ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : सरहद पर फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF जवानों ने की फायरिंग - जम्मू कश्मीर न्यूज़

जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) पर एक बार फिर ड्रोन देखा गया. बीएसएफ के जवानों ने उस पर फायरिंग कर खदेड़ दिया.

SF troops spotted a drone
सरहद पर फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन
author img

By

Published : May 14, 2022, 8:11 AM IST

Updated : May 14, 2022, 11:17 AM IST

जम्मू: सरहद पर फिर पाकिस्तानी साजिश नाकाम हुई है. शनिवार सुबह पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधि होने पर सतर्क बीएसएफ जवानों ने उस पर फायरिंग कर खदेड़ दिया. बीएसएफ ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है. घटना अरनिया सेक्टर की है. पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है कि ड्रोन से हथियार या नशे की खेप तो नहीं गिराई गई है.

  • Jammu & Kashmir | BSF troops spotted a drone at around 4:45 am near International Border in Arnia Sector of RS Pura, 7 to 8 rounds of bullets were fired and drone went back to Pakistan side: Border Security Force

    — ANI (@ANI) May 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीएसएफ के उप महानिरीक्षक (जम्मू फ्रंटियर) एसपी संधू ने कहा, 'शनिवार तड़के अलर्ट बीएसएफ जवानों ने आसमान में चमकती रोशनी देखी और अरनिया इलाके में तत्काल उसकी दिशा में गोलियां चलाईं, जिससे पाकिस्तानी ड्रोन को वापस लौटना पड़ा. इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.'

अधिकारियों के मुताबिक, बीएसएफ जवानों ने तड़के करीब 4.45 बजे पाकिस्तानी ड्रोन को देखा और उसे नीचे लाने के लिए करीब आठ गोलियां चलाईं. हालांकि, ड्रोन हवा में कुछ मिनटों तक मंडराने के बाद वापस चलाया गया. आरएस पुरा सेक्टर के तहत आने वाले इलाके में सघन तलाशी अभियान चल रहा है. अरनिया में यह सात दिनों के भीतर इस तरह की दूसरी घटना है. सात मई को भी बीएसएफ ने इसी इलाके में एक पाकस्तानी ड्रोन पर गोलियां चलाई थीं.

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंकी संगठन ड्रोन के जरिए बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भेजने की कोशिश करते हैं. हालांकि, भारतीय सेना के मुस्तैद जवानों की वजह से उन्हें वापस पाकिस्तान में लौट जाना पड़ता है. हाल के दिनों में ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं. ज्ञात हो कि सीमा के पास एक सुरंग और उसमें ऑक्सीजन पाइप भी मिला था. इस वजह से सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी है.

बीते दिनों सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब से जुड़ी सरहद पर पाकिस्तान की ओर से आ रहे एक ड्रोन को मार गिराया था. ड्रोन पंजाब के अमृतसर में हेरोइन ले जा रहा था. ड्रोन पर लगभग साढ़े दस किलो हेरोइन इस पार भेजने की नापाक कोशिश की गई थी.

पढ़ें- BSF ने पंजाब सीमा पर हेरोइन लदा ड्रोन मार गिराया

पढ़ें- पाकिस्तान के मंसूबों पर BSF ने फेरा पानी, फाइरिंग कर ड्रोन को मार गिराया

पढ़ें- पाक की नापाक साजिश! इंटरनेशनल बॉर्डर पर दिखा ड्रोन, BSF ने फायरिंग कर खदेड़ा

जम्मू: सरहद पर फिर पाकिस्तानी साजिश नाकाम हुई है. शनिवार सुबह पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधि होने पर सतर्क बीएसएफ जवानों ने उस पर फायरिंग कर खदेड़ दिया. बीएसएफ ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है. घटना अरनिया सेक्टर की है. पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है कि ड्रोन से हथियार या नशे की खेप तो नहीं गिराई गई है.

  • Jammu & Kashmir | BSF troops spotted a drone at around 4:45 am near International Border in Arnia Sector of RS Pura, 7 to 8 rounds of bullets were fired and drone went back to Pakistan side: Border Security Force

    — ANI (@ANI) May 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीएसएफ के उप महानिरीक्षक (जम्मू फ्रंटियर) एसपी संधू ने कहा, 'शनिवार तड़के अलर्ट बीएसएफ जवानों ने आसमान में चमकती रोशनी देखी और अरनिया इलाके में तत्काल उसकी दिशा में गोलियां चलाईं, जिससे पाकिस्तानी ड्रोन को वापस लौटना पड़ा. इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.'

अधिकारियों के मुताबिक, बीएसएफ जवानों ने तड़के करीब 4.45 बजे पाकिस्तानी ड्रोन को देखा और उसे नीचे लाने के लिए करीब आठ गोलियां चलाईं. हालांकि, ड्रोन हवा में कुछ मिनटों तक मंडराने के बाद वापस चलाया गया. आरएस पुरा सेक्टर के तहत आने वाले इलाके में सघन तलाशी अभियान चल रहा है. अरनिया में यह सात दिनों के भीतर इस तरह की दूसरी घटना है. सात मई को भी बीएसएफ ने इसी इलाके में एक पाकस्तानी ड्रोन पर गोलियां चलाई थीं.

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंकी संगठन ड्रोन के जरिए बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भेजने की कोशिश करते हैं. हालांकि, भारतीय सेना के मुस्तैद जवानों की वजह से उन्हें वापस पाकिस्तान में लौट जाना पड़ता है. हाल के दिनों में ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं. ज्ञात हो कि सीमा के पास एक सुरंग और उसमें ऑक्सीजन पाइप भी मिला था. इस वजह से सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी है.

बीते दिनों सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब से जुड़ी सरहद पर पाकिस्तान की ओर से आ रहे एक ड्रोन को मार गिराया था. ड्रोन पंजाब के अमृतसर में हेरोइन ले जा रहा था. ड्रोन पर लगभग साढ़े दस किलो हेरोइन इस पार भेजने की नापाक कोशिश की गई थी.

पढ़ें- BSF ने पंजाब सीमा पर हेरोइन लदा ड्रोन मार गिराया

पढ़ें- पाकिस्तान के मंसूबों पर BSF ने फेरा पानी, फाइरिंग कर ड्रोन को मार गिराया

पढ़ें- पाक की नापाक साजिश! इंटरनेशनल बॉर्डर पर दिखा ड्रोन, BSF ने फायरिंग कर खदेड़ा

Last Updated : May 14, 2022, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.