श्रीगंगानगर. सरहदी जिले श्रीगंगानगर में एक बार फिर से पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकत देखने को मिली है. बीती रात पाकिस्तान की तरफ से आए एक ड्रोन को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया. इस ड्रोन के साथ आई 2 किलो 200 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. इस घटना के बाद में बीएसएफ और पुलिस द्वारा संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया है.
बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार घटना श्री करनपुर इलाके के गांव 11f की है. जहां बीती रात बीएसएफ के जवानों को पाकिस्तान की तरफ से आ रहे ड्रोन की आवाज सुनाई दी. ऐसे में बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग कर दी. जिससे ड्रोन क्षतिग्रस्त हो गया और नीचे गिर गया. इस ड्रोन के साथ मादक पदार्थ हेरोइन भी जब्त किया गया है. इसकी मात्रा 2 किलो 200 ग्राम बताई जा रही है. जब्त की गई हेरोइन की कीमत 12 करोड़ रुपए के आसपास है.
पढ़ें: BSF Seized Heroin: भारत-पाक सीमा के पास बीएसएफ की कार्रवाई, 5 किलो हेरोइन जब्त
इस घटना के बाद बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से इलाके में नाकाबंदी की है और सर्च अभियान चलाया है. ताकि इलाके में मादक पदार्थों की डिलीवरी लेने आए संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि का पता चल सके. इसके साथ-साथ यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि पाकिस्तानी तस्कर हेरोइन के और पैकेट फेंकने में कामयाब हुए हैं या नहीं. उधर बीएसएफ ने ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया है और इसकी जांच के लिए इसे जोधपुर भेजा जाएगा.