जम्मू : जम्मू कश्मीर में बड़े हादसे की खबर आई है. जम्मू में तीन मंजिला इमारत ढह गई है. ये घटना आज सुबह जम्मू के नरवाल यार्ड ट्रांसपोर्ट नगर इलाके के यार्ड नंबर-06 में घटी है. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. गनिमत रही कि वक्त रहते ही इमारत के भीतर रहे सभी लोग बाहर निकल आए थे. लेकिन इमारत में मौजूद स्पेयर पार्ट्स के सामान मलबे में दब गये हैं. हादसे की खबर पाकर घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंची है. मलबे को हटाने का काम जारी है.
-
J&K | A Three storey building collapsed at Narwal Yard Transport Nagar Area in Jammu. No loss of life reported so far. Further details awaited pic.twitter.com/xG30Usk9XF
— ANI (@ANI) February 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">J&K | A Three storey building collapsed at Narwal Yard Transport Nagar Area in Jammu. No loss of life reported so far. Further details awaited pic.twitter.com/xG30Usk9XF
— ANI (@ANI) February 2, 2023J&K | A Three storey building collapsed at Narwal Yard Transport Nagar Area in Jammu. No loss of life reported so far. Further details awaited pic.twitter.com/xG30Usk9XF
— ANI (@ANI) February 2, 2023
बताया जा रहा है कि बीते तीन दिन से जेडीए द्वारा नाले की खुदाई पर काम चल रहा था. बुधवार को कंपन होने और दुकानों को नुकसान होने के बारे में जेसीबी आपरेटर को भी बताया गया था. लेकिन खुदाई का काम नहीं रोका गया. इस बीच यहां तीन मंजिला इमारत धराशाही हो गया. स्थानीय लोगों ने जेडीए पर लापरवाही के आरोप लगाया है. वहीं, जेडीए ने हादसे के बाद जांच कमेटी गठित की है. कमेटी अब जांच करेगी कि इमारत के गिरने का क्या कारण है. इसके बाद रिपोर्ट जेडीए को सौंपी जाएगी, जिसके बाद जेडीए आगामी कार्रवाई आरंभ करेगा.