कैमूर: बिहार के कैमूर में चैनपुर थाना क्षेत्र के सरैया जंगल में एक भैंस ने चरने के दौरान गलती से बम खा (Buffalo Ate Bomb in Kaimur) लिया. घटना के बाद से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. सरकारी अस्पताल में किसी डाक्टर के नहीं होने की वजह से विवश होकर उसका इलाज एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है.
पढ़ें-भागलपुर में महिला की पीट-पीटकर हत्या, गोभी के खेत में भैंस चराने से किया था मना
भैंस मालिक ने दिया आवेदन: घटना में पीड़ित भैंस के मालिक ने चैनपुर थाना में एक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चैनपुर के सरैया गांव के चतुरगुन बिंद अपनी भैंस को चराने के लिए जंगल ले गए थे. उसी जंगल में माफियाओं ने जंगली जानवर को मारने के लिए कई जगह पर बम लगाए थे, वहीं जंगल पहुंची भैंस ने चरने के दौरान बम खा लिया जो उसके मुंह में जाकर फट गया.
भैंस के मुंह में ब्लास्ट: चरने के दौरान घास समझकर बम को खाने के बाद भैंस के मुंह में ब्लास्ट हुआ, जिससे उसका जबड़ा बूरी तरह टूट गया. जिसके बाद पशुपालक चतुरगुन बिंद वहां पहुंचे तो देखा कि भैंस की हालत बिगड़ गई है, उसको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पशु डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है. इस पर पशुपालक ने उचित कार्रवाई कर न्याय की मांग की है.
"मैं अपनी भैंस को चराने के लिए जंगल में गया था. भैंस वहां पर चर रही थी इसी दौरान उसके मुंह में बम चला गया. जैसे उसने बम को चबाया उसके मुंह में ब्लास्ट हुआ और उसका गलफड़ा फट गया."- चतुरगुन बिन्द, भैंस मालिक
पढ़ें-बिहार के ग्राम कचहरी में भैंस करती है इंसाफ, पढ़ें क्या है पूरा मामला