रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की गई है. सत्र के तीसरे दिन मंत्री अमरजीत भगत ने सदन में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया. इसमें पिछले वर्ष की तुलना में सकल घरेलू उत्पाद में बाजार मूल्य पर 2021-22 की तुलना में 12.60 फीसदी वृद्धि का अनुमान जताया है.वहीं छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2022-23 में एक लाख 33 हजार 898 रुपए होने का अनुमान जताया गया है. जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 10.93 फीसदी अधिक है.
राज्य में प्रति व्यक्ति आय बढ़ी : राज्य की प्रति व्यक्ति आय अब एक लाख 33 हजार सालाना हो चुकी है. वहीं जीडीपी 8% है, जो देश की GDP से 1% ज्यादा है.कृषि क्षेत्र में 5.93% वृद्धि , उद्योग क्षेत्र में 7.83% वृद्धि, सेवा क्षेत्र में 9.29% वृद्धि , प्रति व्यक्ति आय एक लाख 33000 है. पिछले साल की तुलना में 10.93% की वृद्धि हुई है.
छत्तीसगढ़ के आर्थिक सर्वेक्षण की मूल बातें
- कृषि क्षेत्र में विकास दर की बात करें तो यह 5.93 फीसदी रही.
- उद्योग क्षेत्र में विकास दर का ग्राफ 7.83 फीसदी तक बढ़ा
- सेवा क्षेत्र में यह वृद्धि 9.29 फीसदी तक दर्ज की गई है
शराब बिक्री से कितनी हुई आय: छत्तीसगढ़ में शराब बिक्री से राजस्व की प्राप्ति में इजाफा हुआ है. वित्तीय वर्ष 2022-23 के आंकड़ों पर गौर करे तो एक अप्रैल 2022 से 6 फरवरी 2023 तक छत्तीसगढ़ में 5525.99 (पांच हजार पांच सौ पच्चीस करोड़ निन्यावे लाख) रुपये की आय शराब से हुई है.
ये भी पढ़ें- विधानसभा में गूंजा छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ मान्यता का मुद्दा, खिलाड़ियों की नौकरी में आरक्षण पर भी उठे सवाल
क्या कहते हैं आंकड़ें : छत्तीसगढ़ विधानसभा में पेश किये गये आर्थिक सर्वेक्षण में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में राजस्व प्राप्ति में पिछले वर्ष की तुलना में 6.06 फ़ीसदी वृद्धि अनुमानित है . वही वर्ष 2022-23 में राजस्व प्राप्ति 89073.25 करोड़ और राजस्व व्यय 88371.61 करोड़ अनुमानित है.राजस्व घाटा 701.64 करोड़ अनुमानित है.छत्तीसगढ़ में शिशु मृत्यु दर वर्ष 2001 में प्रति एक हज़ार जीवित जन्म पर 77 थी, जो वर्ष 2022 की स्थिति में घटकर 38 हो गई है. सतत विकास लक्ष्य में वर्ष 2030 तक शिशु मृत्यु दर का लक्ष्य 15 रखा गया है.छत्तीसगढ़ में मातृ मृत्यु दर 2001-2003 के दौरान एक लाख प्रति जीवित जन्मों पर 379 थी, जो घटकर 137 हो गई है.