मुंबई : दक्षिण मुंबई (South Mumbai) के फोर्ट इलाके (Fort Area) में शुक्रवार को एक हादसा हुआ. सुबह करीब आठ बजे एक इमारत की तीसरी मंजिल की छत का एक बड़ा हिस्सा ढह गया. इस हादसे के बाद कम से कम 35 लोगों को बचाया गया है.
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वजू कोटक मार्ग पर आशापुरा इमारत में हुए हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. बचाव कार्य अब भी जारी है. अधिकारी ने कहा कि पांच मंजिले इमारत की मरम्मत के दौरान तीसरी मंजिल की छत का बड़ा हिस्सा ढह गया, जिससे सीढ़ियों से आने-जाने का रास्ता बंद हो गया. दमकल विभाग ने कम से कम 35 लोगों को बचा लिया है.
पढ़ें : मुंबई में बेघर लोगों के लिए टीकाकरण अभियान
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (Maharashtra Housing and Area Development Authority-MHADA) ने इस पुरानी इमारत के मरम्मत का काम हाथ में लिया था. दमकल विभाग के कर्मियों के अलावा नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है. घटना पर विस्तृत जानकारी मिलना अभी बाकी है.