ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के नैनीताल में खाई में गिरी निजी बस, 7 लोगों की मौत, 26 घायल

Nainital Kaladhungi Bus Accident रविवार देर शाम उत्तराखंड के नैनीताल के कालाढूंगी थाना क्षेत्र में एक बस गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि, 26 लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि बस में 33 लोग सवार थे. सभी हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जिसमें शिक्षक, अभिभावक और छात्र शामिल हैं.

Nainital Bus Accident
नैनीताल में बस खाई में गिरी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 8, 2023, 9:57 PM IST

Updated : Oct 9, 2023, 1:58 PM IST

उत्तराखंड के नैनीताल में बस खाई में गिरी

नैनीताल (उत्तराखंड): नैनीताल में एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. यह हादसा नैनीताल कालाढूंगी रोड पर नालनी में हुआ है. बताया जा रहा है कि बस में 33 लोग सवार थे. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. हताहत होने वालों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं. साथ ही हादसे में चालक की भी मौत हो गई. मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है. वहीं, घायलों का इलाज चल रहा है. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

  • Uttarakhand | A bus carrying 32 people crashed into a ditch in Nainital district. 18 injured people were rescued and taken to hospital for treatment. Rescue operation by SDRF team underway: SDRF pic.twitter.com/KyYKHRtErR

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तराखंड में रविवार हादसे का दिन रहा. जहां पिथौरागढ़ में बोलेरो वाहन पर चट्टान गिरने से 8 लोगों की दबने की सूचना मिली तो वहीं नैनीताल जिले में एक बस खाई में गिरी. नैनीताल पुलिस की मानें तो कालाढूंगी रोड पर नालनी में एक निजी बस हादसे का शिकार हुई, जिसमें करीब 33 लोग सवार बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान को शुरू किया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में गाड़ी पर गिरी चट्टान, 8 लोगों के दबे होने की सूचना

वहीं, ईटीवी भारत से नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि बस में हरियाणा के हिसार के पर्यटक सवार थे जो नैनीताल घूमने आए थे. सभी लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि बस में शिक्षक, स्कूल के स्टाफ और कुछ बच्चे भी सवार थे. हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल 26 लोगों को हायर सेंटर रेफर किया. मृतकों में पांच महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं.

हादसे में घायलों का नाम

  • सोनाली उम्र 26 वर्ष पुत्री सुभाष निवासी हिसार नैनीकला हरियाणा
  • पूजा उम्र 26 पुत्री लीलू राम
  • मोनिका उम्र-31 पत्नी प्रवीण निवासी आर्यनगर हिसार
  • मुस्कान उम्र-21 वर्ष पुत्री सुभाष निवासी उपरोक्त हिसार हरियाणा
  • कमलप्रीत कौर उम्र 13 वर्ष हिसार
  • इशिता वर्ष उम्र 5 वर्ष निवासी हिसार हरियाणा
  • विनीता 28 वर्ष निवासी हिसार हरियाणा
  • सोनिया 26 वर्ष निवासी हिसार
  • अमरजीत उम्र 31 वर्ष हिसार हरियाणा
  • रोमिला 59 वर्ष हिसार हरियाणा
  • रोगन सिंह उम्र 34 वर्ष
  • प्रियंका 32 वर्ष हिसार हरियाणा
  • सुनीता 34 वर्ष हिसार हरियाणा
  • अभिषेक पुत्र निलुराम निवासी हिसार
  • शिवेंद्र कौर उम्र 40 वर्ष हिसार हरियाणा
  • कपिल पुत्र हवा सिंह उम्र 36 वर्ष हिसार हरियाणा
  • अंकित पुत्र विनोद कुमार उम्र 14 वर्ष आर्यनगर
  • उर्मिला 35 वर्ष हिसार हरियाणा
  • करीना पुत्र प्रेम कुमार उम्र 23 वर्ष हिसार
  • सुमन उम्र 42 निवासी हिसार
  • अंजली उम्र- 41 साल
  • भरत सिंह उम्र- 37 वर्ष
  • बिंदु पुत्री सतवीर उम्र- 35
  • अभिषेक पुत्र सतवीर उम्र- 27 वर्ष हिसार
  • पंकज - 25 वर्ष (ठीक है)
  • साधू उम्र 27 वर्ष हिसार हिसार

हादसे में मृतकों के नाम

  • पुष्पा
  • संगीता
  • ज्योति
  • पूनम
  • रविन्द्र
  • मनमीत (बच्चा)
  • रामेश्वर पुत्र दलवीर उम्र- 50 वर्ष (चालक)

पिथौरागढ़ में बोलेरो पर चट्टान गिरीः गौर हो कि रविवार को पिथौरागढ़ के धारचूला में भी बड़ा हादसा हुआ, जहां धारचूला गुंजी मार्ग पर चट्टान दरकने से वाहन समेत कई लोग दब गए. जिनका रेस्क्यू अभियान जारी है. इसके अलावा केदारनाथ हाईवे पर भी गौरीकुंड के पास पहाड़ी से बोल्डर आ गिरे, जिसमें दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

उत्तराखंड के नैनीताल में बस खाई में गिरी

नैनीताल (उत्तराखंड): नैनीताल में एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. यह हादसा नैनीताल कालाढूंगी रोड पर नालनी में हुआ है. बताया जा रहा है कि बस में 33 लोग सवार थे. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. हताहत होने वालों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं. साथ ही हादसे में चालक की भी मौत हो गई. मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है. वहीं, घायलों का इलाज चल रहा है. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

  • Uttarakhand | A bus carrying 32 people crashed into a ditch in Nainital district. 18 injured people were rescued and taken to hospital for treatment. Rescue operation by SDRF team underway: SDRF pic.twitter.com/KyYKHRtErR

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तराखंड में रविवार हादसे का दिन रहा. जहां पिथौरागढ़ में बोलेरो वाहन पर चट्टान गिरने से 8 लोगों की दबने की सूचना मिली तो वहीं नैनीताल जिले में एक बस खाई में गिरी. नैनीताल पुलिस की मानें तो कालाढूंगी रोड पर नालनी में एक निजी बस हादसे का शिकार हुई, जिसमें करीब 33 लोग सवार बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान को शुरू किया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में गाड़ी पर गिरी चट्टान, 8 लोगों के दबे होने की सूचना

वहीं, ईटीवी भारत से नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि बस में हरियाणा के हिसार के पर्यटक सवार थे जो नैनीताल घूमने आए थे. सभी लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि बस में शिक्षक, स्कूल के स्टाफ और कुछ बच्चे भी सवार थे. हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल 26 लोगों को हायर सेंटर रेफर किया. मृतकों में पांच महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं.

हादसे में घायलों का नाम

  • सोनाली उम्र 26 वर्ष पुत्री सुभाष निवासी हिसार नैनीकला हरियाणा
  • पूजा उम्र 26 पुत्री लीलू राम
  • मोनिका उम्र-31 पत्नी प्रवीण निवासी आर्यनगर हिसार
  • मुस्कान उम्र-21 वर्ष पुत्री सुभाष निवासी उपरोक्त हिसार हरियाणा
  • कमलप्रीत कौर उम्र 13 वर्ष हिसार
  • इशिता वर्ष उम्र 5 वर्ष निवासी हिसार हरियाणा
  • विनीता 28 वर्ष निवासी हिसार हरियाणा
  • सोनिया 26 वर्ष निवासी हिसार
  • अमरजीत उम्र 31 वर्ष हिसार हरियाणा
  • रोमिला 59 वर्ष हिसार हरियाणा
  • रोगन सिंह उम्र 34 वर्ष
  • प्रियंका 32 वर्ष हिसार हरियाणा
  • सुनीता 34 वर्ष हिसार हरियाणा
  • अभिषेक पुत्र निलुराम निवासी हिसार
  • शिवेंद्र कौर उम्र 40 वर्ष हिसार हरियाणा
  • कपिल पुत्र हवा सिंह उम्र 36 वर्ष हिसार हरियाणा
  • अंकित पुत्र विनोद कुमार उम्र 14 वर्ष आर्यनगर
  • उर्मिला 35 वर्ष हिसार हरियाणा
  • करीना पुत्र प्रेम कुमार उम्र 23 वर्ष हिसार
  • सुमन उम्र 42 निवासी हिसार
  • अंजली उम्र- 41 साल
  • भरत सिंह उम्र- 37 वर्ष
  • बिंदु पुत्री सतवीर उम्र- 35
  • अभिषेक पुत्र सतवीर उम्र- 27 वर्ष हिसार
  • पंकज - 25 वर्ष (ठीक है)
  • साधू उम्र 27 वर्ष हिसार हिसार

हादसे में मृतकों के नाम

  • पुष्पा
  • संगीता
  • ज्योति
  • पूनम
  • रविन्द्र
  • मनमीत (बच्चा)
  • रामेश्वर पुत्र दलवीर उम्र- 50 वर्ष (चालक)

पिथौरागढ़ में बोलेरो पर चट्टान गिरीः गौर हो कि रविवार को पिथौरागढ़ के धारचूला में भी बड़ा हादसा हुआ, जहां धारचूला गुंजी मार्ग पर चट्टान दरकने से वाहन समेत कई लोग दब गए. जिनका रेस्क्यू अभियान जारी है. इसके अलावा केदारनाथ हाईवे पर भी गौरीकुंड के पास पहाड़ी से बोल्डर आ गिरे, जिसमें दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

Last Updated : Oct 9, 2023, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.