ETV Bharat / bharat

Burhanpur News: थाने में मां की शिकायत करने पहुंचा 3 साल का मासूम, बोला-मम्मी को जेल में डाल दो, जानें क्या है मामला - burhanpur news

बुरहानपुर जिले से एक बड़ा ही रोचक मामला सामने आया है. जिले के एक गांव में थाने में शिकायत करने कोई बड़ा-बुजुर्ग नहीं बल्कि एक तीन साल का बच्चा पहुंचा है. बच्चे ने मां के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए जेल में डालने को कहा है. बच्चे ने मां पर एक चांटा मारने का आरोप लगाया है. burhanpur news, 3 years child complain to police station in burhanpur, child told put mother in jail, child accused mother of beating in burhanpur

3 years child complain to police station
तीन साल के बच्चे ने थाने में शिकायत की
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 4:07 PM IST

बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक अजब मामला सामने आया है. जिले के देडतलाई गांव में एक 3 साल का बच्चा पिता के साथ थाने पहुंचा. सबसे रोचक बात यह है कि बच्चे ने किसी और के खिलाफ नहीं बल्कि अपनी ही मां के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. बच्चे ने पुलिस से कहा कि मम्मी को जेल में डाल दे. वो मुझे मारती हैं. बच्चे की बात सुन चौकी प्रभारी को हंसी आ गई. burhanpur news, 3 years child complain to police station in burhanpur, child told put mother in jail

तीन साल के बच्चे ने थाने में शिकायत की

मम्मी ने चांटा मारा है, उन्हें जेल में डाल दो: मासूम के पिता ने बताया कि रविवार दोपहर उसकी मां नहलाने के बाद उसे काजल लगा रही थीं और बेटा काजल लगवाने मान नहीं रहा था. तभी मम्मी उसे प्यार से एक चांटा मार दिया. इसके बाद बच्चे ने रोना शुरू कर दिया. जब बड़ी मुश्किल से उसे शांत कराया तो वह कहने लगा कि पापा पुलिस के पास चलो, मम्मी ने मुझे मारा है, उन्हें जेल में डालना है. ये सुनते ही दोनों की हंसी छूट गई, लेकिन बच्चा नहीं माना, लिहाजा उसे थाने लेकर आना पड़ा. थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रियंका नायक ने नन्हें सद्दाम की नाराजगी को कम करने के लिए उसके कहने पर मम्मी की शिकायत लिखी. तब कहीं जाकर सद्दाम माना. मम्मी की शिकायत करने पहुंचे सद्दाम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

3 years child complain to police station
तीन साल के बच्चे ने थाने में शिकायत की

Wife Swapping गेम में शामिल होने से इंकार करने पर पत्नी की बेरहमी से पिटाई, भोपाल में पति के खिलाफ FIR

चॉकलेट भी चोरी कर लेती हैं मम्मी: बच्चे सद्दाम ने बताया कि उसकी मम्मी चॉकलेट भी चोरी कर लेतीं हैं. जब बच्चे को थाना प्रभारी प्रियंका दिखी तो मासूम ने तुरंत जाकर उनका हाथ पकड़ लिया और बोलने लगा अम्मी को जेल में डाल दो उन्होंने मुझे मारा है. ये सुनते ही चौकी प्रभारी हंसने लगी. उन्होंने जब मामला पूछा तो पता चला कि उसकी मां ने एक चांटा मारा है और वो उसकी चॉकलेट भी चुरा लेती हैं. लिहाजा बच्चे की मासूमियत के आगे थाना प्रभारी को झुकना पड़ा और उन्होंने उसकी शिकायत लिखी, फिल बच्चा खुश होकर घर चला गया.(burhanpur news) (3 years child complain to police station in burhanpur) (child told put mother in jail) (child accused mother of beating in burhanpur)

बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक अजब मामला सामने आया है. जिले के देडतलाई गांव में एक 3 साल का बच्चा पिता के साथ थाने पहुंचा. सबसे रोचक बात यह है कि बच्चे ने किसी और के खिलाफ नहीं बल्कि अपनी ही मां के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. बच्चे ने पुलिस से कहा कि मम्मी को जेल में डाल दे. वो मुझे मारती हैं. बच्चे की बात सुन चौकी प्रभारी को हंसी आ गई. burhanpur news, 3 years child complain to police station in burhanpur, child told put mother in jail

तीन साल के बच्चे ने थाने में शिकायत की

मम्मी ने चांटा मारा है, उन्हें जेल में डाल दो: मासूम के पिता ने बताया कि रविवार दोपहर उसकी मां नहलाने के बाद उसे काजल लगा रही थीं और बेटा काजल लगवाने मान नहीं रहा था. तभी मम्मी उसे प्यार से एक चांटा मार दिया. इसके बाद बच्चे ने रोना शुरू कर दिया. जब बड़ी मुश्किल से उसे शांत कराया तो वह कहने लगा कि पापा पुलिस के पास चलो, मम्मी ने मुझे मारा है, उन्हें जेल में डालना है. ये सुनते ही दोनों की हंसी छूट गई, लेकिन बच्चा नहीं माना, लिहाजा उसे थाने लेकर आना पड़ा. थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रियंका नायक ने नन्हें सद्दाम की नाराजगी को कम करने के लिए उसके कहने पर मम्मी की शिकायत लिखी. तब कहीं जाकर सद्दाम माना. मम्मी की शिकायत करने पहुंचे सद्दाम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

3 years child complain to police station
तीन साल के बच्चे ने थाने में शिकायत की

Wife Swapping गेम में शामिल होने से इंकार करने पर पत्नी की बेरहमी से पिटाई, भोपाल में पति के खिलाफ FIR

चॉकलेट भी चोरी कर लेती हैं मम्मी: बच्चे सद्दाम ने बताया कि उसकी मम्मी चॉकलेट भी चोरी कर लेतीं हैं. जब बच्चे को थाना प्रभारी प्रियंका दिखी तो मासूम ने तुरंत जाकर उनका हाथ पकड़ लिया और बोलने लगा अम्मी को जेल में डाल दो उन्होंने मुझे मारा है. ये सुनते ही चौकी प्रभारी हंसने लगी. उन्होंने जब मामला पूछा तो पता चला कि उसकी मां ने एक चांटा मारा है और वो उसकी चॉकलेट भी चुरा लेती हैं. लिहाजा बच्चे की मासूमियत के आगे थाना प्रभारी को झुकना पड़ा और उन्होंने उसकी शिकायत लिखी, फिल बच्चा खुश होकर घर चला गया.(burhanpur news) (3 years child complain to police station in burhanpur) (child told put mother in jail) (child accused mother of beating in burhanpur)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.