ETV Bharat / bharat

Madhya Pradesh: बुरहानपुर बना देश का 100% 'हर घर जल' वाला जिला, पीएम ने दी बधाई - बुरहानपुर न्यूज़

बुरहानपुर देश का पहला सर्टिफाइड 'हर घर जल' वाला जिला बन गया है, इस जिले ने हर परिवार तक पीने का पानी पहुंचा दिया है. जिसे लेकर अब पीएम मोदी, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ ही सीएम शिवराज ने जिलेवासियों को बधाई दी है. (Har Ghar Jal Status) (india first certified har ghar jal district burhanpur)

india first certified har ghar jal district burhanpur
बुरहानपुर बना देश का पहला सर्टिफाइड हर घर जल वाला जिला
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 1:57 PM IST

Updated : Jul 23, 2022, 4:00 PM IST

बुरहानपुर। मध्यप्रदेश का बुरहानपुर जिला देश का पहला हर घर जल प्रमाणित जिला बन चुका है, इस योजना के माध्यम से बुरहानपुर जिले के 254 गांवों के हर एक घर पानी (Har Ghar Jal Status) पहुंचाया गया है, इससे खुश होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस उपलब्धि पर ट्वीट के माध्यम से जिलेवासियों सहित शिवराज सरकार को बधाई दी है.

बुरहानपुर बना देश का पहला सर्टिफाइड हर घर जल वाला जिला

पीएम ने नागरिकों को दी बधाई: प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश की तारीफ करते हुए कहा कि "इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बुरहानपुर के मेरी बहनों और भाइयों को बधाई. यह लोगों के बीच सामूहिक भावना, जल जीवन मिशन टीम और सीएम शिवराज चौहान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के मिशन मोड प्रयासों के बिना संभव नहीं हो पाता." वहीं बुरहानपुर की उपलब्धि पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर कहा कि, "बुरहानपुर के सभी नागरिकों को बधाई. अगस्त 2019 में सिर्फ 37 फीसदी घरों में और 3 साल से भी कम अवधि में 100% तक, मध्य प्रदेश का बुरहानपुर देश का पहला हर घर जल प्रमाणित जिला बन गया है."

  • Congratulations to my sisters and brothers of Burhanpur for this remarkable accomplishment. This would not have been possible without a collective spirit among the people and mission mode efforts by the JJM Team and the MP Government under @ChouhanShivraj Ji. https://t.co/QrYdVPMSEm

    — Narendra Modi (@narendramodi) July 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम शिवराज बोले- गौरवान्वित हुआ प्रदेश: इस उपलब्धि पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी जी की प्रेरणा और गजेंद्र सिंह शेखावत जी के मार्गदर्शन से बुरहानपुर जिले ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत 'हर घर नल' से शुद्ध पेय जल पहुंचाने के संकल्प की सिद्धि हुई है. इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए जिले के सभी नागरिकों और जिला प्रशासन को हार्दिक बधाई. भारत सरकार द्वारा बुरहानपुर को हर घर जल सर्टिफाइड जिला घोषित किया गया है, जिले के समस्त 254 ग्राम "हर घर जल" प्रमाणित है. इस उपलब्धि पर आज पूरा मध्यप्रदेश गौरवान्वित है." सीएम ने ये भी कहा कि, "हर घर तक नल से जल उपलब्ध कराने के लक्ष्य की ओर मध्यप्रदेश तीव्रतम गति से आगे बढ़ रहा है, जल जीवन मिशन के अंतर्गत अब तक 51 लाख 15 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है."

  • प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की प्रेरणा तथा श्री @gssjodhpur जी के मार्गदर्शन से बुरहानपुर जिले ने #JalJeevanMission के अंतर्गत 'हर घर नल' से शुद्ध पेय जल पहुंचाने के संकल्प की सिद्धि हुई है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए जिले के सभी नागरिकों और जिला प्रशासन को हार्दिक बधाई।

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है जल जीवन मिशन- केंद्र सरकार की इस योजना का लक्ष्य पेयजल की समस्या को दूर करना है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की इस योजना के तहत देश के हर घर नल से पेयजल पहुंचाने (Tap water connection to every household) की योजना है. 15 अगस्त 2019 को पीएम मोदी ने इस मिशन की शुरुआत की थी. जिसके कार्यान्वयन के लिए 3.50 लाख करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है. इस योजना के तहत पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने 2020-21 के बजट में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को 2024 तक घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पानी की सुविधा उपलब्ध करवाना है. (Har Ghar Jal) (india first certified har ghar jal district burhanpur)

जल जीवन मिशन : 30 माह में 9 करोड़ घरों को मिला नल का कनेक्शन

बुरहानपुर। मध्यप्रदेश का बुरहानपुर जिला देश का पहला हर घर जल प्रमाणित जिला बन चुका है, इस योजना के माध्यम से बुरहानपुर जिले के 254 गांवों के हर एक घर पानी (Har Ghar Jal Status) पहुंचाया गया है, इससे खुश होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस उपलब्धि पर ट्वीट के माध्यम से जिलेवासियों सहित शिवराज सरकार को बधाई दी है.

बुरहानपुर बना देश का पहला सर्टिफाइड हर घर जल वाला जिला

पीएम ने नागरिकों को दी बधाई: प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश की तारीफ करते हुए कहा कि "इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बुरहानपुर के मेरी बहनों और भाइयों को बधाई. यह लोगों के बीच सामूहिक भावना, जल जीवन मिशन टीम और सीएम शिवराज चौहान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के मिशन मोड प्रयासों के बिना संभव नहीं हो पाता." वहीं बुरहानपुर की उपलब्धि पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर कहा कि, "बुरहानपुर के सभी नागरिकों को बधाई. अगस्त 2019 में सिर्फ 37 फीसदी घरों में और 3 साल से भी कम अवधि में 100% तक, मध्य प्रदेश का बुरहानपुर देश का पहला हर घर जल प्रमाणित जिला बन गया है."

  • Congratulations to my sisters and brothers of Burhanpur for this remarkable accomplishment. This would not have been possible without a collective spirit among the people and mission mode efforts by the JJM Team and the MP Government under @ChouhanShivraj Ji. https://t.co/QrYdVPMSEm

    — Narendra Modi (@narendramodi) July 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम शिवराज बोले- गौरवान्वित हुआ प्रदेश: इस उपलब्धि पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी जी की प्रेरणा और गजेंद्र सिंह शेखावत जी के मार्गदर्शन से बुरहानपुर जिले ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत 'हर घर नल' से शुद्ध पेय जल पहुंचाने के संकल्प की सिद्धि हुई है. इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए जिले के सभी नागरिकों और जिला प्रशासन को हार्दिक बधाई. भारत सरकार द्वारा बुरहानपुर को हर घर जल सर्टिफाइड जिला घोषित किया गया है, जिले के समस्त 254 ग्राम "हर घर जल" प्रमाणित है. इस उपलब्धि पर आज पूरा मध्यप्रदेश गौरवान्वित है." सीएम ने ये भी कहा कि, "हर घर तक नल से जल उपलब्ध कराने के लक्ष्य की ओर मध्यप्रदेश तीव्रतम गति से आगे बढ़ रहा है, जल जीवन मिशन के अंतर्गत अब तक 51 लाख 15 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है."

  • प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की प्रेरणा तथा श्री @gssjodhpur जी के मार्गदर्शन से बुरहानपुर जिले ने #JalJeevanMission के अंतर्गत 'हर घर नल' से शुद्ध पेय जल पहुंचाने के संकल्प की सिद्धि हुई है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए जिले के सभी नागरिकों और जिला प्रशासन को हार्दिक बधाई।

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है जल जीवन मिशन- केंद्र सरकार की इस योजना का लक्ष्य पेयजल की समस्या को दूर करना है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की इस योजना के तहत देश के हर घर नल से पेयजल पहुंचाने (Tap water connection to every household) की योजना है. 15 अगस्त 2019 को पीएम मोदी ने इस मिशन की शुरुआत की थी. जिसके कार्यान्वयन के लिए 3.50 लाख करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है. इस योजना के तहत पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने 2020-21 के बजट में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को 2024 तक घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पानी की सुविधा उपलब्ध करवाना है. (Har Ghar Jal) (india first certified har ghar jal district burhanpur)

जल जीवन मिशन : 30 माह में 9 करोड़ घरों को मिला नल का कनेक्शन

Last Updated : Jul 23, 2022, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.