श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में मजदूर की हत्या के बाद पुलिस ने सोमवार को एक ईंट भट्ठे के मालिक को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मगरेपोरा चदूरा में ईंट भट्ठा चलाने वाले मुहम्मद यूसुफ मीर को सरकारी आदेशों का पालन नहीं करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दो जून को आतंकवादियों ने बिहार के एक गैर-स्थानीय मजदूर दिलखुश कुमार को मगरेपोरा गांव में एक ईंट भट्टे पर जान से मार दिया.
पुलिस ने सभी ईंट भट्ठा मालिकों और प्रबंधकों को सरकार/प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की सलाह दी है ताकि अपनी-अपनी इकाइयों में काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. पुलिस ने कहा कि पालन न करने या लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चदूरा इलाके के मगरेपोरा में दो जून को आतंकवादियों ने दो प्रवासी मजदूरों पर हमला किया था. ये दोनों मजदूर ईंट भट्ठे में काम करते थे. दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल थे. दोनों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. वहीं, दोनों में से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है. उसी दिन दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने राजस्थान के रहने वाले एक बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के आरेह इलाके में सुबह कुलगाम की शाखा इलाकाही देहाती बैंक के बैंक मैनेजर विजय कुमार पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी. गंभीर हालत में उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, जिला अस्पताल कुलगाम के एक डॉक्टर ने बताया कि विजय कुमार को अस्पताल में मृत लाया गया था. आतंकियों की गोली का निशाना बने विजय कुमार राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले थे. उनकी हाल ही में शादी हुई थी.
पढ़ें : बडगाम में दो प्रवासी मजदूरों पर आतंकी हमला, एक की मौत
जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग : कुलगाम में आतंकियों ने की बैंक मैनेजर की हत्या
एक हफ्ते में आम नागरिकों पर हमले का ये दूसरा मामला है. इससे पहले 31 मई 2022 को कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में स्कूल परिसर में घुसकर आतंकियों ने शिक्षिका 36 वर्षीय रजनी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह सांबा जिले की रहने वाली थीं, लेकिन कुलगाम के एक सरकारी स्कूल में तैनात थीं.