नई दिल्ली : आम बजट 2022 पर चर्चा के दौरान राजद सांसद मनोज झा ने सेना में अहीर रेजीमेंट के गठन का मुद्दा उठाया. उन्होंने रोजगार के सवाल पर सरकार को सुझाव देते हुए कहा, तमाम विभागों में सालाना रोजगार कैलेंडर बनाया जाए. उन्होंने सरकार को चुनावी हार के प्रति आगाह करते हुए कहा, वोट की चोट बहुत कुछ सिखा देती है.
राजद सांसद मनोज झा ने तीखे सवाल किए और कहा, गरीब की थाली लगातार छोटी हो रही है. 'मुफ्त राशन' पर कटाक्ष करते हुए मनोज झा ने कहा, सरकार को ऐसा कहकर गरीब के आत्मसम्मान के साथ नहीं खेलना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत वेलफेयर स्टेट है.
बजट सत्र की अन्य खबरें-
- आम बजट-2022 : राज्य सभा में चर्चा, भाजपा सांसद ने कहा- नौकरियां मिलेंगी, विपक्षी सांसदों ने आर्थिक नीतियों पर उठाए सवाल
- राज्य सभा में पीएम मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव, टीआरएस सांसदों ने दिया नोटिस
रोजगार के मुद्दे पर युवाओं के आक्रोश की ओर सरकार का ध्यान खींचते हुए मनोज झा ने कहा, क्या सरकार ने तय कर लिया है सब लोग रोजगार विहीन रहेंगे ? उन्होंने आरआरबी एनटीपीसी रिक्रूटमेंट में कथित अनियमितता का जिक्र कर कहा कि सरकार को नहीं भूलना चाहिए कि रेलवे में नियुक्ति की आशा लिए छात्र सड़कों पर हैं.