नई दिल्ली : देश में लोग कोरोना की तीसरी लहर से हर परेशान हैं. इस मुश्किल भरे दौड़ में लोग चाहते हैं कि देश का हेल्थ सिस्टम मजबूत हो. इसी संदर्भ में एक सर्वे में लोगों ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मंगलवार को पेश किए जाने वाले बजट (Budget 2022) में स्वास्थ्य क्षेत्र को प्राथमिकता देने की मांग की है.
कम्युनिटी नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लोकल सर्कल्स द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, लगभग आधे (47%) प्रतिक्रिया देने वालों ने केंद्रीय बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को प्राथमिकता देने की मांग की है. भारत, अमेरिका के बाद दुनिया में दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है, जहां कोरोना संक्रमण और घातक SarS-CoV-2 वायरस से सबसे अधिक मौतें हुई हैं. कोरोना सबसे पहली बार नवंबर 2019 में चीन के वुहान क्षेत्र में पाया गया था. कोरोना वायरस और इसके प्रकारों ने देश में 4,95,000 से अधिक लोगों की जान ले ली है. यही, नहीं विश्व में इसके प्रकोप से 5.67 मिलियन से अधिक लोगों की जान गयी है.
ये भी पढ़ें- Budget Session: पेगासस सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कांग्रेस ने बनाई रणनीति
बजट से लोग क्या चाहते हैं?
एक सर्वे के अनुसार, 9,500 से अधिक उत्तरदाताओं में से 47% ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र को सामाजिक मोर्चे पर सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए. स्वास्थ्य क्षेत्र के बाद शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने की बात कही है. करीब 20 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने सरकार से शिक्षा क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने की इच्छा जाहिर की. कोरोना को लेकर प्रतिबंधों और लॉकडाउन से यह बुरी तरह प्रभावित हुआ है.