ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : अमरनाथ तीर्थयात्रियों की बस डंपर से टकराई, 14 घायल - काजीगुंड में हादसा

जम्मू कश्मीर के काजीगुंड में अमरनाथ तीर्थयात्रियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 14 लोग घायल हो गए. हादसा उस समय हुआ जब तीर्थयात्रियों की बस डंपर से टकरा गई.

Jammu and Kashmir
जम्मू कश्मीर
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 2:01 PM IST

Updated : Jul 14, 2022, 3:17 PM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के काजीगुंड में गुरुवार को अमरनाथ तीर्थयात्रियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में घायल कुछ यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि हादसे में कम से कम 14 यात्री घायल हुए हैं. वहीं गंभीर रूप से 2 घायलों को जीएमसी अनंतनाग में स्थानांतरित कर दिया गया है.

एक अधिकारी ने बताया कि बस 40 श्रद्धालुओं को लेकर बालटाल आधार शिविर जा रही थी. काजीगुंड में नुसू बदेरगुंड के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर चालक के बस पर से नियंत्रण खोने के बाद, वाहन उसी दिशा में जा रहे एक डंपर से जा टकराया. हादसे में 14 यात्री घायल हो गए. अधिकारी ने कहा कि घायल यात्रियों की हालत स्थिर है.

देखिए वीडियो

बता दें कि प्रशासन ने खराब मौसम की वजह से अमरनाथ यात्रा को बालटाल (Baltal) और पहलगाम (Pahalgam) दोनों जगहों से फिलहाल रोक दिया है. हालांकि यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा क्षेत्र में बादल फटने की घटना में कम से कम से 17 लोगों की मौत होने के बाद यात्रा स्थगित कर दी गई थी. बादल फटने के बाद पहाड़ी से नीचे आई मिट्टी और मलबे की चपेट में कई तंबू और सामुदायिक रसोई आ गई थी. इसके दो दिन बाद अमरनाथ यात्रा शुरू हुई थी. इस साल अमरनाथ यात्रा 43 दिनों तक चलेगी, जिसकी शुरुआत 30 जून को दो मार्गों से हुई थी. अमरनाथ यात्रा 11 अगस्त तक चलेगी.

पढ़ें- खराब मौसम की वजह से पहलगाम और बालटाल से अमरनाथ यात्रा पर लगी रोक

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के काजीगुंड में गुरुवार को अमरनाथ तीर्थयात्रियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में घायल कुछ यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि हादसे में कम से कम 14 यात्री घायल हुए हैं. वहीं गंभीर रूप से 2 घायलों को जीएमसी अनंतनाग में स्थानांतरित कर दिया गया है.

एक अधिकारी ने बताया कि बस 40 श्रद्धालुओं को लेकर बालटाल आधार शिविर जा रही थी. काजीगुंड में नुसू बदेरगुंड के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर चालक के बस पर से नियंत्रण खोने के बाद, वाहन उसी दिशा में जा रहे एक डंपर से जा टकराया. हादसे में 14 यात्री घायल हो गए. अधिकारी ने कहा कि घायल यात्रियों की हालत स्थिर है.

देखिए वीडियो

बता दें कि प्रशासन ने खराब मौसम की वजह से अमरनाथ यात्रा को बालटाल (Baltal) और पहलगाम (Pahalgam) दोनों जगहों से फिलहाल रोक दिया है. हालांकि यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा क्षेत्र में बादल फटने की घटना में कम से कम से 17 लोगों की मौत होने के बाद यात्रा स्थगित कर दी गई थी. बादल फटने के बाद पहाड़ी से नीचे आई मिट्टी और मलबे की चपेट में कई तंबू और सामुदायिक रसोई आ गई थी. इसके दो दिन बाद अमरनाथ यात्रा शुरू हुई थी. इस साल अमरनाथ यात्रा 43 दिनों तक चलेगी, जिसकी शुरुआत 30 जून को दो मार्गों से हुई थी. अमरनाथ यात्रा 11 अगस्त तक चलेगी.

पढ़ें- खराब मौसम की वजह से पहलगाम और बालटाल से अमरनाथ यात्रा पर लगी रोक

Last Updated : Jul 14, 2022, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.