फिरोजपुर : सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पाकिस्तान की नापाक साजिश को एक बार फिर नाकाम कर दिया है. बीएसएफ जवानों ने पंजाब के फिरोजपुर की भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारतीय क्षेत्र में घुसे एक ड्रोन को मार गिराया है. बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है. बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि आठ नवंबर की रात करीब 11.25 बजे बीएसएफ के जवानों ने फिरोजपुर सेक्टर के गंडू गांव में भारत पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से आते एक ड्रोन की आवाज सुनी.
उन्होंने बताया कि घुसपैठ को विफल करने के प्रयास में बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसके बाद पूरे इलाके में तलाशी ली गई, जहां गोलीबारी में नीचे गिरे हेक्सा-कॉप्टर (ड्रोन) को बरामद किया गया. इस पूरी कार्यवाही को बीएसएफ की 136 सीमांत बटालियन ने अंजाम दिया. घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. ताकि ड्रोन से लाए गए किसी भी संदिग्ध सामग्री को बरामद किया जा सके.
-
Border Security Force shot down a Hexa-Copter drone entering from Pakistan into Indian territory yesterday in Gandhu Kilcha village, Ferozepur district, Punjab. Area was cordoned off; police along with concerned agencies informed. Thorough search of the area underway: BSF pic.twitter.com/JcgHpJ8kgn
— ANI (@ANI) November 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Border Security Force shot down a Hexa-Copter drone entering from Pakistan into Indian territory yesterday in Gandhu Kilcha village, Ferozepur district, Punjab. Area was cordoned off; police along with concerned agencies informed. Thorough search of the area underway: BSF pic.twitter.com/JcgHpJ8kgn
— ANI (@ANI) November 9, 2022Border Security Force shot down a Hexa-Copter drone entering from Pakistan into Indian territory yesterday in Gandhu Kilcha village, Ferozepur district, Punjab. Area was cordoned off; police along with concerned agencies informed. Thorough search of the area underway: BSF pic.twitter.com/JcgHpJ8kgn
— ANI (@ANI) November 9, 2022
बीएसएफ फिरोजपुर, डीआईजी अशोक कुमार ने बताया कि फिरोजपुर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीती रात करीब साढ़े दस बजे अलर्ट सैनिकों ने ड्रोन की आवाज सुनी. हमने ड्रोन की ओर फायरिंग की और तलाशी अभियान शुरू किया गया. सुबह ड्रोन बरामद किया गया. क्षेत्र में आगे की तलाशी चल रही है. गौरतलब है कि पिछले महीने 14 अक्टूबर को गुरदासपुर सेक्टर, 16 और 18 अक्टूबर को अमृतसर सेक्टर में भी इसी तरह बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था.
(आईएएनएस)