ETV Bharat / bharat

Jharkhand political crisis, लतरातू से वीकएंड मनाकर लौटे सीएम और UPA विधायक - Jharkhand Political crisis

झारखंड में सियासी हलचल के बीच महागठबंधन के तमाम नेता बस में बैठकर खूंटी के लतरातू डैम गए और वहां लगभग चार घंटे वीकएंड मनाने के बाद वापस रांची लौट आए.

Jharkhand political crisis
Jharkhand political crisis
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 3:07 PM IST

Updated : Aug 27, 2022, 7:46 PM IST

रांचीः झारखंड में सियासी उथलपुथल (Jharkhand Political crisis) के बीच आखिरकार तीन बसों पर सवार होकर यूपीए के विधायक और मंत्री रांची से खूंटी के लतरातू गए. (Bus took out MLAs from CM House). सीएम हेमंत सोरेन के साथ सत्तारूढ़ दल के विधायक खूंटी के डुमरगाड़ी गए. माना जा रहा है कि उनके साथ तीन बसों में सवार विधायकों की संख्या 37 थी, सभी विधायकों और सीएम ने लतरातू में वीकएंड इंजॉय किया और फिर लगभग चार घंटे वहां बिताने के बाद वापस रांची लौट आए.

जानकारी देते ब्यूरो चीफ राजेश कुमार

जानकारी के मुताबिक इन विधायकों को खरीद फरोख्त से बचाने के लिए रखा गया है. तीन बसों में सवार होकर मुख्यमंत्री आवास से निकले विधायकों की अगुवाई खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहली बस में सबसे आगे की सीट पर बैठे थे. इनके अलावे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, आलमगीर आलम,अंबा प्रसाद सहित कांग्रेस झामुमो और राजद के विधायक शामिल हैं. इससे पहले सीएम हाउस में मीटिंग के तमाम विधायक लगेज के साथ नजर आए थे. मीडियाकर्मियों के सवाल पर उन्होंने कहीं जाने से इनकार किया था.

देखें वीडियो

बस में सीएम हेमंत सोरेन बिना किसी तनाव के दिख रहे हैं और विधायकों के साथ सेल्फी भी ले रहे हैं. सियासी उथल-पुथल के बीच हेमंत सोरेन और यूपीए अपने विधायकों को एकजुट रखने की कोशिश कर रहा है. यही वजह है कि झामुमो, कांग्रेस और राजद के विधायकों को रांची से बाहर ले जाया गया है. सीएम हेमंत सोरेन विधायकों के साथ खूंटी के डुमरगाड़ी गेस्ट हाउस पहुंचे. वहां पर खूंटी के एसपी समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

इससे पहले शनिवार सुबह सीएम आवास में यूपीए विधायकों की बैठक हुई. इस बैठक से पहले ही विधायकों अपनी गाड़ियों में अपने सामान के साथ पहुंचे थे. कहा जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही इसकी तैयारी कर ली गई थी और वॉल्वो बस भी बुक करा लिया गया था. शुक्रवार को हुई बैठक में ही विधायकों को रांची से बाहर जाने के लिए तैयार होकर आने के लिए कहा गया था. सीएम हेमंतसोरेन यूपीए विधायकों के साथ खूंटी शिफ्ट करने के लिए बेहद ही गोपनीय ढंग से अंजाम दिया गया है.

रांचीः झारखंड में सियासी उथलपुथल (Jharkhand Political crisis) के बीच आखिरकार तीन बसों पर सवार होकर यूपीए के विधायक और मंत्री रांची से खूंटी के लतरातू गए. (Bus took out MLAs from CM House). सीएम हेमंत सोरेन के साथ सत्तारूढ़ दल के विधायक खूंटी के डुमरगाड़ी गए. माना जा रहा है कि उनके साथ तीन बसों में सवार विधायकों की संख्या 37 थी, सभी विधायकों और सीएम ने लतरातू में वीकएंड इंजॉय किया और फिर लगभग चार घंटे वहां बिताने के बाद वापस रांची लौट आए.

जानकारी देते ब्यूरो चीफ राजेश कुमार

जानकारी के मुताबिक इन विधायकों को खरीद फरोख्त से बचाने के लिए रखा गया है. तीन बसों में सवार होकर मुख्यमंत्री आवास से निकले विधायकों की अगुवाई खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहली बस में सबसे आगे की सीट पर बैठे थे. इनके अलावे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, आलमगीर आलम,अंबा प्रसाद सहित कांग्रेस झामुमो और राजद के विधायक शामिल हैं. इससे पहले सीएम हाउस में मीटिंग के तमाम विधायक लगेज के साथ नजर आए थे. मीडियाकर्मियों के सवाल पर उन्होंने कहीं जाने से इनकार किया था.

देखें वीडियो

बस में सीएम हेमंत सोरेन बिना किसी तनाव के दिख रहे हैं और विधायकों के साथ सेल्फी भी ले रहे हैं. सियासी उथल-पुथल के बीच हेमंत सोरेन और यूपीए अपने विधायकों को एकजुट रखने की कोशिश कर रहा है. यही वजह है कि झामुमो, कांग्रेस और राजद के विधायकों को रांची से बाहर ले जाया गया है. सीएम हेमंत सोरेन विधायकों के साथ खूंटी के डुमरगाड़ी गेस्ट हाउस पहुंचे. वहां पर खूंटी के एसपी समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

इससे पहले शनिवार सुबह सीएम आवास में यूपीए विधायकों की बैठक हुई. इस बैठक से पहले ही विधायकों अपनी गाड़ियों में अपने सामान के साथ पहुंचे थे. कहा जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही इसकी तैयारी कर ली गई थी और वॉल्वो बस भी बुक करा लिया गया था. शुक्रवार को हुई बैठक में ही विधायकों को रांची से बाहर जाने के लिए तैयार होकर आने के लिए कहा गया था. सीएम हेमंतसोरेन यूपीए विधायकों के साथ खूंटी शिफ्ट करने के लिए बेहद ही गोपनीय ढंग से अंजाम दिया गया है.

Last Updated : Aug 27, 2022, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.