ETV Bharat / bharat

Bihar News : सासाराम में नोट लूटने के लिए नहर में कूदे लोग, देखें VIDEO - Sasaram News

बिहार के रोहतास में नहर में नोटों के बंडल फेंके जाने की सूचना पर लूट मच गई. कुछ लोग नहर में कूदकर नोटों का बंडल लेकर जाने लगे. राहगीर भी उतरकर मछली की तरह नोटों की गड्डी टटोलने लगे. फिर क्या हुआ... ?.. जानने के लिए पढ़ें आगे-

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 6, 2023, 3:48 PM IST

Updated : May 7, 2023, 8:24 AM IST

नहर में नोटों की गड्डी लूटने की मची होड़, वीडियो VIRAL

रोहतासः अगर आपके घर के पास नाले में ढेर सारे रुपए का बंडल (Loot of money in Sasaram) मिल जाए तो क्या होगा, आपने कभी नहीं सोचा होगा? आपको यह एक मजाक लग रहा होगा, लेकिन इसकी सच्चाई देखनी हो तो यह वीडियो आपके लिए है. दरअसल, सासाराम में उस वक्त लोग नहर में कूद पड़े जब पता चला कि नहर में रुपए का बंडल है. यह सूचना आग की तरह इलाके में पहुंची . फिर क्या, नोट लूटने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बूढ़े-बच्चे, जवान सभी लोग नोट लूटने में जुट गए. जान की परवाह नहीं करते हुए दलदल भरे नहर में कूद पड़े.

यह भी पढ़ेंः Bihar News: नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी पोकलेन मशीन में लगाई आग, बालू ठेकेदारों को दी धमकी

मुरादाबाद का मामलाः यह मामाल रोहतास के मुफस्सिल थाना के मुरादाबाद के पास स्थित नहर का है. यहां नहर में भारी मात्रा में कैश मिलने की सूचना के बाद अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान लोगों को जैसी ही सूचना मिली सभी लोग भागे भागे नहर में पहुंच गए और नोट लूटने लगे. इस दौरान जिसे जहां मौका मिला वह नोटों का बंडल जैसे तैसे लेकर भागने लगे. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पाई. पुलिस का कहना है कि यह एक मात्र अफवाह है, जब तक हमलोग पहुंचे कुछ नहीं था.

वायरल VIDEO में क्या है? : वीडियो में दिख रहा है कि नहर के अंदर रुपए लूट रहे लोगों के हाथों में नोटों की गड्डी नुमा कुछ बंडल हैं. दिखने में ये किसी नोटों की बंडल की तरह ही लग रहे हैं. लोगों में रुपए लूटने की होड़ मची हुई है. कीचड़ में भी हाथ घुसेड़-घुसेड़कर लोग नोट खोज रहे हैं. कुछ लड़के पानी में कूदते भी देखे जा सकते हैं. ताकि तली में बैठे नोटों के बंडल पानी की सतह पर आ सके. ये बंडल असली है या नकली? ऊपर पानी के बाहर लोगों में बहस छिड़ी रही.

100 के नोट मिलेः जानकारी के अनुसार ज्यादातर 10 तथा 100 के नोट बताए जा रहे थे. दरअसल, नोट लूटते हुए का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुबह-सुबह लोगों ने नोट के बंडल पानी में तैरते देखा. जानकारी मिलते ही आसपास के लोग पानी में उतर कर नोट का बंडल लूटने लगे. सवाल यह है कि आखिर ये रुपए कहां से आया या फिर ये किस तरह का नोट है? यह नोट असली है या फिर नकली या फिर पुराने नोट हैं? यह सब जांच के बाद ही पता चल सकता है.

किसने फेंका था रुपएः रुपए लूटने का प्रत्यक्षदर्शी अक्षय कुमार ने बताया कि जब हम कोचिंग जा रहे थे. बहुत भीड़ लगी थी. पूछने पर पता चला कि नहर में रुपए है. बहुत लोग लूट रहे थे. मेरा कोचिंग का लेट हो रहा था. इसलिए हम निकल गए. पवन कुमार ने बताया कि कुछ लोग एक बोरा में रुपए लेकर आया और नहर में फेंक दिया. हमें लगा नकली रुपए है, लेकिन लोग जब लूटने लगे तो पता चला असली है. कुछ देर बाद हम भी आए तब तक सभी लोग रुपए लूट चूके थे.

"सूचना पर हमलोग पहुंचे हैं, लेकिन घटनास्थाल से कोई रुपए नहीं बरामद हुआ है. लगता है यह अफवाह फैलाई गई थी. यह एक अफवाह है. हलांकि इसकी जांच की जा रही है. इसके बारे में कार्रवाई की जाएगी. पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है." -रिजवान खान, थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना

नहर में नोटों की गड्डी लूटने की मची होड़, वीडियो VIRAL

रोहतासः अगर आपके घर के पास नाले में ढेर सारे रुपए का बंडल (Loot of money in Sasaram) मिल जाए तो क्या होगा, आपने कभी नहीं सोचा होगा? आपको यह एक मजाक लग रहा होगा, लेकिन इसकी सच्चाई देखनी हो तो यह वीडियो आपके लिए है. दरअसल, सासाराम में उस वक्त लोग नहर में कूद पड़े जब पता चला कि नहर में रुपए का बंडल है. यह सूचना आग की तरह इलाके में पहुंची . फिर क्या, नोट लूटने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बूढ़े-बच्चे, जवान सभी लोग नोट लूटने में जुट गए. जान की परवाह नहीं करते हुए दलदल भरे नहर में कूद पड़े.

यह भी पढ़ेंः Bihar News: नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी पोकलेन मशीन में लगाई आग, बालू ठेकेदारों को दी धमकी

मुरादाबाद का मामलाः यह मामाल रोहतास के मुफस्सिल थाना के मुरादाबाद के पास स्थित नहर का है. यहां नहर में भारी मात्रा में कैश मिलने की सूचना के बाद अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान लोगों को जैसी ही सूचना मिली सभी लोग भागे भागे नहर में पहुंच गए और नोट लूटने लगे. इस दौरान जिसे जहां मौका मिला वह नोटों का बंडल जैसे तैसे लेकर भागने लगे. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पाई. पुलिस का कहना है कि यह एक मात्र अफवाह है, जब तक हमलोग पहुंचे कुछ नहीं था.

वायरल VIDEO में क्या है? : वीडियो में दिख रहा है कि नहर के अंदर रुपए लूट रहे लोगों के हाथों में नोटों की गड्डी नुमा कुछ बंडल हैं. दिखने में ये किसी नोटों की बंडल की तरह ही लग रहे हैं. लोगों में रुपए लूटने की होड़ मची हुई है. कीचड़ में भी हाथ घुसेड़-घुसेड़कर लोग नोट खोज रहे हैं. कुछ लड़के पानी में कूदते भी देखे जा सकते हैं. ताकि तली में बैठे नोटों के बंडल पानी की सतह पर आ सके. ये बंडल असली है या नकली? ऊपर पानी के बाहर लोगों में बहस छिड़ी रही.

100 के नोट मिलेः जानकारी के अनुसार ज्यादातर 10 तथा 100 के नोट बताए जा रहे थे. दरअसल, नोट लूटते हुए का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुबह-सुबह लोगों ने नोट के बंडल पानी में तैरते देखा. जानकारी मिलते ही आसपास के लोग पानी में उतर कर नोट का बंडल लूटने लगे. सवाल यह है कि आखिर ये रुपए कहां से आया या फिर ये किस तरह का नोट है? यह नोट असली है या फिर नकली या फिर पुराने नोट हैं? यह सब जांच के बाद ही पता चल सकता है.

किसने फेंका था रुपएः रुपए लूटने का प्रत्यक्षदर्शी अक्षय कुमार ने बताया कि जब हम कोचिंग जा रहे थे. बहुत भीड़ लगी थी. पूछने पर पता चला कि नहर में रुपए है. बहुत लोग लूट रहे थे. मेरा कोचिंग का लेट हो रहा था. इसलिए हम निकल गए. पवन कुमार ने बताया कि कुछ लोग एक बोरा में रुपए लेकर आया और नहर में फेंक दिया. हमें लगा नकली रुपए है, लेकिन लोग जब लूटने लगे तो पता चला असली है. कुछ देर बाद हम भी आए तब तक सभी लोग रुपए लूट चूके थे.

"सूचना पर हमलोग पहुंचे हैं, लेकिन घटनास्थाल से कोई रुपए नहीं बरामद हुआ है. लगता है यह अफवाह फैलाई गई थी. यह एक अफवाह है. हलांकि इसकी जांच की जा रही है. इसके बारे में कार्रवाई की जाएगी. पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है." -रिजवान खान, थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना

Last Updated : May 7, 2023, 8:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.