नासिक : महाराष्ट्र के नासिक जिले के सप्तश्रृंगी घाट पर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे यह हादसा हुआ. इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई जबकि 18 अन्य यात्री घायल हो गए हैं. इस हादसे में घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिले के पालकमंत्री दादा भुसे ने संबंधित तंत्र को उन्हें आवश्यक उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. दुर्घटना ग्रस्त बस खामगांव डिपो की बताई जा रही है. बस में 20 से 25 यात्री यात्रा कर रहे थे. सूत्रों ने प्रारंभिक जानकारी दी है कि हादसा उस वक्त हुआ जब वाणी गाड गणपति प्वाइंट के पास उतर रही थी.
घाट में सीधे घाटी में गिरी बस : सप्तश्रृंगी गढ़ घाट पर बस के घाटी में गिरने से 1 महिला यात्री की मौत हो गई. 18 यात्री घायल हो गए. सप्तश्रृंगगड से खामगांव (बुलढाणा) जा रही बस घाट में सीधे घाटी में गिर गई. घटना की जानकारी मिलते ही सप्तश्रृंगी देवी ट्रस्ट, पुलिस प्रशासन, आपदा प्रबंधन मौके पर पहुंच गए हैं. घायलों को वाणी के एक अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. हादसे की जानकारी मिलते ही नासिक के पालक मंत्री दादा भुसे दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए.
ड्राइवर ने खोया नियंत्रण: नासिक जिले में लगातार बारिश हो रही है. घने कोहरे और लगातार बारिश के कारण घाटों के पेचीदा मोड़ पर ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया. आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से यह हादसा हुआ. बचाव दल और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंच गए हैं. हाल ही में समृद्धि हाईवे पर बुलढाणा के पास ही एक भीषण हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी.