कलबुर्गी/बीदर : कलबुर्गी के चिंचोली बस स्टैंड से चोर ने सरकारी बस चोरी कर ली. सुबह लगभग 3:30 बजे बस स्टैंड में घुसा चोर केएसआरटीसी (कल्याण कर्नाटक राज्य परिवहन निगम) की बस चुराकर फरार हो गया. उसने बस स्टैंड पर खड़ी बीदर बस डिपो की बस को स्टार्ट किया और ले गया. चोरी की घटना बस अड्डे के सीसीटीवी में कैद हो गई.
कल बीदर से चिंचोली पहुंची परिवहन बस को रात सवा नौ बजे चालक ने रात रुकने के कारण स्टेशन पर खड़ी कर दिया था. सुबह जब चालक ने देखा तो पता चला कि बस चोरी हो चुकी है. पता चला है कि चोर तंदूर से मिरयाना होते हुए तेलंगाना की ओर बस ले गया. परिवहन अधिकारियों ने बस चोरी की शिकायत पुलिस से की है. चिंचोली पुलिस ने लोकेशन और सीसीटीवी चेक किया है और चोर की तलाश के लिए दो टीमों का गठन किया है.
केकेआरटीसी के अधिकारियों ने भी बीदर से दो और कलबुर्गी से दो टीमों का गठन किया. जो चिंचोली, तंदूर और तेलंगाना में बसों का पता लगाने में जुटे. केआरटीसी के एमडी राचप्पा ने कहा कि पता चला है कि चोरी तड़के साढ़े तीन बजे के करीब हुई है. चिंचोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. जिला अधीक्षक को भी अवगत करा दिया गया है. बीदर और कलबुर्गी से चार टीमें गठित कर तलाश शुरू कर दी गई है. वहीं, बाद में पता चला की बस तेलंगाना से बरामद हो गई है. लेकिन चोर का पता नहीं चला है. चोर को पकड़ने के लिए पुलिस का अभियान जारी है. चोर का पता चलने के बाद ही बस चोरी करने के कारणों का पता चल पाएगा.
KSRTC Bus Stand से बस चुरा कर भागा युवक कलूर में धराया, देखें वीडियो