अहमदाबाद : गुजरात में सूरत के कारोबारी मेहश सवाणी हर साल अनाथ बच्चियों की शादी करवाते हैं. इस बार उनकी ओर से आयोजित सामूहिक विवाह में तीन मुस्लिम और एक ईसाई जोड़े सहित 135 जोड़े शादी के बंधन में बंधे.
जानकारी के अनुसार इस सामूहिक विवाह से ठीक पहले मेहंदी की रस्म रखी गई, जिसमें एक साथ 1000 से ज्यादा महिलाओं ने मेहंदी लगाईं. यह उद्योगपति परिवार हर साल सामूहिक विवाह का आयोजन करता है.
पढ़ें :- जीशान को मिला बचपन का प्यार तो सीएम योगी का किया शुक्रिया
बता दें कि विभिन्न व्यवसायों से जुड़े महेश सवाणी पिछले 10 सालों से पिता की छत्रछाया से वंचित बेटियों को दत्तक पिता बनकर उनकी शादी की जिम्मेदारी लिए हुए हैं. इनमें मुस्लिम, सिख, ईसाई और हिंदू लड़कियां शामिल हैं.