ETV Bharat / bharat

Road Accident In Rajasthan : सांवरिया जी दर्शन के लिए जा रही यात्रियों से भरी बस ट्रेलर से टकराई, हादसे में चार की मौत, 18 घायल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 14, 2023, 9:03 AM IST

राजस्थान के प्रतापगढ़ में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 18 लोग जख्मी हो गए. फिलहाल, सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

Road Accident In Pratapgarh
Road Accident In Pratapgarh
कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव

प्रतापगढ़. जिले की सुहागपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के कचोटिया गांव के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसकी जद में आने से चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 18 लोग जख्मी हो गए. घायलों को प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी उपचार चल रहा है. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव और एसपी अमित कुमार जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने चिकित्सकों से बात कर घायलों का हाल जाना.

लांबाडाबरा के सरपंच जीवनलाल ने बताया कि शनिवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे वो अपने गांव से 41 लोगों को लेकर शनि अमावस्या के अवसर पर सांवरिया जी और शनि महाराज के दर्शन करने के लिए रवाना हुए थे. इसी बीच गांव से कुछ किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे 56 पर ओवरटेक के चक्कर में बस खराब पड़े ट्रेलर से टकरा गई. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल सभी जख्मियों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि हादसे के दौरान बस में कुल 41 लोग सवार थे.

इसे भी पढ़ें - Road Accident in Barmer : कार, ट्रेलर और स्कॉर्पियो की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, एक महिला घायल

वहीं, बड़ी संख्या में ग्रामीण व घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे हैं. ऐसे में अस्पताल के बाहर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस जाप्ते की तैनाती कर दी गई है. पुलिस की ओर से बताया गया कि शनिवार को लांबाडाबरा और कटारो का खेड़ा गांव से 41 लोग बस में सवार होकर सांवलिया जी और शनि महाराज के दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में सुहागपुर पंचायत समिति क्षेत्र के कचोटिया गांव के पास यह हादसा हो गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. सभी मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखा दिया गया है. साथ ही घायल का इलाज चल रहा है.

कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव

प्रतापगढ़. जिले की सुहागपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के कचोटिया गांव के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसकी जद में आने से चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 18 लोग जख्मी हो गए. घायलों को प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी उपचार चल रहा है. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव और एसपी अमित कुमार जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने चिकित्सकों से बात कर घायलों का हाल जाना.

लांबाडाबरा के सरपंच जीवनलाल ने बताया कि शनिवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे वो अपने गांव से 41 लोगों को लेकर शनि अमावस्या के अवसर पर सांवरिया जी और शनि महाराज के दर्शन करने के लिए रवाना हुए थे. इसी बीच गांव से कुछ किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे 56 पर ओवरटेक के चक्कर में बस खराब पड़े ट्रेलर से टकरा गई. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल सभी जख्मियों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि हादसे के दौरान बस में कुल 41 लोग सवार थे.

इसे भी पढ़ें - Road Accident in Barmer : कार, ट्रेलर और स्कॉर्पियो की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, एक महिला घायल

वहीं, बड़ी संख्या में ग्रामीण व घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे हैं. ऐसे में अस्पताल के बाहर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस जाप्ते की तैनाती कर दी गई है. पुलिस की ओर से बताया गया कि शनिवार को लांबाडाबरा और कटारो का खेड़ा गांव से 41 लोग बस में सवार होकर सांवलिया जी और शनि महाराज के दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में सुहागपुर पंचायत समिति क्षेत्र के कचोटिया गांव के पास यह हादसा हो गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. सभी मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखा दिया गया है. साथ ही घायल का इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.