चमोली (उत्तराखंड): सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पाकिस्तान से तीर्थ यात्रियों की संगत आई थी. संगत को ले जा रही बस गोविंद घाट गुरुद्वारे की ओर आ रही था. वहां तेज ढलान था. ढलान होने के कारण वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे आगे की तरफ हैवी बिजली लाइन की तारों के साथ लटक गयी. बस में 15 महिला, पुरुष और बच्चे सवार थे.
-
पाकिस्तान से हेमकुंड साहिब यात्रा पर आए 15 तीर्थयात्रियों की बस गोविन्द घाट के पास अनियंत्रित होकर हैवी बिजली लाईन की तारों पर लटक गया। मौके पर पहुंची चमोली पुलिस ने बिजली की लाईन को बंद करवाकर बस में सवार सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और बस को सुरक्षित सड़क पर लाये। pic.twitter.com/YdnMXC3qX6
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) October 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पाकिस्तान से हेमकुंड साहिब यात्रा पर आए 15 तीर्थयात्रियों की बस गोविन्द घाट के पास अनियंत्रित होकर हैवी बिजली लाईन की तारों पर लटक गया। मौके पर पहुंची चमोली पुलिस ने बिजली की लाईन को बंद करवाकर बस में सवार सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और बस को सुरक्षित सड़क पर लाये। pic.twitter.com/YdnMXC3qX6
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) October 10, 2023पाकिस्तान से हेमकुंड साहिब यात्रा पर आए 15 तीर्थयात्रियों की बस गोविन्द घाट के पास अनियंत्रित होकर हैवी बिजली लाईन की तारों पर लटक गया। मौके पर पहुंची चमोली पुलिस ने बिजली की लाईन को बंद करवाकर बस में सवार सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और बस को सुरक्षित सड़क पर लाये। pic.twitter.com/YdnMXC3qX6
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) October 10, 2023
हादसे में बाल बाल बचे सिख तीर्थयात्री: ये सूचना जब थानाध्यक्ष गोविन्द घाट को मिली तो वो मय पुलिस फोर्स बिना देर किए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचकर कर विद्युत विभाग से सम्पर्क कर बिजली की लाइन को बंद करवाया गया. बस में सवार संगत के लिए आए तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. सभी तीर्थयात्रियों की जानमाल की हिफाजत कर वाहन को दो मशीनों की सहायता से सुरक्षित सड़क पर लाया गया. इस तरह चमोली पुलिस की सक्रियता से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. चमोली पुलिस द्वारा किये इस कार्य के लिए गुरुद्वारा ट्रस्ट और पाकिस्तान संगत ने पुलिस की प्रशंसा की है.
ये भी पढ़ें: Pithoragarh road accident: पिथौरागढ़ हादसे के 20 घंटे बाद हटाई जा सकी चट्टान, 6 शवों की हुई शिनाख्त
-
हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आये पाकिस्तान की संगत के लिए फरिश्ता बनी चमोली पुलिस pic.twitter.com/xAE3Li4kcw
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) October 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आये पाकिस्तान की संगत के लिए फरिश्ता बनी चमोली पुलिस pic.twitter.com/xAE3Li4kcw
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) October 10, 2023हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आये पाकिस्तान की संगत के लिए फरिश्ता बनी चमोली पुलिस pic.twitter.com/xAE3Li4kcw
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) October 10, 2023हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आये पाकिस्तान की संगत के लिए फरिश्ता बनी चमोली पुलिस pic.twitter.com/xAE3Li4kcw
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) October 10, 2023
टल गया बड़ा हादसा: उत्तराखंड में रविवार को ही दो बड़े सड़क हादसे हुए थे. पहले नैनीताल में एक बस खाई में गिर गई थी. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी. कई लोग इस दुर्घटना में घायल हो गए थे. वहीं दूसरी दुर्घटना पिथौरागढ़ जिले में हुई थी. यहां एक वाहन के ऊपर पहाड़ गिर गया था. पहाड़ के नीचे दबने से 7 लोगों की मौत हो गई थी. इस तरह एक ही दिन में चंद घंटों के अंदर 14 लोगों की असामयिक मौत हो गई थी. चमोली में पाकिस्तान से आए तीर्थयात्रियों का अच्छा भाग्य था कि उनकी बस खाई में गिरने से बच गई. इसके साथ ही बस में करंट भी नहीं उतरा, जिससे 15 तीर्थयात्री सुरक्षित बच गए.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के नैनीताल में खाई में गिरी निजी बस, 7 लोगों की मौत, 26 घायल