ग्वालियर: ग्वालियर-झांसी हाईवे पर भीषण बस हादसा हो गया. इस हादसे में बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 24 से अधिक मजदूर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल ले जाया गया, जबकि तीन यात्रियों की मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि, बस में लगभग 350 मजदूर सवार थे. वहीं मजदूरों का आरोप है कि बस ड्राइवर रास्ते में शराब पीकर आया था, तभी से अनियंत्रित होकर बस चला रहा था. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद घायल यात्रियों को इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल ले जाया गया. वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया हैं.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते लॉकडाउन लगा दिया गया है. यही वजह है कि सभी मजदूर अपने-अपने घरों की ओर रवाना हो रहे है. इसी के चलते दोगुना किराया देकर सभी मजदूर बस में सवार होकर दिल्ली से टीकमगढ़ जा रहे थे, जिसमें लगभग 350 से अधिक मजदूर सवार थे.
इसे भी पढ़ें : चुनाव ड्यूटी में जा रही पुलिस जवानों से भरी बस खाई में गिरी
घटनास्थल के लिए रवाना राहत दल और पुलिस
बस में सवार थे ज्यादा मजदूर जिस बस से यह सभी मजदूर दिल्ली से टीकमगढ़ जा रहे थे, उस बस में ड्राइवर ने लगभग 350 मजदूरों को बैठाया था. एक मजदूर से 350 से अधिक किराया वसूला था. वहीं मजदूरों का आरोप है कि उनके मना करने के बावजूद भी बस चालक ने तीन गुनी संख्या में उन्हें एक साथ बस में बैठाया था. यही वजह है कि ओवरलोडिंग के चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गई. ओवरलोडिंग की वजह से कुछ दिन पहले 13 लोगों की हुई थी मौत बता दें कि, बीते दिनों बस और ऑटो की भीषण टक्कर हो गई थी, जिसमें ऑटो चालक सहित 12 महिला और एक टैक्सी चालक की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई थी. इसके बाद जिला प्रशासन और परिवहन विभाग ने खानापूर्ति के लिए चेकिंग पॉइंट लगाकर कार्रवाई की.