6.97 प्रतिशत मतदान हो चुका था.

15:44 September 05

पश्चिम बंगाल : धूपगुड़ी में दोपहर 3 बजे तक 63.45 प्रतिशत मतदान

पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 63.45 प्रतिशत मतदान हो चुका था. वहीं मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की अभी भी लंबी कतार लगी हुई थी. बता दें कि भाजपा विधायक बिशु पदा रे की मृत्यु के बाद यह सीट खाली हो गई थी. 2021 में, भाजपा ने धूपगुड़ी विधानसभा सीट 4300 वोटों के मामूली अंतर से जीती थी. धुपगुड़ी उपचुनाव में भाजपा, तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस-वाम गठबंधन के बीच तीन-तरफ़ा मुकाबला बताया जा रहा है.

15:40 September 05

उत्तराखंड : बागेश्वर विधानसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 45.50 प्रतिशत मतदान

उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 445.50 प्रतिशत मतदाता अपने मतदान कर चुके थे. यहां पर पांच उम्मीदवार मैदान में हैं और मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होने की संभावना है. इस सीट से भाजप विधायक चंदन राम दास की मृत्यु हो जाने से उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था.

15:12 September 05

प. बंगाल उपचुनाव : धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 51.12 प्रतिशत से अधिक मतदान

जलपाईगुड़ी : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए दोपहर 1 बजे तक 51.12 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि विधानसभा सीट के 260 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ.

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा, 'अभी मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण है. सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं और पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल मौजूद हैं.' विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गयीं. उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवान पहरा दे रहे हैं. मतदान शाम साढ़े छह बजे तक चलेगा.

मार्क्सवादी कम्युनिस्टी पार्टी (माकपा) के ईश्वर चंद्र रॉय कांग्रेस-वामदल गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं, जबकि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पेशे से शिक्षक निर्मल चंद्र रॉय को टिकट दिया है. भाजपा ने कुछ साल पहले कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ जवान की विधवा तापसी रॉय को अपना उम्मीदवार बनाया है.

15:07 September 05

उप्र : घोसी विधानसभा उपचुनाव में दोपहर एक बजे तक 33.52 फीसदी मतदान

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तहत दोपहर एक बजे तक 33.52 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. वहीं, मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने उपचुनाव में व्यापक धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि घोसी उपचुनाव के लिए मतदान मंगलवार सुबह सात बजे शुरू हुआ और वोट शाम छह बजे तक पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मतदेय स्थलों पर जो मतदाता शाम छह बजे उपस्थित रहेंगे, वे भी वोट डाल सकेंगे.

रिणवा ने बताया कि दोपहर एक बजे तक घोसी में औसतन 33.52 प्रतिशत वोट पड़े. रिणवा के मुताबिक, घोसी उपचुनाव के लिए 239 मतदान केंद्र और कुल 455 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस उपचुनाव में 4.30 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें 2.31 लाख पुरुष, 1.99 लाख महिलाएं और नौ अन्य शामिल हैं. घोसी उपचुनाव में कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस बीच, सपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अरविंद कुमार सिंह ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि घोसी विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 147 (मोहम्मदिया मदरसा, बड़ागांव, करीमुद्दीनपुर) पर मतदान अधिकारी मुस्लिम मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहे हैं.

सिंह ने दावा किया कि मतदाता सूची में नाम होने के बावजूद मुस्लिम मतदाताओं को यह कहकर लौटाया जा रहा है कि उनका वोट पड़ चुका है. पत्र में सिंह ने कहा है कि जब मतदाता इसका प्रतिरोध कर रहे हैं, तब पुलिस और मतदान अधिकारी सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर अपशब्दों का प्रयोग कर उन्हें वहां से भगा रहे हैं. सपा नेता ने कहा कि किसी भी मतदाता को मताधिकार के इस्तेमाल से वंचित करना एक आपराधिक कृत्य है.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बूथ संख्या 60 पर दौलतपुर के ग्राम प्रधान रविंद्र नाथ और बूथ संख्या 419 पर पोलिंग एजेंट धर्मेंद्र यादव को पुलिस पकड़ ले गई है और उन पर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का दबाव बना रही है. सिंह ने आयोग से इन घटनाओं का संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मतदाताओं को भाजपा को वोट देने के लिए धमकाए जाने के समाजवादी पार्टी के आरोपों को खारिज कर दिया है.

15:03 September 05

यूपी में सपा प्रत्याशी ने बीजेपी पर गड़बड़ी करने का लगाया आरोप

यूपी के घोसी विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने उपचुनाव की वोटिंग दौरान बीजेपी पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है.

13:33 September 05

Bageshwar By Election: बागेश्वर में दोपहर 1 बजे तक 38.08 फीसदी मतदान

बागेश्वर: उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं बीते दिन से लगातार बारिश हो रही है, इसके बावजूद मतदान केन्द्रों में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. वहीं बागेश्वर में दोपहर 1 बजे तक 38.08 फीसदी मतदान हुआ है. चुनावी रण में उतरे पांचों उम्मीदवारों का भाग्य आज ईवीएम में बंद हो जाएगा. वहीं झारखंड के डुमरी उपचुनाव के लिए भी वोटिंग जारी है. जानकारी के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक 43.55 फीसदी मतदान हो चुका है.

13:25 September 05

घोसी विधानसभा उप-चुनाव में सुबह 11 बजे तक 21.57 फीसदी मतदान

घोसी विधानसभा उप-चुनाव में सुबह 11 बजे तक 21.57 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर मंगलवार को हो रहे उप-चुनाव के लिए मतदान के पहले चार घंटों में 21 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के बनने के बाद यूपी में पहली बार चुनाव हो रहा है. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और 455 मतदान केंद्रों पर हो रहा है. मतदान शाम छह बजे चलेगा.

11:34 September 05

केरल की पुथुपल्ली सीट पर सुबह 10 बजे तक 21.22% मतदान हुआ

byelection 2023
केरल की पुथुपल्ली सीट पर सुबह 10 बजे तक 21.22% मतदान हुआ

केरल की पुथुपल्ली सीट पर सुबह 10 बजे तक 21.22% मतदान हुआ.

11:21 September 05

धूपगुड़ी विधानसभा उपचुनाव : शुरुआती दो घंटे में 17 प्रतिशत से अधिक मतदान

धूपगुड़ी विधानसभा उपचुनाव : शुरुआती दो घंटे में 17 प्रतिशत से अधिक मतदान

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मंगलवार को शुरुआती दो घंटे में 17 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया. एक अधिकारी ने बताया कि विधानसभा सीट के 260 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और सुबह नौ बजे तक 17.25 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि मतदान अभी तक शांतिपूर्ण है. किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. केंद्रीय अर्द्धसैन्य बलों के जवान वहां पहरा दे रहे हैं. मतदान शाम साढ़े छह बजे तक चलेगा.

11:07 September 05

त्रिपुरा उपचुनाव : दो विधानसभा सीटों पर पहले दो घंटे में 18.71 प्रतिशत मतदान हुआ

  • বক্সনগর এবং ধনপুর বিধানসভা কেন্দ্রের উপনির্বাচন ইতিমধ্যেই শুরু হয়ে গেছে। উৎসবের মেজাজে এই প্রক্রিয়ায় সামিল হয়ে নিজেদের গনতান্ত্রিক অধিকার প্রয়োগ করার জন্য এই দুই কেন্দ্রের গণদেবতাদের কাছে আমি আহ্বান রাখছি।

    শান্তি শৃঙ্খলা বজায় রেখে শান্তিপূর্ণ নির্বাচনের ক্ষেত্রে ত্রিপুরার…

    — Prof.(Dr.) Manik Saha (@DrManikSaha2) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में धनपुर और बॉक्सानगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मंगलवार को मतदान के पहले दो घंटे के समय में औसतन 18.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग (ईसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि धनपुर विधानसभा क्षेत्र के 59 और बॉक्सानगर के 51 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और वोट शाम चार बजे तक डाले जाएंगे. मुख्यमंत्री माणिक साहा ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि दो विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान शुरू हुआ. मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करें. मैं लोगों से मतदान के दौरान शांति बनाए रखने और पिछले विधानसभा चुनाव की तरह शांतिपूर्ण मतदान की मिसाल दोहराने का भी आग्रह करता हूं. (पीटीआई)

10:50 September 05

पुथुपल्ली उपचुनाव : कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन ने वोट डाला

केरल में यूडीएफ के कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन ने पुथुपल्ली उपचुनाव के लिए अपना वोट डाला. विधानसभा क्षेत्र के एलपी गवर्नमेंट स्कूल, बूथ संख्या 10 में उन्होंने मतदान किया.

10:46 September 05

डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सुबह नौ बजे तक 11.40 प्रतिशत मतदान

  • आज डुमरी में झारखण्डी अस्मिता की रक्षा करने वालों को सशक्त करने का चुनाव है,

    आज अपनी जनता के लिए अपने आप को समर्पित करने वाले को सम्मान देने का चुनाव है,

    आज डुमरी अपने उस कल को चुनेगा जो सदैव झारखण्ड और झारखण्डी की रक्षा के लिए संघर्ष करेगा,

    आज डुमरी में जनतंत्र, धनतंत्र को…

    — Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मंगलवार को सुबह नौ बजे तक 2.98 लाख मतदाताओं में से 11 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है और शुरुआती दो घंटे में 11.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मतदाताओं और मतदान अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की. सोरेन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि आज डुमरी में झारखंडी अस्मिता की रक्षा करने वालों को सशक्त बनाने का चुनाव है, आज अपने लोगों के लिए समर्पित होने वाले को सम्मान देने का चुनाव है, आज डुमरी अपना भविष्य चुनेगा जो झारखंड और झारखंडी की रक्षा के लिए हमेशा लड़ेगा, आज डुमरी में चुनाव है. डुमरी में लोकतंत्र एक बार फिर धनतंत्र को हराएगा.

10:09 September 05

Jharkhand Dumri By Election Voting: मंत्री बेबी देवी ने डाला वोट

Jharkhand Dumri By Election Voting
मंत्री बेबी देवी ने डाला वोट

झारखंड के डुमरी उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा है. सुबह से ही वोटर लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. जेएमएम प्रत्याशी और मंत्री बेबी देवी ने चंद्रपुरा परखंड के अलारगो भी मतदान किया. ईवीएम के शुरू नहीं होने की वजह से मंत्री को मतदान करने के लाए लगभग 20 मिनट इंतजार करना पड़ा.

10:05 September 05

Bageshwar by election: बागेश्वर में 9 बजे तक 10. 2 फीसदी हुआ मतदान, मतदान केंद्रों में लगी लाइन

उत्तरखंड के बागेश्वर में उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं बीते दिन से लगातार बारिश हो रही है, इसके बावजूद मतदान केन्द्रों में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. वहीं बागेश्वर में 9 बजे तक 10. 2 फीसदी मतदान हुआ. चुनावी रण में उतरे पांचों उम्मीदवारों का भाग्य आज ईवीएम में बंद हो जाएगा.

09:51 September 05

त्रिपुरा: दो विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव के लिए मतदान जारी

दो विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव के लिए मतदान जारी

त्रिपुरा में दो विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव के लिए मतदान जारी.

08:29 September 05

Bageshwar by election: लगातार हो रही बारिश के बाद भी वोटरों में खासा उत्साह, मतदान केंद्रों में लगी लाइन

Bageshwar by election
उत्तराखंड में घोसी उप-चुनाव के लिए मतदान जारी

उत्तराखंड में बागेश्वर उपचुनाव के लिए आज 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई हैं. मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं बीते दिन से लगातार बारिश हो रही है, इसके बावजूद मतदान केन्द्रों में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.चुनावी रण में उतरे पांचों उम्मीदवारों का भाग्य आज ईवीएम में बंद हो जाएगा.

08:28 September 05

Ghosi Bypoll Live Update: यूपी में घोसी उप-चुनाव के लिए मतदान जारी

Ghosi Bypoll Live Update
यूपी में घोसी उप-चुनाव के लिए मतदान जारी

उत्तर प्रदेश की घोसी सीट पर मंगलवार को सुबह 7 बजे से 455 बूथों पर वोटिंग शुरू हुई. कोपागंज, मझवारा, घोसी, कसारा, इंदारा समेत कई मतदान केंद्रों पर सुबह ही मतदाता अपना वोट डालने के लिए पहुंच गये. इस दौरान पुरूष मतदाताओं की संख्या अधिक नजर आयी. यहां चुनाव लड़ रहे 10 प्रत्याशियों ने जमकर चुनाव प्रचार किया था. इस चुनाव में मुकाबला भाजपा और सपा प्रत्याशी के बीच बताया जा रहा है.

07:31 September 05

केरल के पुथुपल्ली विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है

केरल के पुथुपल्ली विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है

07:27 September 05

झारखंड: डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है

झारखंड में डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है.

06:57 September 05

Bypoll 2023 Voting live : छह राज्यों में 7 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, इंडिया ब्लॉक के सामने पहली चुनौती

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, केरल, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और झारखंड सहित छह राज्यों के सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव मंगलवार को हो रहे हैं. भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्ष के नए गठबंधन के बीच यह पहला मुकाबला होगा. इन सात सीटों में पांच मौजूदा विधायकों की मृत्यु के कारण उपचुनाव जरूरी हो गया था जबकि दो अन्य विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

त्रिपुरा में दो सीटों - बॉक्सानगर और धनपुर - के लिए उपचुनाव होंगे, जबकि केरल की पुथुपल्ली सीट ओमन चांडी के निधन के कारण खाली हो गई है. घोसी सीट समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक और ओबीसी नेता दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद खाली हो गई, जो फिर से भाजपा में शामिल हो गए. उत्तर बंगाल में धूपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र, झारखंड में डुमरी और उत्तराखंड के बागेश्वर में भी मंगलवार को मतदान हो रहा है. चुनाव आयोग ने कहा कि उपचुनाव के नतीजे शुक्रवार को घोषित किए जाएंगे.

घोसी, उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को भाजपा और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच कांटे की टक्कर के तौर पर देखा जा रहा है. घोसी विधानसभा उपचुनाव सपा के दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के कारण आवश्यक हो गया था, जो हाल ही में सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये. उपचुनाव में बीजेपी के दारा सिंह चौहान के खिलाफ समाजवादी पार्टी (सपा) ने सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा है. कांग्रेस और वाम दलों ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह को अपना समर्थन दिया है, जबकि मायावती के नेतृत्व वाली बसपा ने उपचुनाव के लिए कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है.

धूपगुड़ी, पश्चिम बंगाल : धूपगुड़ी विधानसभा उपचुनाव भाजपा विधायक बिशु पदा रे की मृत्यु के बाद खाली हो गई थी. 2021 में, भाजपा ने धूपगुड़ी विधानसभा सीट 4300 वोटों के मामूली अंतर से जीती थी. 2023 धुपगुड़ी उपचुनाव में भाजपा, तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस-वाम गठबंधन के बीच तीन-तरफ़ा लड़ाई बतायी जा रही है. भाजपा ने 2021 में जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले सीआरपीएफ जवान जगन्नाथ रॉय की विधवा तापसी रॉय को मैदान में उतारा है. पार्टी बढ़त के साथ चुनाव में उतरेगी क्योंकि पूर्व टीएमसी विधायक मिताली रॉय हाल ही में भाजपा में शामिल हो गई हैं. 2016 में मिताली रॉय ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था. बीजेपी के उम्मीदवार के खिलाफ टीएमसी ने इस सीट से प्रोफेसर निर्मल चंद्र रॉय को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने सीपीआई (एम) के उम्मीदवार ईश्वर चंद्र रॉय, जो पेशे से शिक्षक हैं, को समर्थन देने का फैसला किया है.

धनपुर और बॉक्सनगर, त्रिपुरा : पश्चिम बंगाल के विपरीत, त्रिपुरा में धनपुर और बॉक्सनगर उपचुनाव में सीपीआई (एम) और सत्तारूढ़ भाजपा के बीच आमने-सामने का मुकाबला होगा. कांग्रेस और टिपरा मोथा ने किसी भी सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारे हैं, जिससे सीपीआई (एम) को बढ़त मिल गई है. केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक द्वारा अपनी लोकसभा सीट बरकरार रखने के लिए विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद से धनपुर में उपचुनाव हो रहा है. कभी वामपंथ का मजबूत गढ़ रहे धनपुर में भाजपा के बिंदू देबनाथ और सीपीआई (एम) के कौशिक चंद्र के बीच मुकाबला होगा.

बॉक्सानगर में, भाजपा ने तफज्जल हुसैन को उम्मीदवार बनाया है, जो हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में सीपीआई (एम) से हार गए थे. सीपीआई (एम) ने सैमसन हक के बेटे मिज़ान हुसैन को मैदान में उतारा है, जिन्होंने जुलाई में अपनी मृत्यु तक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. सत्तारूढ़ भाजपा ने बड़े पैमाने पर प्रचार अभियान चलाया है और इस अभियान का नेतृत्व त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा कर रहे थे.

पुथुपल्ली, केरल : केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर भी आज मतदान हो रहा है. इस निर्वाचन क्षेत्र पर रिकॉर्ड 53 वर्षों तक केरल के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत ओमन चांडी का कब्जा था. चांडी का इस साल की शुरुआत में निधन हो गया. मौजूदा उपचुनाव में मुकाबला कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के चांडी ओमन (ओमान चांडी के बेटे), सीपीआईएम के नेतृत्व वाले एलडीएफ के जैक सी थॉमस और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के लिगिनलाल के बीच है. जहां कांग्रेस इस सीट को बरकरार रखना चाहती है, वहीं सीपीआई (एम) को उस सीट को जीतने की उम्मीद है जो 1970 में ओमन चांडी युग शुरू होने से पहले पार्टी के पास थी.

बागेश्वर, उत्तराखंड : उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में पांच उम्मीदवार मैदान में हैं और मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होने की संभावना है. अप्रैल 2023 में मौजूदा भाजपा विधायक और कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास की मृत्यु के बाद उपचुनाव आवश्यक हो गया था. भाजपा ने इस सीट से दिवंगत विधायक की पत्नी पार्वती दास को कांग्रेस के बसंत कुमार के खिलाफ मैदान में उतारा है. पार्वती दास और बसंत कुमार के अलावा समाजवादी पार्टी के भगवती प्रसाद, उत्तराखंड क्रांति दल के अर्जुन देव और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भागवत कोहली भी उपचुनाव लड़ रहे हैं.

डुमरी, झारखंड : डुमरी विधानसभा सीट राज्य के कैबिनेट मंत्री जगन्नाथ महतो की मृत्यु के बाद खाली हो गई, जिन्होंने 2019 में झामुमो के लिए सीट जीती थी. एनडीए ने यशोदा देवी को मैदान में उतारा है, जो बीजेपी के समर्थन से आजसू के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. जबकि इंडिया ब्लॉक ने जगन्नाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को मैदान में उतारा है. एआईएमआईएम के उम्मीदवार अब्दुल मोबिन रिजवी की मौजूदगी ने भी चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. झामुमो के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के सामने डुमरी में अपना गढ़ बचाने की चुनौती है, जिसका प्रतिनिधित्व पिछले 20 वर्षों से झामुमो के जगन्नाथ महतो कर रहे थे.

18:44 September 05

केरल : पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर 72 प्रतिशत मतदान

केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर 72 प्रतिशत मतदान हुआ. इस सीट से रिकॉर्ड 53 वर्षों तक केरल के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत ओमन चांडी का कब्जा था

18:13 September 05

उत्तराखंड : बागेश्वर विधानसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 58.92 प्रतिशत मतदान

उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 58.92 प्रतिशत मतदान हो चुका था. इस सीट से पांच उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होने की उम्मीद है. यह सीट भाजपा विधायक चंदन राम दास की मृत्यु हो जाने से खाली हो गई थी.

18:10 September 05

झारखंड : डुमरी में शाम 5 बजे तक 58.92 प्रतिशत मतदान

झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 58.92 प्रतिशत मतदान हो चुका था. राज्य के कैबिनेट मंत्री जगन्नाथ महतो की मृत्यु के बाद यह सीट खाली हो गई थी.

18:05 September 05

पश्चिम बंगाल : धूपगुड़ी में शाम 5 बजे तक 74.35 प्रतिशत मतदान

पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी विधानसभा उपचुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 74.35 तक हो चुका था. यह सीट भाजपा विधायक बिशु पदा रे के निधन हो जाने की वजह से खाली हुई थी. यहां पर भाजपा, टीएमसी और कांग्रेस-वाम दल गठबंधन के बीच मुकाबला है.

18:02 September 05

त्रिपुरा उपचुनाव: दो सीट पर अपराह्न तीन बजे तक 76 प्रतिशत मतदान, छिटपुट हिंसा में छह व्यक्ति घायल

अगरतला : त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में धनपुर और बॉक्सानगर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में मंगलवार अपराह्न तीन बजे तक औसतन 76 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि धनपुर विधानसभा क्षेत्र के 59 और बॉक्सानगर के 51 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. पुलिस ने कहा कि धानपुर विधानसभा क्षेत्र के मोहनभोग में कुछ ग्रामीणों द्वारा कथित तौर पर किए गए हमले में छह व्यक्ति घायल हो गए.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों ने पांच मोटरसाइकिल में आग लगा दी, जिससे तनाव उत्पन्न हो गया, लेकिन स्थिति नियंत्रित किया गया. उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वे खतरे से बाहर हैं. मुख्यमंत्री माणिक साहा ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, 'मैं लोगों से मतदान के दौरान शांति बनाए रखने और पिछले विधानसभा चुनाव की तरह शांतिपूर्ण मतदान की मिसाल दोहराने का आग्रह करता हूं.' पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर बॉक्सानगर से जीत दर्ज करने में असफल रहे तफज्जल हुसैन इस बार क्षेत्र में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार मिजान हुसैन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. बॉक्सानगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 43,087 मतदाताओं में से 66 प्रतिशत मतदाता अल्पसंख्यक हैं. फरवरी में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में माकपा इस सीट को बरकरार रखने में कामयाब रही थी.

वहीं, कभी वाम का गढ़ माने जाने वाले धनपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के बिंदु देबनाथ और माकपा के कौशिक देबनाथ के बीच मुकाबला है. इस सीट पर 50,346 मतदाता मतदान के पात्र हैं. सात महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पहली बार इस सीट पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस और टिपरा मोथा ने इन दो सीट पर उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. माकपा विधायक समसुल हक के निधन के कारण बॉक्सानगर निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया था. वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक के धनपुर के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था. मतों की गिनती आठ सितंबर को की जाएगी

15:54 September 05

यूपी के घोसी विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 3 बजे तक 43.24 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 43.24 प्रतिशत मतदान हो चुका था. इस सीट पर भाजपा और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच कांटे का मुकाबला है.

15:52 September 05

झारखंड : डुमरी के उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 43.55 प्रतिशत मतदान

झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 43.55 प्रतिशत मतदान हो चुका था.

15:48 September 05

केरल : पुथुपल्ली विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 60.97 प्रतिशत मतदान

केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में मतदान करने का दौर जारी है. यहां पर दोपहर 3 बजे तक 6.97 प्रतिशत मतदान हो चुका था.

15:44 September 05

पश्चिम बंगाल : धूपगुड़ी में दोपहर 3 बजे तक 63.45 प्रतिशत मतदान

पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 63.45 प्रतिशत मतदान हो चुका था. वहीं मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की अभी भी लंबी कतार लगी हुई थी. बता दें कि भाजपा विधायक बिशु पदा रे की मृत्यु के बाद यह सीट खाली हो गई थी. 2021 में, भाजपा ने धूपगुड़ी विधानसभा सीट 4300 वोटों के मामूली अंतर से जीती थी. धुपगुड़ी उपचुनाव में भाजपा, तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस-वाम गठबंधन के बीच तीन-तरफ़ा मुकाबला बताया जा रहा है.

15:40 September 05

उत्तराखंड : बागेश्वर विधानसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 45.50 प्रतिशत मतदान

उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 445.50 प्रतिशत मतदाता अपने मतदान कर चुके थे. यहां पर पांच उम्मीदवार मैदान में हैं और मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होने की संभावना है. इस सीट से भाजप विधायक चंदन राम दास की मृत्यु हो जाने से उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था.

15:12 September 05

प. बंगाल उपचुनाव : धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 51.12 प्रतिशत से अधिक मतदान

जलपाईगुड़ी : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए दोपहर 1 बजे तक 51.12 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि विधानसभा सीट के 260 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ.

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा, 'अभी मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण है. सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं और पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल मौजूद हैं.' विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गयीं. उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवान पहरा दे रहे हैं. मतदान शाम साढ़े छह बजे तक चलेगा.

मार्क्सवादी कम्युनिस्टी पार्टी (माकपा) के ईश्वर चंद्र रॉय कांग्रेस-वामदल गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं, जबकि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पेशे से शिक्षक निर्मल चंद्र रॉय को टिकट दिया है. भाजपा ने कुछ साल पहले कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ जवान की विधवा तापसी रॉय को अपना उम्मीदवार बनाया है.

15:07 September 05

उप्र : घोसी विधानसभा उपचुनाव में दोपहर एक बजे तक 33.52 फीसदी मतदान

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तहत दोपहर एक बजे तक 33.52 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. वहीं, मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने उपचुनाव में व्यापक धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि घोसी उपचुनाव के लिए मतदान मंगलवार सुबह सात बजे शुरू हुआ और वोट शाम छह बजे तक पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मतदेय स्थलों पर जो मतदाता शाम छह बजे उपस्थित रहेंगे, वे भी वोट डाल सकेंगे.

रिणवा ने बताया कि दोपहर एक बजे तक घोसी में औसतन 33.52 प्रतिशत वोट पड़े. रिणवा के मुताबिक, घोसी उपचुनाव के लिए 239 मतदान केंद्र और कुल 455 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस उपचुनाव में 4.30 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें 2.31 लाख पुरुष, 1.99 लाख महिलाएं और नौ अन्य शामिल हैं. घोसी उपचुनाव में कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस बीच, सपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अरविंद कुमार सिंह ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि घोसी विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 147 (मोहम्मदिया मदरसा, बड़ागांव, करीमुद्दीनपुर) पर मतदान अधिकारी मुस्लिम मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहे हैं.

सिंह ने दावा किया कि मतदाता सूची में नाम होने के बावजूद मुस्लिम मतदाताओं को यह कहकर लौटाया जा रहा है कि उनका वोट पड़ चुका है. पत्र में सिंह ने कहा है कि जब मतदाता इसका प्रतिरोध कर रहे हैं, तब पुलिस और मतदान अधिकारी सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर अपशब्दों का प्रयोग कर उन्हें वहां से भगा रहे हैं. सपा नेता ने कहा कि किसी भी मतदाता को मताधिकार के इस्तेमाल से वंचित करना एक आपराधिक कृत्य है.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बूथ संख्या 60 पर दौलतपुर के ग्राम प्रधान रविंद्र नाथ और बूथ संख्या 419 पर पोलिंग एजेंट धर्मेंद्र यादव को पुलिस पकड़ ले गई है और उन पर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का दबाव बना रही है. सिंह ने आयोग से इन घटनाओं का संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मतदाताओं को भाजपा को वोट देने के लिए धमकाए जाने के समाजवादी पार्टी के आरोपों को खारिज कर दिया है.

15:03 September 05

यूपी में सपा प्रत्याशी ने बीजेपी पर गड़बड़ी करने का लगाया आरोप

यूपी के घोसी विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने उपचुनाव की वोटिंग दौरान बीजेपी पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है.

13:33 September 05

Bageshwar By Election: बागेश्वर में दोपहर 1 बजे तक 38.08 फीसदी मतदान

बागेश्वर: उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं बीते दिन से लगातार बारिश हो रही है, इसके बावजूद मतदान केन्द्रों में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. वहीं बागेश्वर में दोपहर 1 बजे तक 38.08 फीसदी मतदान हुआ है. चुनावी रण में उतरे पांचों उम्मीदवारों का भाग्य आज ईवीएम में बंद हो जाएगा. वहीं झारखंड के डुमरी उपचुनाव के लिए भी वोटिंग जारी है. जानकारी के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक 43.55 फीसदी मतदान हो चुका है.

13:25 September 05

घोसी विधानसभा उप-चुनाव में सुबह 11 बजे तक 21.57 फीसदी मतदान

घोसी विधानसभा उप-चुनाव में सुबह 11 बजे तक 21.57 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर मंगलवार को हो रहे उप-चुनाव के लिए मतदान के पहले चार घंटों में 21 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के बनने के बाद यूपी में पहली बार चुनाव हो रहा है. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और 455 मतदान केंद्रों पर हो रहा है. मतदान शाम छह बजे चलेगा.

11:34 September 05

केरल की पुथुपल्ली सीट पर सुबह 10 बजे तक 21.22% मतदान हुआ

byelection 2023
केरल की पुथुपल्ली सीट पर सुबह 10 बजे तक 21.22% मतदान हुआ

केरल की पुथुपल्ली सीट पर सुबह 10 बजे तक 21.22% मतदान हुआ.

11:21 September 05

धूपगुड़ी विधानसभा उपचुनाव : शुरुआती दो घंटे में 17 प्रतिशत से अधिक मतदान

धूपगुड़ी विधानसभा उपचुनाव : शुरुआती दो घंटे में 17 प्रतिशत से अधिक मतदान

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मंगलवार को शुरुआती दो घंटे में 17 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया. एक अधिकारी ने बताया कि विधानसभा सीट के 260 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और सुबह नौ बजे तक 17.25 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि मतदान अभी तक शांतिपूर्ण है. किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. केंद्रीय अर्द्धसैन्य बलों के जवान वहां पहरा दे रहे हैं. मतदान शाम साढ़े छह बजे तक चलेगा.

11:07 September 05

त्रिपुरा उपचुनाव : दो विधानसभा सीटों पर पहले दो घंटे में 18.71 प्रतिशत मतदान हुआ

  • বক্সনগর এবং ধনপুর বিধানসভা কেন্দ্রের উপনির্বাচন ইতিমধ্যেই শুরু হয়ে গেছে। উৎসবের মেজাজে এই প্রক্রিয়ায় সামিল হয়ে নিজেদের গনতান্ত্রিক অধিকার প্রয়োগ করার জন্য এই দুই কেন্দ্রের গণদেবতাদের কাছে আমি আহ্বান রাখছি।

    শান্তি শৃঙ্খলা বজায় রেখে শান্তিপূর্ণ নির্বাচনের ক্ষেত্রে ত্রিপুরার…

    — Prof.(Dr.) Manik Saha (@DrManikSaha2) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में धनपुर और बॉक्सानगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मंगलवार को मतदान के पहले दो घंटे के समय में औसतन 18.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग (ईसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि धनपुर विधानसभा क्षेत्र के 59 और बॉक्सानगर के 51 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और वोट शाम चार बजे तक डाले जाएंगे. मुख्यमंत्री माणिक साहा ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि दो विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान शुरू हुआ. मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करें. मैं लोगों से मतदान के दौरान शांति बनाए रखने और पिछले विधानसभा चुनाव की तरह शांतिपूर्ण मतदान की मिसाल दोहराने का भी आग्रह करता हूं. (पीटीआई)

10:50 September 05

पुथुपल्ली उपचुनाव : कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन ने वोट डाला

केरल में यूडीएफ के कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन ने पुथुपल्ली उपचुनाव के लिए अपना वोट डाला. विधानसभा क्षेत्र के एलपी गवर्नमेंट स्कूल, बूथ संख्या 10 में उन्होंने मतदान किया.

10:46 September 05

डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सुबह नौ बजे तक 11.40 प्रतिशत मतदान

  • आज डुमरी में झारखण्डी अस्मिता की रक्षा करने वालों को सशक्त करने का चुनाव है,

    आज अपनी जनता के लिए अपने आप को समर्पित करने वाले को सम्मान देने का चुनाव है,

    आज डुमरी अपने उस कल को चुनेगा जो सदैव झारखण्ड और झारखण्डी की रक्षा के लिए संघर्ष करेगा,

    आज डुमरी में जनतंत्र, धनतंत्र को…

    — Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मंगलवार को सुबह नौ बजे तक 2.98 लाख मतदाताओं में से 11 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है और शुरुआती दो घंटे में 11.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मतदाताओं और मतदान अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की. सोरेन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि आज डुमरी में झारखंडी अस्मिता की रक्षा करने वालों को सशक्त बनाने का चुनाव है, आज अपने लोगों के लिए समर्पित होने वाले को सम्मान देने का चुनाव है, आज डुमरी अपना भविष्य चुनेगा जो झारखंड और झारखंडी की रक्षा के लिए हमेशा लड़ेगा, आज डुमरी में चुनाव है. डुमरी में लोकतंत्र एक बार फिर धनतंत्र को हराएगा.

10:09 September 05

Jharkhand Dumri By Election Voting: मंत्री बेबी देवी ने डाला वोट

Jharkhand Dumri By Election Voting
मंत्री बेबी देवी ने डाला वोट

झारखंड के डुमरी उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा है. सुबह से ही वोटर लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. जेएमएम प्रत्याशी और मंत्री बेबी देवी ने चंद्रपुरा परखंड के अलारगो भी मतदान किया. ईवीएम के शुरू नहीं होने की वजह से मंत्री को मतदान करने के लाए लगभग 20 मिनट इंतजार करना पड़ा.

10:05 September 05

Bageshwar by election: बागेश्वर में 9 बजे तक 10. 2 फीसदी हुआ मतदान, मतदान केंद्रों में लगी लाइन

उत्तरखंड के बागेश्वर में उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं बीते दिन से लगातार बारिश हो रही है, इसके बावजूद मतदान केन्द्रों में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. वहीं बागेश्वर में 9 बजे तक 10. 2 फीसदी मतदान हुआ. चुनावी रण में उतरे पांचों उम्मीदवारों का भाग्य आज ईवीएम में बंद हो जाएगा.

09:51 September 05

त्रिपुरा: दो विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव के लिए मतदान जारी

दो विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव के लिए मतदान जारी

त्रिपुरा में दो विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव के लिए मतदान जारी.

08:29 September 05

Bageshwar by election: लगातार हो रही बारिश के बाद भी वोटरों में खासा उत्साह, मतदान केंद्रों में लगी लाइन

Bageshwar by election
उत्तराखंड में घोसी उप-चुनाव के लिए मतदान जारी

उत्तराखंड में बागेश्वर उपचुनाव के लिए आज 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई हैं. मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं बीते दिन से लगातार बारिश हो रही है, इसके बावजूद मतदान केन्द्रों में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.चुनावी रण में उतरे पांचों उम्मीदवारों का भाग्य आज ईवीएम में बंद हो जाएगा.

08:28 September 05

Ghosi Bypoll Live Update: यूपी में घोसी उप-चुनाव के लिए मतदान जारी

Ghosi Bypoll Live Update
यूपी में घोसी उप-चुनाव के लिए मतदान जारी

उत्तर प्रदेश की घोसी सीट पर मंगलवार को सुबह 7 बजे से 455 बूथों पर वोटिंग शुरू हुई. कोपागंज, मझवारा, घोसी, कसारा, इंदारा समेत कई मतदान केंद्रों पर सुबह ही मतदाता अपना वोट डालने के लिए पहुंच गये. इस दौरान पुरूष मतदाताओं की संख्या अधिक नजर आयी. यहां चुनाव लड़ रहे 10 प्रत्याशियों ने जमकर चुनाव प्रचार किया था. इस चुनाव में मुकाबला भाजपा और सपा प्रत्याशी के बीच बताया जा रहा है.

07:31 September 05

केरल के पुथुपल्ली विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है

केरल के पुथुपल्ली विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है

07:27 September 05

झारखंड: डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है

झारखंड में डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है.

06:57 September 05

Bypoll 2023 Voting live : छह राज्यों में 7 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, इंडिया ब्लॉक के सामने पहली चुनौती

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, केरल, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और झारखंड सहित छह राज्यों के सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव मंगलवार को हो रहे हैं. भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्ष के नए गठबंधन के बीच यह पहला मुकाबला होगा. इन सात सीटों में पांच मौजूदा विधायकों की मृत्यु के कारण उपचुनाव जरूरी हो गया था जबकि दो अन्य विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

त्रिपुरा में दो सीटों - बॉक्सानगर और धनपुर - के लिए उपचुनाव होंगे, जबकि केरल की पुथुपल्ली सीट ओमन चांडी के निधन के कारण खाली हो गई है. घोसी सीट समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक और ओबीसी नेता दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद खाली हो गई, जो फिर से भाजपा में शामिल हो गए. उत्तर बंगाल में धूपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र, झारखंड में डुमरी और उत्तराखंड के बागेश्वर में भी मंगलवार को मतदान हो रहा है. चुनाव आयोग ने कहा कि उपचुनाव के नतीजे शुक्रवार को घोषित किए जाएंगे.

घोसी, उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को भाजपा और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच कांटे की टक्कर के तौर पर देखा जा रहा है. घोसी विधानसभा उपचुनाव सपा के दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के कारण आवश्यक हो गया था, जो हाल ही में सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये. उपचुनाव में बीजेपी के दारा सिंह चौहान के खिलाफ समाजवादी पार्टी (सपा) ने सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा है. कांग्रेस और वाम दलों ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह को अपना समर्थन दिया है, जबकि मायावती के नेतृत्व वाली बसपा ने उपचुनाव के लिए कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है.

धूपगुड़ी, पश्चिम बंगाल : धूपगुड़ी विधानसभा उपचुनाव भाजपा विधायक बिशु पदा रे की मृत्यु के बाद खाली हो गई थी. 2021 में, भाजपा ने धूपगुड़ी विधानसभा सीट 4300 वोटों के मामूली अंतर से जीती थी. 2023 धुपगुड़ी उपचुनाव में भाजपा, तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस-वाम गठबंधन के बीच तीन-तरफ़ा लड़ाई बतायी जा रही है. भाजपा ने 2021 में जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले सीआरपीएफ जवान जगन्नाथ रॉय की विधवा तापसी रॉय को मैदान में उतारा है. पार्टी बढ़त के साथ चुनाव में उतरेगी क्योंकि पूर्व टीएमसी विधायक मिताली रॉय हाल ही में भाजपा में शामिल हो गई हैं. 2016 में मिताली रॉय ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था. बीजेपी के उम्मीदवार के खिलाफ टीएमसी ने इस सीट से प्रोफेसर निर्मल चंद्र रॉय को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने सीपीआई (एम) के उम्मीदवार ईश्वर चंद्र रॉय, जो पेशे से शिक्षक हैं, को समर्थन देने का फैसला किया है.

धनपुर और बॉक्सनगर, त्रिपुरा : पश्चिम बंगाल के विपरीत, त्रिपुरा में धनपुर और बॉक्सनगर उपचुनाव में सीपीआई (एम) और सत्तारूढ़ भाजपा के बीच आमने-सामने का मुकाबला होगा. कांग्रेस और टिपरा मोथा ने किसी भी सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारे हैं, जिससे सीपीआई (एम) को बढ़त मिल गई है. केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक द्वारा अपनी लोकसभा सीट बरकरार रखने के लिए विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद से धनपुर में उपचुनाव हो रहा है. कभी वामपंथ का मजबूत गढ़ रहे धनपुर में भाजपा के बिंदू देबनाथ और सीपीआई (एम) के कौशिक चंद्र के बीच मुकाबला होगा.

बॉक्सानगर में, भाजपा ने तफज्जल हुसैन को उम्मीदवार बनाया है, जो हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में सीपीआई (एम) से हार गए थे. सीपीआई (एम) ने सैमसन हक के बेटे मिज़ान हुसैन को मैदान में उतारा है, जिन्होंने जुलाई में अपनी मृत्यु तक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. सत्तारूढ़ भाजपा ने बड़े पैमाने पर प्रचार अभियान चलाया है और इस अभियान का नेतृत्व त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा कर रहे थे.

पुथुपल्ली, केरल : केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर भी आज मतदान हो रहा है. इस निर्वाचन क्षेत्र पर रिकॉर्ड 53 वर्षों तक केरल के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत ओमन चांडी का कब्जा था. चांडी का इस साल की शुरुआत में निधन हो गया. मौजूदा उपचुनाव में मुकाबला कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के चांडी ओमन (ओमान चांडी के बेटे), सीपीआईएम के नेतृत्व वाले एलडीएफ के जैक सी थॉमस और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के लिगिनलाल के बीच है. जहां कांग्रेस इस सीट को बरकरार रखना चाहती है, वहीं सीपीआई (एम) को उस सीट को जीतने की उम्मीद है जो 1970 में ओमन चांडी युग शुरू होने से पहले पार्टी के पास थी.

बागेश्वर, उत्तराखंड : उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में पांच उम्मीदवार मैदान में हैं और मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होने की संभावना है. अप्रैल 2023 में मौजूदा भाजपा विधायक और कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास की मृत्यु के बाद उपचुनाव आवश्यक हो गया था. भाजपा ने इस सीट से दिवंगत विधायक की पत्नी पार्वती दास को कांग्रेस के बसंत कुमार के खिलाफ मैदान में उतारा है. पार्वती दास और बसंत कुमार के अलावा समाजवादी पार्टी के भगवती प्रसाद, उत्तराखंड क्रांति दल के अर्जुन देव और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भागवत कोहली भी उपचुनाव लड़ रहे हैं.

डुमरी, झारखंड : डुमरी विधानसभा सीट राज्य के कैबिनेट मंत्री जगन्नाथ महतो की मृत्यु के बाद खाली हो गई, जिन्होंने 2019 में झामुमो के लिए सीट जीती थी. एनडीए ने यशोदा देवी को मैदान में उतारा है, जो बीजेपी के समर्थन से आजसू के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. जबकि इंडिया ब्लॉक ने जगन्नाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को मैदान में उतारा है. एआईएमआईएम के उम्मीदवार अब्दुल मोबिन रिजवी की मौजूदगी ने भी चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. झामुमो के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के सामने डुमरी में अपना गढ़ बचाने की चुनौती है, जिसका प्रतिनिधित्व पिछले 20 वर्षों से झामुमो के जगन्नाथ महतो कर रहे थे.

Last Updated : Sep 5, 2023, 6:48 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

bypoll 2023
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.